Telegram Web Link
किसी भी व्यक्ति को ज्यादा अच्छी सलाह दोगे तो,
वो आपको अपना दुश्मन समझ लेगा ..!!
आप लोगों ने Nocite नहीं किया होगा कि

Notice की spelling Gatal लिखी हे

ओर तो ओर galat की

spelling भी गलत लिखी
हे

😂😂😝😝🤣🤣🤣🤣
"कन्हा" बुला लो हमें अपने "वृन्दावन" वरना कचहरी में अपील करूंगा,

हार का सामना करना पड़ेगा तुमको मै "श्री राधा रानी" को अपना वकील करूंगा...!

Good night
खुशियां तलाशने की जरूरत नहीं मुझे ,
तुम्हारा मेरे साथ होना ही सबसे बड़ी खुशी है ।।
सारे ज़माने में बट गया था वक्त उसका,
हमारे हिस्से में सिर्फ़ बहाने आए ...
ये बात तो तय है...🥀

वफादार औरत को
एक मर्द कभी तबज्जों नहीं देता....!!🥀🍂
मौत वक्त नहीं देखती ,
जिंदगी इंतजार नहीं करती।।
खौफ दोनों का खूब देखो,
जिंदगी की चाह रखने वाला मौत से डरता,
मौत की ख्वाहिश करने वाला जिंदगी से।।
हकिकत पर हावी हो जाता है

कुछ ख्वाबों का ख्वाब रह जाना भी।
जो मिला है कद्र कर लो उसकी ,

क्योकि हर बारिश मे मिट्टी नही महकती ।।

Good morning 🫠🫠
घर के उसूलों ने जवानी में बिगड़ने नहीं दिया,
हम थोड़े ख़राब भी हुए तो बहुत सम्भलकर...
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
आज Train में एक लड़की मेरे पास आकर मुझे kiss की😒

और बोली एएए... चिकने चल निकाल 10 रुपए

थोड़ी अजीब लड़की थी बे 😒🥺🤪

🫣🫣😁😁😂😂🤣🤣
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
हर आँख मे आँसू है ये तो सही है पर वो दिखाया जाए ऐसी मजबूरी तो नही ,

हम अपनो के साथ मुस्कुरा भी सकते हैं दुःख ही जताया जाए जरूरी तो नही ।।

Good night
दिल रोज पूछता है तुम्हारे बारे में

और मैं रोज कहता हूं बस आते ही होंगे..!!

🫠🫠🫠🫠🫠🫠🫠🫠
बात वफाओं की होती तो कभी ना हराते ,

बात नसीब की थी कुछ कर ना सके ।।
गोपियों की बातचीत चल रही है राधा जी सखी से कहती है ।

राधा जी - आरिज नीले पड़ गये
सखी - कैसे ?
राधा जी - मैने बोसा लिया था
सखी - कहा ?
राधा जी - ख़्वाब मे
सखी - अच्छा
राधा जी - पर उनका नही उनकी तस्वीर का

♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
आरिज ( होंठ) ,बोसा (चुम्बन)
मैं बहुत ज़्यादा बोलता हूं,
मगर बहुत कम लोगों से....
2025/07/06 14:33:34
Back to Top
HTML Embed Code: