Telegram Web Link
अपना वो होता है जिसके साथ बाते खुलकर की जा सकें, ना कि... सभलकर
Live in the Present
मैं हर रात सारी "ख्वाहिशों" को,, खुद से पहले "सुला" देता हूं.! हैरत यह कि "हर सुबह" ये,, मुझसे पहले "जाग" जाती हैं.!
स्वाभिमान के लिए यदि ताज भीं ठुकराना पड़े तों ठुकरा देना ।
कम चीजों के साथ जीवन जीना, सबसे बड़ी दौलत है।
1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
लफ्ज़ों का इस्तेमाल हिफाजत से करिए ये परवरिश का बेहतरीन सबूत होते हैं।

जहाँ मौन गहराए, वहाँ शिवाय बस जाए। 🙌
सत्य कभी हारता नहीं बस परखा जाता हैं।
ज़िन्दगी में एक व्यक्ति ऐसा जरूर होता है, जो वास्तव में हमारी देखभाल करता है।
ज़िंदगी छोटी नहीं होती, हम जीना ही देर से शुरू करते हैं जब तक रास्ते समझ में आते हैं, तब तक लौटने का वक्त हो जाता है।
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
भगवान का ही दिया सुख और दुख है..
जो मिले उसमें खुश रहने की कल्पना करें..!!

हर हर गंगे 🙌
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
दुनिया में कोई किसी का दोस्त नहीं होता..
पूरे दिन का जीया हुआ शाम को जिसके आगे दोहरा सकें, एक इंसान तो ऐसा सबके पास होना चाहिए ।।
बस मन साफ रखना वक्त और दिन सबके बदलते हैं..!
पद न मिले तो कर्ण बनते है
👍2
युवा वही होता है, जिसके हाथों में शक्ति, पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।
मैं कभी नहीं हारता। या तो मैं जीतता हूँ या मैं सीखता हूं।
दोस्त ही जीवन का असली धन है
तो मेरे सभी सोने के सिक्कों को
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
पाना कठिन नहीं है, कठिन है, संभाल कर रखना। जैसे - चाहना कठिन नहीं है, कठिन है, चाहते रहना..।
खानदानी लोग तो पानी का कर्ज भी चुकातें हैं और स्वार्थी लोग खून का हिसाब भी भूल जाते हैं।
अकेले हो तो... विचारों पर काबू रखो और सबके साथ हो... तो जुबान पर काबू रखो...!
2025/10/28 11:28:02
Back to Top
HTML Embed Code: