उसका इश्क़ मेरी ज़िन्दगी को धार देता है,
कभी धीमा जो पड़ता हूँ मुझे रफ्तार देता है,
रब है या फरिश्ता है या क़लन्दर उसे समझूं,
मेरी ज़िन्दगी की नाव को पतवार देता है।
#GoodMorning❤️
कभी धीमा जो पड़ता हूँ मुझे रफ्तार देता है,
रब है या फरिश्ता है या क़लन्दर उसे समझूं,
मेरी ज़िन्दगी की नाव को पतवार देता है।
#GoodMorning❤️
❤67👍24😍9👌5🔥4
एक वक़्त में हज़ार ख़याल आते हैं,
हर ख़याल में बस एक तुम आती हो।
तुम आती हो हर कल्पना,हर इबादत में..
हर ग़िला,हर अफ़सोस में भी तुम आती हो।
तुम नहीं आओगी,ये जताने तुम आती हो,
तुम जा चुकी हो,ये बताने भी तुम आती हो।
एक मन में हज़ार सवाल आते हैं,
हर सवाल में बस एक तुम आती हो।
हर ख़याल में बस एक तुम आती हो।
तुम आती हो हर कल्पना,हर इबादत में..
हर ग़िला,हर अफ़सोस में भी तुम आती हो।
तुम नहीं आओगी,ये जताने तुम आती हो,
तुम जा चुकी हो,ये बताने भी तुम आती हो।
एक मन में हज़ार सवाल आते हैं,
हर सवाल में बस एक तुम आती हो।
👍84🔥20💔15❤12👌10😍9😢7🎉7
सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते हैं पर प्यार वही है,
जानते हैं हम मिल नही पा रहे हैं आप से
मगर इन आंखों में मोहब्बत का इंतजार वही है.!
दूर रहते हैं पर प्यार वही है,
जानते हैं हम मिल नही पा रहे हैं आप से
मगर इन आंखों में मोहब्बत का इंतजार वही है.!
🥰112❤85👍36👌15🤩8😢7
She said
मैं इश्क और तू शायर चलो दो घड़ी
मिलकर बैठते हैं,
तारीफ़ वाले शेर तुम्हारे मुझपे
वाज़िब क्यू बैठते हैं ।
इतनी मीठी बातें तुमको
कोन सिखाता हैं,
तुमसे गुफ्तगू करनी हैं आओ दरिया
किनारे बैठते हैं ||
मैं इश्क और तू शायर चलो दो घड़ी
मिलकर बैठते हैं,
तारीफ़ वाले शेर तुम्हारे मुझपे
वाज़िब क्यू बैठते हैं ।
इतनी मीठी बातें तुमको
कोन सिखाता हैं,
तुमसे गुफ्तगू करनी हैं आओ दरिया
किनारे बैठते हैं ||
👍58❤30🥰8👌6🔥4
कम शब्दों में ज़िंदगी को लिखना आता है हमें,
अपनी कविताओं में तुमको समेटना आता है हमें ,
माना कि ख़ुद की उलझनों में उलझे हुए हो तुम ,
कह दो एक बार सब कुछ, सुलझाना आता है हमें ,
हर रोज़ बदलते हो जाने कितने नये नये रंगों में ,
अपनी मोहब्बत के रंग में तुम्हें रंगना आता है हमें ,
खो जाते हो कभी कभी दुनिया की इस भीड़ में ,
जानते हो तुम, हाथ थाम कर चलना आता है हमें ,
चलते चलते जो किसी मोड़ पर थक जाओ तुम,
बाँहों में अपनी भर, गले से लगाना आता है हमें ।
अपनी कविताओं में तुमको समेटना आता है हमें ,
माना कि ख़ुद की उलझनों में उलझे हुए हो तुम ,
कह दो एक बार सब कुछ, सुलझाना आता है हमें ,
हर रोज़ बदलते हो जाने कितने नये नये रंगों में ,
अपनी मोहब्बत के रंग में तुम्हें रंगना आता है हमें ,
खो जाते हो कभी कभी दुनिया की इस भीड़ में ,
जानते हो तुम, हाथ थाम कर चलना आता है हमें ,
चलते चलते जो किसी मोड़ पर थक जाओ तुम,
बाँहों में अपनी भर, गले से लगाना आता है हमें ।
🥰59👍35❤25🔥7👏3😍3👌2
बसी है दुनिया मेरी बस तुम्हारी एक चाहत में।
तुम्हीं शामिल हो मेरी ज़िन्दगी की हर नजाकत में।
खुदा से सिर्फ़ माँगी हैं तुम्हारे वास्ते खुशियाँ-
उठेंगी मेरी नज़रें बस तुम्हारी ही इबादत में।
#GoodMorning❤️
तुम्हीं शामिल हो मेरी ज़िन्दगी की हर नजाकत में।
खुदा से सिर्फ़ माँगी हैं तुम्हारे वास्ते खुशियाँ-
उठेंगी मेरी नज़रें बस तुम्हारी ही इबादत में।
#GoodMorning❤️
❤55👍22🥰8😍4👏3🔥2
जो इश्क की नज्में लिखता नहीं,
वो इश्क की बातें क्या जानें,
जो अब तक किसी से बिछुड़ा नहीं,
वो तन्हा रातें क्या जानें ।
#GoodMorning❤️
वो इश्क की बातें क्या जानें,
जो अब तक किसी से बिछुड़ा नहीं,
वो तन्हा रातें क्या जानें ।
#GoodMorning❤️
👍64❤33🔥12🥰10❤🔥9
औरों को मयस्सर हो पूरे के पूरे तुम,
मेरे हिस्से में फ़क़त तुम्हारे बहाने आए ।
मेरे हिस्से में फ़क़त तुम्हारे बहाने आए ।
🔥44❤30👍21💔21👏6👌5😢2
बोलने पर लगा दी पाबंदी,
उसने लिखना सिखा दिया मुझे....✍️✍️
उसने लिखना सिखा दिया मुझे....✍️✍️
❤57👍22😍19🔥12❤🔥10👌5🎉2
मैं तो हर दिल से निकली दुआओं में हूं,
मुझको महसूस कर मैं फिजाओं में हूं,
जिस्म मरता है पर मैं तो एहसास हूं,
मैं हजारों दिलों की सदाओं में हूं,
रूह से टूट कर प्यार करते हैं जो,
प्रेम को तरसती उन निगाहों में हूं,
मैं तो कदमों की कुचली हुई धूल हूं,
दर बदर मै भटकती हवाओं में हूं।
मुझको महसूस कर मैं फिजाओं में हूं,
जिस्म मरता है पर मैं तो एहसास हूं,
मैं हजारों दिलों की सदाओं में हूं,
रूह से टूट कर प्यार करते हैं जो,
प्रेम को तरसती उन निगाहों में हूं,
मैं तो कदमों की कुचली हुई धूल हूं,
दर बदर मै भटकती हवाओं में हूं।
❤51👍27🥰14👏6😍6🔥1
मैं बनना चाहता हूं तुम्हारा वो सुकून ,
जो तुम्हें मेरे अलावा कहीं और ना मिले ।।
जो तुम्हें मेरे अलावा कहीं और ना मिले ।।
❤89🔥19👍15🥰12
तरीके और भी हैं इस तरह परखा नही जाता,
चरागों को हवा के सामने रक्खा नही जाता...
मोहब्बत फैसला करती है पहले चंद लम्हों में,
जहां पर इश्क़ होता है वहां सोचा नही जाता..!!
चरागों को हवा के सामने रक्खा नही जाता...
मोहब्बत फैसला करती है पहले चंद लम्हों में,
जहां पर इश्क़ होता है वहां सोचा नही जाता..!!
🥰57❤37👍31👌10🔥7👏3😍3
सुरूर तेरी आँखों का जो दिल से नहीं जाता,
मैं हूँ तेरा होकर भी तुझसे कह नहीं पाता..
इज़हार-ए-मोहब्बत की चाह में मशगूल बैठे हैं,
तुझे पाने की ख्वाहिश में सब कुछ भूल बैठे हैं...❤️
मैं हूँ तेरा होकर भी तुझसे कह नहीं पाता..
इज़हार-ए-मोहब्बत की चाह में मशगूल बैठे हैं,
तुझे पाने की ख्वाहिश में सब कुछ भूल बैठे हैं...❤️
❤53👍19😍12🥰8❤🔥5🔥5
हर दिन तुमसे प्यार जताना चाहता हूँ,
तुम्हारी अहमियत हर रोज बताना चाहता हूं,
लकीरों को तेरी लकीरों से मिलाना चाहता हूं,
इस प्यार को हर उम्र में निभाना चाहता हूं!
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️
तुम्हारी अहमियत हर रोज बताना चाहता हूं,
लकीरों को तेरी लकीरों से मिलाना चाहता हूं,
इस प्यार को हर उम्र में निभाना चाहता हूं!
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️
❤59👍24🥰13😍8👌4🔥1
तेरी आँखों में पढ़ कर ,मैं अपने शेर लिख लेता हूँ,
इन्हीं में कैद है मेरे सभी अल्फाजों के पन्ने..!
इन्हीं में कैद है मेरे सभी अल्फाजों के पन्ने..!
❤36👍16😍9🔥5🎉4
कैसे चाहूँ तुझें बता मुझको,
इक लम्हा तो आजमा मुझको,
तेरी उल्फ़त मेरे नसीब में हो,
इतना अपने करीब ला मुझको,
तुझको पाना हैं पा के खोना नहीं,
अपनी तकदीर तू बना मुझकों।।।।
इक लम्हा तो आजमा मुझको,
तेरी उल्फ़त मेरे नसीब में हो,
इतना अपने करीब ला मुझको,
तुझको पाना हैं पा के खोना नहीं,
अपनी तकदीर तू बना मुझकों।।।।
🥰47👍23❤14👌7😍2🎉1
सुनो,इक इजाज़त दोगी क्या ?
हाँथ बढ़ाऊँ,थाम लोगी क्या ?
समझौते और झगड़ों से भरे रास्ते
थोड़ा मैं,थोड़ा तुम,बांट लोगी क्या ?
दिन की कड़कती धूप सह लूँगा
अंधेरी रात, तुम काट लोगी क्या ?
दर्द, ख़िलाफ़त,बिछड़न भरा सफ़र
साया जो मैं बनु, साथ दोगी क्या ?
हाँथ बढ़ाऊँ,थाम लोगी क्या ?
समझौते और झगड़ों से भरे रास्ते
थोड़ा मैं,थोड़ा तुम,बांट लोगी क्या ?
दिन की कड़कती धूप सह लूँगा
अंधेरी रात, तुम काट लोगी क्या ?
दर्द, ख़िलाफ़त,बिछड़न भरा सफ़र
साया जो मैं बनु, साथ दोगी क्या ?
❤86👍29🥰14😍5👌3🔥1🤩1
हाथ थामने से साथ चलने का सफर,
ढ़ेरों यादों और वादों का बन गया,
तुमसे मिली किस्मत इस कदर कि,
बुरा ख़्वाब भी हसीं रातों का बन गया,
वादों से मन का विश्वास बढ़ता गया,
उम्मीदों का रास्ता जैसे बनता गया,
बेरंग जिंदगी से बेरूखी का रंग उतर,
प्यार का खूबसूरत रंग चढ़ता गया,
जन्मों के साथ को सात फेरों में बांध,
ये प्यार जैसे जज़्बातों का बन गया,
हाथ थामने से साथ चलने का सफर,
ढ़ेरों यादों और वादों का बन गया !
ढ़ेरों यादों और वादों का बन गया,
तुमसे मिली किस्मत इस कदर कि,
बुरा ख़्वाब भी हसीं रातों का बन गया,
वादों से मन का विश्वास बढ़ता गया,
उम्मीदों का रास्ता जैसे बनता गया,
बेरंग जिंदगी से बेरूखी का रंग उतर,
प्यार का खूबसूरत रंग चढ़ता गया,
जन्मों के साथ को सात फेरों में बांध,
ये प्यार जैसे जज़्बातों का बन गया,
हाथ थामने से साथ चलने का सफर,
ढ़ेरों यादों और वादों का बन गया !
👍50❤22😍12🥰2