सुनो,इक इजाज़त दोगी क्या ?
हाँथ बढ़ाऊँ,थाम लोगी क्या ?
समझौते और झगड़ों से भरे रास्ते
थोड़ा मैं,थोड़ा तुम,बांट लोगी क्या ?
दिन की कड़कती धूप सह लूँगा
अंधेरी रात, तुम काट लोगी क्या ?
दर्द, ख़िलाफ़त,बिछड़न भरा सफ़र
साया जो मैं बनु, साथ दोगी क्या ?
हाँथ बढ़ाऊँ,थाम लोगी क्या ?
समझौते और झगड़ों से भरे रास्ते
थोड़ा मैं,थोड़ा तुम,बांट लोगी क्या ?
दिन की कड़कती धूप सह लूँगा
अंधेरी रात, तुम काट लोगी क्या ?
दर्द, ख़िलाफ़त,बिछड़न भरा सफ़र
साया जो मैं बनु, साथ दोगी क्या ?
❤86👍29🥰14😍5👌3🔥1🤩1
हाथ थामने से साथ चलने का सफर,
ढ़ेरों यादों और वादों का बन गया,
तुमसे मिली किस्मत इस कदर कि,
बुरा ख़्वाब भी हसीं रातों का बन गया,
वादों से मन का विश्वास बढ़ता गया,
उम्मीदों का रास्ता जैसे बनता गया,
बेरंग जिंदगी से बेरूखी का रंग उतर,
प्यार का खूबसूरत रंग चढ़ता गया,
जन्मों के साथ को सात फेरों में बांध,
ये प्यार जैसे जज़्बातों का बन गया,
हाथ थामने से साथ चलने का सफर,
ढ़ेरों यादों और वादों का बन गया !
ढ़ेरों यादों और वादों का बन गया,
तुमसे मिली किस्मत इस कदर कि,
बुरा ख़्वाब भी हसीं रातों का बन गया,
वादों से मन का विश्वास बढ़ता गया,
उम्मीदों का रास्ता जैसे बनता गया,
बेरंग जिंदगी से बेरूखी का रंग उतर,
प्यार का खूबसूरत रंग चढ़ता गया,
जन्मों के साथ को सात फेरों में बांध,
ये प्यार जैसे जज़्बातों का बन गया,
हाथ थामने से साथ चलने का सफर,
ढ़ेरों यादों और वादों का बन गया !
👍50❤22😍12🥰2
गुलों को छूने की ख़ातिर नज़ाकत शर्त है पहली,
किसी के दिल में रहने को शराफ़त शर्त है पहली,
किया है इश्क़ तो मानो ख़ुदा उस को करो सज्दा,
मुहब्बत में मुहब्बत की इबादत शर्त है पहली,
रहोगे साथ हर दम तुम जताओ चूम कर माथा,
मुहब्बत में मुहब्बत की हिफ़ाज़त शर्त है पहली।
#KissDay
किसी के दिल में रहने को शराफ़त शर्त है पहली,
किया है इश्क़ तो मानो ख़ुदा उस को करो सज्दा,
मुहब्बत में मुहब्बत की इबादत शर्त है पहली,
रहोगे साथ हर दम तुम जताओ चूम कर माथा,
मुहब्बत में मुहब्बत की हिफ़ाज़त शर्त है पहली।
#KissDay
❤45👍16🥰10😍2
मिलकर बिछड़ना दस्तूर है जिंदगी का,
यही एक किस्सा मशहूर है जिंदगी का,
बीते हुए पल लौटकर नहीं आते..
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का।
यही एक किस्सा मशहूर है जिंदगी का,
बीते हुए पल लौटकर नहीं आते..
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का।
👍88❤35😢23💔15❤🔥14👌8
मैं कुछ ज्यादा ना कहूंगा तुम समझ लेना,
मैं खत आधा ही लिखूंगा तुम समझ लेना,
की बाद तेरे मैं कैसा हूँ तुम अगर पूछो,
मैं हाल अच्छा ही कहूंगा तुम समझ लेना,
है प्यार का दिन और तुझे गुलाब मिलेंगे,
ये देख कर जब मैं जलूँगा तुम समझ लेना,
सब यार उस महफ़िल में रहेंगे 'तू' वाले और,
मैं जब तुमको 'तुम' कहूंगा तुम समझ लेना,
की नज़्म मेरी पढ़ने में जो होती है मुश्किल,
ये सादगी से मैं लिखूंगा तुम समझ लेना,
एक पीर ने दुआ दी की हर दुआ कुबूल हो,
अब क्या दुआ मैं करूँगा तुम समझ लेना,
की दिल मेरा मुझे धीमे से ये कहता है,
मैं देख कर जिससे थमूँगा तुम समझ लेना,
की तंग करते हैं कैसे कैसे ख़याल तेरे,
अब इससे ज्यादा न कहूंगा तुम समझ लेना,
बात अधूरी ही मुझको क्यों पूरी लगती है,
मैं इश्क़ अधूरा जो करूँगा तुम समझ लेना।
मैं खत आधा ही लिखूंगा तुम समझ लेना,
की बाद तेरे मैं कैसा हूँ तुम अगर पूछो,
मैं हाल अच्छा ही कहूंगा तुम समझ लेना,
है प्यार का दिन और तुझे गुलाब मिलेंगे,
ये देख कर जब मैं जलूँगा तुम समझ लेना,
सब यार उस महफ़िल में रहेंगे 'तू' वाले और,
मैं जब तुमको 'तुम' कहूंगा तुम समझ लेना,
की नज़्म मेरी पढ़ने में जो होती है मुश्किल,
ये सादगी से मैं लिखूंगा तुम समझ लेना,
एक पीर ने दुआ दी की हर दुआ कुबूल हो,
अब क्या दुआ मैं करूँगा तुम समझ लेना,
की दिल मेरा मुझे धीमे से ये कहता है,
मैं देख कर जिससे थमूँगा तुम समझ लेना,
की तंग करते हैं कैसे कैसे ख़याल तेरे,
अब इससे ज्यादा न कहूंगा तुम समझ लेना,
बात अधूरी ही मुझको क्यों पूरी लगती है,
मैं इश्क़ अधूरा जो करूँगा तुम समझ लेना।
❤87👍58👌7😍7🔥6🥰5😢1
मेरी आँखे पढ़ लेते हो तुम,
मेरी बस इतनी सी आफ़त है..
वरना तुम्हें कभी इल्म ना होता,
की कब मुझे शिकायत है,
वरना तुम्हें कभी खबर ना होती,
की मेरी क्या चाहत है,
वरना तुम्हें कभी एहसास ना होता,
की तुम्हें खुश देखना मेरी इबादत है,
और तुम्हें कभी मालूम ना होता,
की हाँ मुझे मोहब्बत है,
पर मेरी आँखें पढ़ लेते हो तुम…
मेरी बस इतनी सी आफ़त है..
वरना तुम्हें कभी इल्म ना होता,
की कब मुझे शिकायत है,
वरना तुम्हें कभी खबर ना होती,
की मेरी क्या चाहत है,
वरना तुम्हें कभी एहसास ना होता,
की तुम्हें खुश देखना मेरी इबादत है,
और तुम्हें कभी मालूम ना होता,
की हाँ मुझे मोहब्बत है,
पर मेरी आँखें पढ़ लेते हो तुम…
🥰47❤34👍21👌8🔥3
तुमने तो वो देख लिया चलो अब तुम्हें ये दिखाता हूँ,
मोहब्बत तुमने देखी है अब मोहब्बत मैं दिखाता हूँ,
तेरी ख़ूबसूरती का तुझको बस एक अंदाज़ा ही होगा,
तुझे ख़ुद में बसा कर तुझको नज़ारा मैं दिखाता हूँ,
मेरे ख्वाबों में तू आए ये बहुत ही आम बात होगी,
की तेरे ख्वाबों में मैं आऊँ ये करके मैं दिखाता हूँ,
तुम हो मैं हूँ फलाने लोग हैं,ये तेरी कैसी दुनिया है,
मेरी दुनिया में तुम आना,तुम ही तुम हो यहाँ…ये दिखता हूँ ।❤️
मोहब्बत तुमने देखी है अब मोहब्बत मैं दिखाता हूँ,
तेरी ख़ूबसूरती का तुझको बस एक अंदाज़ा ही होगा,
तुझे ख़ुद में बसा कर तुझको नज़ारा मैं दिखाता हूँ,
मेरे ख्वाबों में तू आए ये बहुत ही आम बात होगी,
की तेरे ख्वाबों में मैं आऊँ ये करके मैं दिखाता हूँ,
तुम हो मैं हूँ फलाने लोग हैं,ये तेरी कैसी दुनिया है,
मेरी दुनिया में तुम आना,तुम ही तुम हो यहाँ…ये दिखता हूँ ।❤️
❤64👍25👌7😍6🔥3🥰2
तुम्हें फुरसत मिल जाए तो ,
मुझसे बात करना,
जब सब से दिल भर जाए तब
मुझसे बात करना,
मैं इश्क में हूं,
मेरा तो फ़र्ज़ बनता है इंतजार करना,
तुम पाबंद नहीं,
तुम जिससे चाहो मुहब्बत करना....!
मुझसे बात करना,
जब सब से दिल भर जाए तब
मुझसे बात करना,
मैं इश्क में हूं,
मेरा तो फ़र्ज़ बनता है इंतजार करना,
तुम पाबंद नहीं,
तुम जिससे चाहो मुहब्बत करना....!
👍96❤🔥39❤34👌12🥰9🔥5😢4🤩4💔2
तुम्हारा आगोश देता हैं मुझको सुकून-ए-इश्क़,
जिंदगी भर अपनी बाहों में यूँ ही कैद कर के रखना !!
जिंदगी भर अपनी बाहों में यूँ ही कैद कर के रखना !!
❤70👍25😍10👌6🔥5👏1😢1
तुम्हारा जो सहारा हो गया है,
भंवर भी अब किनारा हो गया है,
मोहब्बत में भला क्या और होता,
ये मेरा दिल तुम्हारा हो गया है..!!
भंवर भी अब किनारा हो गया है,
मोहब्बत में भला क्या और होता,
ये मेरा दिल तुम्हारा हो गया है..!!
❤98👍24🥰13🔥6👌3😍3
छूकर हवाओं से मैने तुम्हे हर पल महसूस किया है,
मैने खुद से भी ज़्यादा तेरे वजूद को ज़िया है,
तेरी जफ़ाओ का ना कभी ज़िक्र किया है,
अपनी वफ़ाओं को ना कभी गिना है,
बस अपने दिल,ज़हन में रखकर तुम्हे,
ख़ुद से भी ज़्यादा हर वक्त़ प्रेम किया है..!!
मैने खुद से भी ज़्यादा तेरे वजूद को ज़िया है,
तेरी जफ़ाओ का ना कभी ज़िक्र किया है,
अपनी वफ़ाओं को ना कभी गिना है,
बस अपने दिल,ज़हन में रखकर तुम्हे,
ख़ुद से भी ज़्यादा हर वक्त़ प्रेम किया है..!!
❤62👍28🔥8🥰7👌5😍3
मुलाकातों का सिलसिला था जब तक ,
तेरी चाहतों का दौर चला था तब तक ।
अब न मुलाकातें हैं न बची कुछ बातें हैं ,
जेहन में कैद हैं सिर्फ़ तेरी यादें अब तक।।
#GoodMorning❤️
तेरी चाहतों का दौर चला था तब तक ।
अब न मुलाकातें हैं न बची कुछ बातें हैं ,
जेहन में कैद हैं सिर्फ़ तेरी यादें अब तक।।
#GoodMorning❤️
🥰37💔27👍24👌4❤3😢1
कौन अब जाए तिरे पास शिकायत ले कर,
रोज़ आतें हैं तेरे ख़्वाब मोहब्बत ले कर,
दफ़्तर-ए-इश्क़ का सरकारी मुलाज़िम हूँ मैं,
लौट जाऊँगा तेरी दीद की रिश्वत ले कर।
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️
रोज़ आतें हैं तेरे ख़्वाब मोहब्बत ले कर,
दफ़्तर-ए-इश्क़ का सरकारी मुलाज़िम हूँ मैं,
लौट जाऊँगा तेरी दीद की रिश्वत ले कर।
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️
❤45👍21🔥9😍5
रिश्ते जितने सुनहरे होते हैं,
दर्द भी उतने ही गहरे होते हैं,
कोई देखता नहीं वो आंखें,
जिनमें समंदर ठहरे होते हैं।
दर्द भी उतने ही गहरे होते हैं,
कोई देखता नहीं वो आंखें,
जिनमें समंदर ठहरे होते हैं।
👍89❤55💔22👌13🔥5🎉4😍4💯2
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
👍22❤15🥰6😢5👌4😍2🎉1
This media is not supported in the widget
VIEW IN TELEGRAM
❤35👍12🥰6👌5😍4
ठहर गया हूं ..
पहलू में तुम्हारे .
उतर गया हूं ..
जहन में तुम्हारे .
संवर रहा हूं ..
आंखों में तुम्हारे .
महक रहा हूं ..
खुशबू से तुम्हारे .
उलझ रहा हूं ..
जुल्फों में तुम्हारे .
बिखर रहा हूं ..
आगोश में तुम्हारे ।
पहलू में तुम्हारे .
उतर गया हूं ..
जहन में तुम्हारे .
संवर रहा हूं ..
आंखों में तुम्हारे .
महक रहा हूं ..
खुशबू से तुम्हारे .
उलझ रहा हूं ..
जुल्फों में तुम्हारे .
बिखर रहा हूं ..
आगोश में तुम्हारे ।
❤88👍29👌11🔥8🥰8😍6😢3
मैं ठहरा ख़ामोश सी तबियत का,
मैं सिर्फ़ अपने पसंदीदा शख़्स से बोलता हूँ !!
मैं सिर्फ़ अपने पसंदीदा शख़्स से बोलता हूँ !!
❤102👍26👌16😍13🔥9❤🔥6🥰2