Telegram Web Link
मैं कभी नहीं हारता। या तो मैं जीतता हूँ या मैं सीखता हूं।
दोस्त ही जीवन का असली धन है
तो मेरे सभी सोने के सिक्कों को
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
पाना कठिन नहीं है, कठिन है, संभाल कर रखना। जैसे - चाहना कठिन नहीं है, कठिन है, चाहते रहना..।
खानदानी लोग तो पानी का कर्ज भी चुकातें हैं और स्वार्थी लोग खून का हिसाब भी भूल जाते हैं।
अकेले हो तो... विचारों पर काबू रखो और सबके साथ हो... तो जुबान पर काबू रखो...!
" तकलीफ खुद कम हो गई जब अपनों से उम्मीद कम हो गई..!
1
दिए घर रोशन करते है,
सही इंसान जिंदगी ....
1
कभी कभी कुछ रिश्तो से ।। बाहर आ जाना ही अच्छा होता है। Ego के लिए नहीं... Self respect के लिए !!
🔥1
जिसने अपना बुरा वक्त अकेले काटा हो, उसे जिंदगी मे किसी के आने या चले जाने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है..!"
अच्छा इंसान बनने के लिये उतना ही प्रयास कीजिये जितना खुबसूरत दिखने के लिये करते हैं..!
साथी ऐसा चुनो जो प्रेरणा दे, नाकि चिंता, तनाव और दबाव दे।
स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की नियत हो तो इंसान बहुत कुछ कर सकता है..!
देहरी पर दीप एक जलता रहे,
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे ।।

ll शुभ दीपावलीll
🪔🪔🪔🪔🪔
ये कैसा ख्वाब है आँखों का हिस्सा क्यों नहीं होता
दिये हम भी जलाते है उजाला क्यूं नहीं होता

मुझे सबसे अलग रखना ही उसका शौक था वरना
वो दुनिया भर का हो सकता था मेरा क्यूं नहीं होता
एक विचार लो उस पर सोचो और उसी में डूब जाओ सफलता मिलेगी..!
ज्ञान के भूखे रहो पागल बने रहो..!
जो आपको समझे उन्हें ही समझे
1
राधे राधे
खुशी के लिये बहुत कुछ इकट्ठा करना पडता है ऐसा हम समझते हैं, किन्तु हकीकत में खुशी के लिए बहुत कुछ छोड़ना पड़ता है, ऐसा अनुभव कहता है..!"
2025/10/22 22:42:25
Back to Top
HTML Embed Code: