महफ़िल महफ़िल मुस्काना तो पड़ता है
खुद ही खुद को समझाना तो पड़ता है
उनकी आँखों से होकर दिल तक जाना
रस्ते में ये मैखाना तो पड़ता है
तुमको पाने की चाहत में ख़तम हुए
इश्क में इतना जुरमाना तो पड़ता है
- डॉ कुमार विश्वास
खुद ही खुद को समझाना तो पड़ता है
उनकी आँखों से होकर दिल तक जाना
रस्ते में ये मैखाना तो पड़ता है
तुमको पाने की चाहत में ख़तम हुए
इश्क में इतना जुरमाना तो पड़ता है
- डॉ कुमार विश्वास
👍47❤16😍7👌6🔥3😢1
धड़कनें काशी हो जाती है,
जब सांसे प्यासी हो जाती है...
अँखियों में कैलाश झलकता है,
जब आत्मा सन्यासी हो जाती है...
जब सांसे प्यासी हो जाती है...
अँखियों में कैलाश झलकता है,
जब आत्मा सन्यासी हो जाती है...
👌55❤30👍11🥰3
किताब सी कोई लड़की मिल जाए
मैं पढ़ने लिखने वाला लड़का हूं..!!😌
मैं पढ़ने लिखने वाला लड़का हूं..!!😌
👌61😍23❤20👍14🥰7🤩1
जान से प्यारे लोग भी अक्सर जान छुडा़ने लगते हैं,
धूप पड़े तो अपने आंगन पैर जलाने लगते हैं ,
मुझको मत बहलाओ तुम इन मजबूरी के किस्सों में,
दिल के मरहम भी अक्सर दर्द बढ़ाने लगते हैं ,
बचो इन लोगों से जो अपनी आँख के खंजर से ,
चलते चलते भी वार करें तो ठीक निशाने लगते हैं।
धूप पड़े तो अपने आंगन पैर जलाने लगते हैं ,
मुझको मत बहलाओ तुम इन मजबूरी के किस्सों में,
दिल के मरहम भी अक्सर दर्द बढ़ाने लगते हैं ,
बचो इन लोगों से जो अपनी आँख के खंजर से ,
चलते चलते भी वार करें तो ठीक निशाने लगते हैं।
❤76👍21🔥8😢4👌2
वो पहले सिर्फ़ मिरी आँख में समाया था...
फिर एक रोज़ रगों तक उतर गया मुझ में...
फिर एक रोज़ रगों तक उतर गया मुझ में...
😍29❤18👍11👌3🥰1
पहली मुलाक़ात है कुछ ख़्याल करो,
समझना है मुझे तो कुछ सवाल करो,
कम दूरियाँ चलना मेरी फ़ितरत नहीं,
दूर तक जाना है तो कुछ कमाल करो।
समझना है मुझे तो कुछ सवाल करो,
कम दूरियाँ चलना मेरी फ़ितरत नहीं,
दूर तक जाना है तो कुछ कमाल करो।
❤67👍24👌8🥰2
❤48👍22👌3🎉2
उसे शिकायत ये है कि मैं रूठता नहीं उससे...
प्यासा किस हैसियत से कुएँ से गिला करे,
मिलने से पहले की बेचैनी और बाद की तड़प उससे...
सब सह लेंगे पर कहदो उससे, मिला करे ।
प्यासा किस हैसियत से कुएँ से गिला करे,
मिलने से पहले की बेचैनी और बाद की तड़प उससे...
सब सह लेंगे पर कहदो उससे, मिला करे ।
❤64👍14❤🔥9👌6🎉2
हसद नहीं रखतें न किसी से दुश्मनी करते हैं,
हम शायर हैं मियां फ़क़त शायरी करते हैं,
अपने हाथों से तबाह अपनी ज़िंदगी करते हैं,
वो लोग जो इस दौर में आशिक़ी करते है।
*हसद = जलन
हम शायर हैं मियां फ़क़त शायरी करते हैं,
अपने हाथों से तबाह अपनी ज़िंदगी करते हैं,
वो लोग जो इस दौर में आशिक़ी करते है।
*हसद = जलन
👌30👍25❤8
छुपा लो हमे आप अपनी साँसों में,
बसा लो हमे आप अपनी आँखों में,
न हो जुदा कभी ये फासले हमसे,
रख लो हमे आप अपनी बातों में,
हमे गुम कर दो अपनी दुआओं में,
महफूज़ रहूँ बस आपकी बाहों में ।
बसा लो हमे आप अपनी आँखों में,
न हो जुदा कभी ये फासले हमसे,
रख लो हमे आप अपनी बातों में,
हमे गुम कर दो अपनी दुआओं में,
महफूज़ रहूँ बस आपकी बाहों में ।
🥰30👍18👌8🎉6❤2🔥2😢1
अपने सिवा किसी की तरफ़ मैं नहीं गया,
घबराके खुदकुशी की तरफ़ मैं नहीं गया,
यूँ है कि ज़िंदगी नहीं आई मिरी तरफ,
यूँ है कि ज़िंदगी की तरफ़ मैं नहीं गया,
जिसमें न तेरे नाम से मुझको पुकारा जाय,
ऐसी किसी गली की तरफ़ मैं नहीं गया,
वो यार है और उस की ये ख़ूबी ही ख़ूब है,
उसकी किसी कमी की तरफ़ मैं नहीं गया,
इक साँस की तरह है इबादत मिरे लिए,
पाबंद बंदगी की तरफ़ मैं नहीं गया,
अरसा हुआ है आईना देखे हुए मुझे,
कबसे उस अजनबी की तरफ़ मैं नहीं गया,
वो प्यास थी कि सात समुंदर भी कम पड़ें,
फिर भी किसी नदी की तरफ़ मैं नहीं गया।
घबराके खुदकुशी की तरफ़ मैं नहीं गया,
यूँ है कि ज़िंदगी नहीं आई मिरी तरफ,
यूँ है कि ज़िंदगी की तरफ़ मैं नहीं गया,
जिसमें न तेरे नाम से मुझको पुकारा जाय,
ऐसी किसी गली की तरफ़ मैं नहीं गया,
वो यार है और उस की ये ख़ूबी ही ख़ूब है,
उसकी किसी कमी की तरफ़ मैं नहीं गया,
इक साँस की तरह है इबादत मिरे लिए,
पाबंद बंदगी की तरफ़ मैं नहीं गया,
अरसा हुआ है आईना देखे हुए मुझे,
कबसे उस अजनबी की तरफ़ मैं नहीं गया,
वो प्यास थी कि सात समुंदर भी कम पड़ें,
फिर भी किसी नदी की तरफ़ मैं नहीं गया।
💔37👍28❤26👌15🔥4🎉4🥰3😢3👏2
तेरी बाहों में सुबह
तेरी जुल्फों में रात करनी है...
तू इतनी खूबसूरत है
मुझे अपनी जिंदगी तेरे नाम करनी है...
तेरी जुल्फों में रात करनी है...
तू इतनी खूबसूरत है
मुझे अपनी जिंदगी तेरे नाम करनी है...
👍61🥰27❤19👌14🎉3👏1😢1
एक दिल और कितना मजबूत होना चाहिए,
कोई कितनी भी चोट पहुंचाए वो टूटे ना,
एक दिल और कितना पत्थर होना चाहिए,
कोई कितना भी प्यार जताएं वो पिघले ना,
एक दिल और कितना खरा होना चाहिए,
कोई कितना भी सितम ढाए वो जले ना।
कोई कितनी भी चोट पहुंचाए वो टूटे ना,
एक दिल और कितना पत्थर होना चाहिए,
कोई कितना भी प्यार जताएं वो पिघले ना,
एक दिल और कितना खरा होना चाहिए,
कोई कितना भी सितम ढाए वो जले ना।
❤56👍21🥰11🎉6👌4👏1
लफ्ज़ मेरे तेरी तस्वीर बना देते हैं....
तू हर रोज़ मुझे मेरी शायरी में मिल जाता है....!!!! ❤️🌻
तू हर रोज़ मुझे मेरी शायरी में मिल जाता है....!!!! ❤️🌻
🥰32❤16👍9😍4🎉2🔥1
❤33🎉10🔥6👌3🥰1
तू राहगीर सी चली गई,
मैं ख़ुद को दरख़्त सा पाता हूँ,
बस इन सवालों में उलझ जाता हूं,
क्यों मैं तेरे ख़यालो में खो जाता हूँ।
तेरी उंगलियों की छुअन जब भी,
महसूस करता हूँ तो महक जाता हूँ।
ढूँढती हैं आँखे हर शख्स में तेरा चेहरा,
फिर थककर तेरी यादों से लिपट जाता हूँ।
मैं ख़ुद को दरख़्त सा पाता हूँ,
बस इन सवालों में उलझ जाता हूं,
क्यों मैं तेरे ख़यालो में खो जाता हूँ।
तेरी उंगलियों की छुअन जब भी,
महसूस करता हूँ तो महक जाता हूँ।
ढूँढती हैं आँखे हर शख्स में तेरा चेहरा,
फिर थककर तेरी यादों से लिपट जाता हूँ।
❤🔥29❤19👌7🔥1
तुम्हारे ख्यालों का कोई हिसाब नहीं ,
मेरे ख्यालों में बेहिसाब हो तुम मेरी जान ।।
मेरे ख्यालों में बेहिसाब हो तुम मेरी जान ।।
❤56🥰5❤🔥1👌1
गुलों को छूने की ख़ातिर नज़ाकत शर्त है पहली,
किसी के दिल में रहने को शराफ़त शर्त है पहली,
किया है इश्क़ तो मानो ख़ुदा उस को करो सज्दा,
मुहब्बत में मुहब्बत की इबादत शर्त है पहली,
रहोगे साथ हर दम तुम जताओ चूम कर माथा,
मुहब्बत में मुहब्बत की हिफ़ाज़त शर्त है पहली।
#GoodMorning❤️
किसी के दिल में रहने को शराफ़त शर्त है पहली,
किया है इश्क़ तो मानो ख़ुदा उस को करो सज्दा,
मुहब्बत में मुहब्बत की इबादत शर्त है पहली,
रहोगे साथ हर दम तुम जताओ चूम कर माथा,
मुहब्बत में मुहब्बत की हिफ़ाज़त शर्त है पहली।
#GoodMorning❤️
❤43🥰7❤🔥3👌3😍3
नजर से दूर है फिर भी फिजा में शामिल है,
कि तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है,
हम चाह कर भी तेरे पास आ नहीं सकते,
की दूर रहना भी मेरी वाफा में शामिल है।
#GoodMorning❤️
कि तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है,
हम चाह कर भी तेरे पास आ नहीं सकते,
की दूर रहना भी मेरी वाफा में शामिल है।
#GoodMorning❤️
❤31👌8❤🔥6😍1