Telegram Web Link
मैं करूँगा इश्क तेरे माथे की बिंदी और तेरे सांवले रंग से,
तुम निभाना इश्क मेरे संघर्ष से मेरी सफलता तक.....❤️
👍9666🥰5😍5🎉2
नफरतों के इस दौर में हम मोहब्बत लाए हैं,
तेरे प्यार का सपना हम अपने दिल में सजाए हैं,
अब तुम मिलो या नहीं ये दिल का नसीब जाने,
हम तो तुम्हें दिल की धड़कन बनाए हैं ।
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️
👍5940🔥9😍5👌4👏2
मिलने की चाहत फिर से ले आती है तेरे करीब,
लफ़्जों की तलाश ढूँढ लेती है तेरे दिल का पता!
72👍21👌10😍6😢1
हर ख़ुशी से खूबसूरत तेरी शाम करूँ,
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करूँ,
मिल जाए अगर दोबारा ये ज़िंदगी,
हर बार मैं ये ज़िंदगी तेरे नाम करूँ।
97👍17😍11❤‍🔥8
ये तेरा लहजा जो मीठा हो रहा है,
अब मुझे तुझ से भी खतरा हो रहा है,

पास मेरे कोई कश्ती भी नहीं और
पानी धीरे-धीरे गहरा हो रहा है,

इसलिए भी चुप थे हम दोनों जानते थे हम
कि धोखा हो रहा है,

सोचा था मैंने है औरों से अलग तू
जो भी सोचा था सब उल्टा हो रहा है..!!💔
45😢44👍22👌5😍5
तेरी खुशी में ही मुझे अपनी खुशी नजर आती है
तेरी इन आँखों में बेपनाह चाहत नजर आती हैं
रब से अब मै क्या मांगू जब तूम मुझे मिल गए हों
अब तेरे साथ मुझे ये जिंदगी जन्नत नजर आती हैं ।
🥰46👌26👍1410
जरा फासला रखकर तुम मिला करो
मेरे इतने करीब भी तुम ना आया करो

लग जाती हैं दुनियावालो की बुरी नजर
जरा दूर से ही तुम मुझे अब देखा करो

ये बेकरारी ये दीवानापन भी अच्छी नहीं
थोड़ा तो सब्र से तुम काम लिया करो

चंद फासला भी जरूरी है हर रिश्ते में
यू बेसबब मेरे घरपर ना तुम आया करो

माना के प्यार में बढ़ जाती हैं नजदीकियां
कभी दिल से दिल भी तुम मिलाया करो

प्यार हद से बढ़ जाए तो डर लगता है
इसीलिए जरा फासलो में तूम मिला करो।
🥰41👍39👌148🔥4
तेरी यादों का दिया रात भर जलता रहा,
मेरा दिल तेरा नाम लेकर मचलता रहा,
नींद आंखों से कोसों दूर चली गई,
चांद भी तुझे देखकर मुझसे जलता रहा..
#GoodMorning❤️
🥰46👍18👌122
तन्हाई ले जाती है जहां तक याद तुम्हारी,
वहीं से शुरू होती है जिंदगी हमारी,
नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर,
पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी।
#GoodMorning❤️
👍3523👌8🥰6🔥2
आंखों में तेरी निहारना चाहता हूँ ,
खुद को मैं तुझ में उतारना चाहता हूँ,

मांग ले वक़्त से कुछ लम्हे मेरे लिए
कुछ वक़्त तेरे साथ गुजारना चाहता हूँ ।

बहुत तन्हा हूँ दुनियाँ की भीड़ में मैं
तन्हाई से खुद को निकालना चाहता हूँ।
59👍20👌10😍7
तराश कर नाम तेरा
इश्क बना लेता हूं,
फिर लिख कर इश्क
तेरी खुशबू समेट लेता हूं,
बन्द कर के आंखें
तेरा दीदार कर लेता हूं,
इस तरह ख्यालों में
तुझे महसूस कर लेता हूं...
👌38👍30🥰1817❤‍🔥5😢1
तुम मेरे दिल के सबसे अजीज शख्स हो ,
तुम्हारे जिक्र पर तो मेरी रूह भी मुस्कुराती है ।।
83👍19🥰7👌7❤‍🔥4
मेरी मोहब्बत का अंदाजा तुमसे लगाया ना जायेगा,
कितना चाहते हैं हम तुम्हें ये बताया ना जायेगा,
बस इतना समझ लो मेरा खुदा और खुदाई तुम हो,
तुम्हारे सिवा दिल में किसी और को बसाया ना जायेगा ।
#GoodMorning❤️
👍4525👌9🥰4
तू आजा कि ये नजरें
तेरी राह तकती हैं...
जिंदगी संग तेरे
जीने को तरसती हैं.....
इंतजार हम करते हैं
बड़ी शिद्दत से तेरा
भला अब ये दूरियां
कहां मायने रखती हैं ....❤️
53👍18😢6🎉5🔥1
तुम्हारी तमन्ना तुम्हारा ख़्याल,
तुम्हारे सिवा कुछ बचा ही नहीं..!
👍4123👌8😢6🥰4
शायरी फक़त शौक़ है मेरा,

ये ना समझो के कोई रोग संभाले बैठा हूं....!!❤️
👍51🔥17💔127🥰2
प्रेम पारस है, जिसे छू ले उसे
कुंदन कर दे..

प्रेम इबादत है, जिसे हो जाएँ
उसे खुदा कर दे..

प्रेम सफर है, जिसे हो जाय उसे
मुसाफिर कर दे..

प्रेम तपस्या है, जिसे हो जाय
उसे फकीर कर दे..

प्रेम गजब है, जिसे हो जाये
उसे अजब कर दे....
👌47👍2617💯7🥰3🔥1😍1
महफ़िल महफ़िल मुस्काना तो पड़ता है
खुद ही खुद को समझाना तो पड़ता है

उनकी आँखों से होकर दिल तक जाना
रस्ते में ये मैखाना तो पड़ता है

तुमको पाने की चाहत में ख़तम हुए
इश्क में इतना जुरमाना तो पड़ता है

- डॉ कुमार विश्वास
👍4716😍7👌6🔥3😢1
धड़कनें काशी हो जाती है,
जब सांसे प्यासी हो जाती है...

अँखियों में कैलाश झलकता है,
जब आत्मा सन्यासी हो जाती है...
👌5530👍11🥰3
2025/07/12 21:56:48
Back to Top
HTML Embed Code: