Telegram Web Link
‛लाइफ डिवाइन’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
Anonymous Quiz
13%
महात्मा गांधी
35%
रविन्द्र नाथ टैगोर
10%
राधाकृष्णन
43%
अरविंद घोष
13👍2👏2
बंगाल की एशियाटिक सोसायटी (1784 में स्थापित) के प्रवर्तक थे–
Anonymous Quiz
21%
वारेन हेस्टिंग्स
64%
सर विलियम जोन्स
10%
जेम्स मैकिनटॉश
5%
जेम्स प्रिंसेप
14👍2
29👏3🤔1
One Liner Previous Year Questions

1. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➺ प्रधानमंत्री

2. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 28 फरवरी

3. ‘सात टापुओं का नगर’ किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ मुंबई

4. भारतीय संविधान में अनुसूचियों की संख्या कितनी है ?
Ans ➺ 12

5. भारतीय संविधान सभा का गठन किस वर्ष हुआ था ?
Ans ➺ 1946 में

6. संविधान सभा की पहली बैठक किस वर्ष हुई थी ?
Ans ➺ 9, दिसंबर 1946

7. संविधान की तीन सूचियों का वर्णन किस अनुसूची में है ?
Ans ➺ सातवीं अनुसूची

8. 22 भाषाओं का मेंशन संविधान की किस अनुसूची में किया गया है ?
Ans ➺ आठवीं अनुसूची

9. दल-बदल से संबंधित प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में वर्णित है ?
Ans ➺ दसवीं अनुसूची

10. शासन की संसदीय प्रणाली किस देश से लिया गया है ?
Ans ➺ ब्रिटेन से

11. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा किस देश से ली गई है ?
Ans ➺ ऑस्ट्रेलिया

12. राज्य के नीति निर्देशक तत्व किस देश के संविधान से लिया गया है ?
Ans ➺ आयरलैंड

13. भारतीय संविधान में आपात उपलब्ध का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है ?
Ans ➺ जर्मनी

14. संविधान में संशोधन की प्रणाली किस देश से लिया गया है ?
Ans ➺ दक्षिण अफ्रीका

15. भारतीय संविधान में स्वतंत्रता समता बंधुत्व किस देश के संविधान से लिया गया है ?
Ans ➺ फ्रांस

16. किस देश से भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान लिया गया है ?
Ans ➺ ब्रिटेन

17. भारत के पहले उपराष्ट्रपति कौन थे ?
Ans ➺ डॉ. एस. राधाकृष्णन

18. राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितना वर्ष का होता है ?
Ans ➺ 6 वर्ष

19. जम्मू तथा कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद देता है ?
Ans ➺ 370

20. ऑपरेशन फ्लड किससे सम्बंधित है ?
Ans ➺ दुग्ध उत्पादन से

21. विश्व के किस राष्ट्र के संविधान से हमने अपने मूल अधिकारों की संकल्पना ग्रहण की है ?
Ans ➺ यू. एस. ए.

22. भारत के संविधान को कब अंगीकृत किया गया था ?
Ans ➺ संविधान को 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किया गया।

23. भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब किया गया था ?
Ans ➺ 1962

24. स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल कौन था ?
Ans ➺ सी. राजगोपालाचारी

25. भारत का प्रथम नौसेना अध्यक्ष कौन था ?
Ans ➺ रियर एडमिरल जे.टी.एस. हाल

26. पूना पैक्ट समझौता का संबंध किस वर्ग से था ?
Ans ➺ दलित वर्ग से

27. श्वेत क्रांति किस क्षेत्र से संबंधित है ?
Ans ➺ दुग्ध उत्पादन

28. भारत का सर्वाधिक तटरेखा वाला राज्य कौन-सा है ?
Ans ➺ गुजरात

29. नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया था ?
Ans ➺ 1739 में

30. यदि राष्ट्रपति का पद खाली है, तो उसे कितने समय के अंदर भरना आवश्यक है ?
Ans ➺ 6 महीने


-------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029VaVZGCI1SWt7qyuO6P45
-------------------------------------------------
74👍3🤔3
बक्सर के युद्ध (1764) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व करने वाला था –
Anonymous Quiz
34%
राबर्ट क्लाइव
28%
वारेन हेस्टिंग्स
35%
हेक्टर मुनरो
3%
चार्ल्स आयर कूट
31👍8🔥1
विज्ञान की शाखाओं के जनक

जन्तु विज्ञान ➜ "अरस्तु"

आनुवांशिकी ➜ "जी. जे. मेण्डल"

विकिरण आनुवांशिकी ➜ "एच जे मुलर"

आधुनिक आनुवांशिकी ➜ "बेटसन"

आधुनिक शारीरिकी ➜ "एंड्रियास विसैलियस"

रक्त परिसंचरण ➜ "विलियम हार्वे"

वर्गिकी ➜ "केरोलस लीनियस"

चिकित्सा शास्त्र ➜ "हिप्पोक्रेट्स"

उत्परिवर्तनवाद ➜ "ह्यूगो डी ब्रीज"

माइक्रोस्कोपी ➜ "मारसेलो माल्पीजी"

जीवाणु विज्ञान ➜ "रॉबर्ट कोच"

प्रतिरक्षा विज्ञान ➜ "एडवर्ड जेनर"

जीवाश्म विज्ञान ➜ "लिओनार्डो दी विन्ची"

सूक्ष्म जैविकी ➜ "लुई पाश्चर"

जिरोंटोलॉजी ➜ "ब्लादिमीर कोरनेचेवस्की"

एंडोक्राइनोलॉजी ➜ "थॉमस एडिसन"

आधुनिक भ्रूणिकी ➜ "कार्ल ई वॉन वेयर"

वनस्पति शास्त्र ➜ "थियोफ्रेस्टस"

पादप रोग विज्ञान ➜ ए. जे. बटलर

पादप क्रिया विज्ञान ➜ स्टीफन हेल्स

बैक्टिरियोफेज ➜ "टवार्टव दीहेरिल"

सुजननिकी ➜ "फ्रांसिस गाल्टन"


-------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029VaVZGCI1SWt7qyuO6P45
-------------------------------------------------
40👍1🤔1
24👍1👏1🤔1
GK One Liner Important Questions

1. भारतीय पेट्रोलियम संस्थान कहाँ है ?
Ans ➺ देहरादून में

2. नमक की एक इकाई को जल में घोलने पर जमाव - बिंदु क्या होगा ?
Ans ➺ घटेगा

3. प्रथम विद्युत रेलवे कब चली थी ?
Ans ➺ 1925 में

4. किसमें शरीर का यकृत प्रभावित होता है ?
Ans ➺ हेपेटाइटिस

5. ‘द लार्ड ऑफ़ रिंग्स; रीटर्न ऑफ़ द किंग’ ने कुल कितने ऑस्कर जीते थे ?
Ans ➺ 11

6. कौन - सा भारतीय शासक ने सर्वप्रथम राजधानी को दिल्ली से आगरा स्थानांतरित किया ?
Ans ➺ सिकंदर लोदी

7. सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव को किसने फांसी दी थी ?
Ans ➺ जहाँगीर ने

8. ‘फालुजा’ कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ इराक

9. पाकिस्तान का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
Ans ➺ मोहम्मद अली जिन्ना

10. ‘स्लेट’ किसका रूपांतरित रूप है ?
Ans ➺ शैल

11. भारत में कपास उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है ?
Ans ➺ महाराष्ट्र

12. पौधों में सौर ऊर्जा क्या कहलाती है ?
Ans ➺ फोटोट्रॉपिज्म

13. गोमतेश्वर की मूर्ति कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ कर्नाटक

14. गायकवाड़ कहाँ का शासक था ?
Ans ➺ बड़ौदा

15. सुपरसोनिक विमान किसको हानि पहुंचाता है ?
Ans ➺ आयनमंडल

16. कन्हेरी में कितनी गुफाएं है ?
Ans ➺ 100

17. खंभात की खाड़ी किसके बीच स्थित है ?
Ans ➺ भावनगर एवं सूरत

18. कच्चे फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है ?
Ans ➺ एथेनॉल

19. ‘बडागा’ जनजाति किस राज्य में है ?
Ans ➺ तमिलनाडु

20. बुध ग्रह सूर्य की परिक्रमा में कितने दिन लगाता है ?
Ans ➺ 88 दिन

21. अंग्रेजों को पुर्तगाली के किस राजकुमारी से विवाह करने पर बम्बई 1661 में दहेज में मिला था ?
Ans ➺ कैथरीन

22. 1 मील पत्थर कितने यार्ड के बराबर होता है ?
Ans ➺ 1760

23. सीरिया की राजधानी कहाँ है ?
Ans ➺ दश्मिक

24. वोलोविया की राजधानी कहाँ है ?
Ans ➺ लापाज

25. वर्जिन एयर लाइन्स किस देश का है ?
Ans ➺ ब्रिटेन

26. प्रो. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र कहाँ है ?
Ans ➺ आंध्र प्रदेश में

27. भारतीय सेना का सर्वोच्च पद क्या है ?
Ans ➺ जनरल

28. ‘नेशनल टेनिस अकादमी’ कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ गुड़गांव

29. कावेरी जल विवाद के निपटारे के लिए कावेरी जल न्यायाधिकरण का गठन कब किया गया था ?
Ans ➺ 2 जून, 1990

30. कल्पना चावला की मृत्यु 1 फरवरी, 2003 को किस दुर्घटना से हुई थी ?
Ans ➺ कोलम्बिया यान

-------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029VaVZGCI1SWt7qyuO6P45
-------------------------------------------------
46🤔2
सबसे छोटा महासागर कौन - सा है ?
Anonymous Quiz
7%
[A] प्रशांत
26%
[B] अटलांटिक
57%
[C] आर्कटिक
10%
[D] हिन्द
12👍2🌭2
GK Previous Year Questions

1. वेदांगो की कुल संख्या कितनी है ?
Ans ➺ 6

2. ‘उगते हुए सूर्य का देश’ किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ जापान

3. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ था ?
Ans ➺ 21 अप्रैल 1526 को

4. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों बन जाता है ?
Ans ➺ उच्च दबाव के कारण जल का क्वथनांक बढ़ जाता है.

5. वाद्य यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किसने शुरू किया था ?
Ans ➺ अमीर खुसरो

6. पुराणों की कुल संख्या कितनी है ?
Ans ➺ 18

7. उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था ?
Ans ➺ अवंतिका

8. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी का नाम क्या है ?
Ans ➺ कोटोपैक्सी

9. फुलहर झील भारत के किस राज्य में स्थित है ?
Ans ➺ उत्तर प्रदेश

10. निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कौन-सा अनुच्छेद देता है ?
Ans ➺ अनुच्छेद 21 A

11. किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल को किसी अपराध के लिए क्षमा देने की शक्ति प्राप्त है ?
Ans ➺ अनुच्छेद 161

12. संघ लोकसेवा आयोग के सदस्य की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans ➺ राष्ट्रपति

13. महाभारत के रचनाकार कौन थे ?
Ans ➺ वेद व्यास

14. किसने स्थाई बंदोबस्त जमींदारों के साथ किया था ?
Ans ➺ लार्ड कार्नवालिस

15. हीरा में कार्बन परमाणु किस रूप में होते हैं ?
Ans ➺ चतुष्फलकीय

16. संघीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होता है ?
Ans ➺ लोकसभा

17. ATP का निर्माण कहाँ होता है ?
Ans ➺ माइटोकॉन्ड्रिया

18. ‘द ग्रेट रिवोल्ट’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे ?
Ans ➺ अशोक मेहता

19. कामागाटामारू को किसने किराये पर लिया था ?
Ans ➺ बाबा गुरुदत्त सिंह

20. श्रीलंका की सबसे बड़ी नदी का क्या नाम है ?
Ans ➺ महाबली गंगा

21. वेलिंगटन ट्रॉफी किस खेल में दी जाती है ?
Ans ➺ हॉकी

22. शिवजी के अष्टप्रधान मंत्रिमंडल में सर्वोच्च कौन होता था ?
Ans ➺ पेशवा

23. किस अधिवेशन में मुस्लिम लीग ने ‘बाँटों और छोड़ो’ का नारा दिया था ?
Ans ➺ लाहौर अधिवेशन, 1910

24. बॉम्बे राज्य को 1960 में विभाजित करके कौन से दो राज्य बनाये गए ?
Ans ➺ महाराष्ट्र और गुजरात

25. जिन्ना हाउस कहाँ है ?
Ans ➺ मुंबई

26. सूफी संतों के निवास स्थान को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ खानकाह

27. पौधों में जल का परिवहन किसके माध्यम से होता है ?
Ans ➺ जाइलम

28. रडार का आविष्कार किसने किया था ?
Ans ➺ रॉबर्ट वाटसन

29. तम्बाकू में कौन-सा रसायन पाया जाता है ?
Ans ➺ निकोटिन

30. रक्त लाल रंग का क्यों दिखता है ?
Ans ➺ हीमोग्लोबिन के कारण


-------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029VaVZGCI1SWt7qyuO6P45
-------------------------------------------------
46
निम्नलिखित में से किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था ?
Anonymous Quiz
16%
बाल गंगाधर तिलक
30%
ऐनी बेसेंट
30%
एस. सुब्रमण्यम अय्यर
25%
टी. एस. आल्काट
11🥰5
One Liner Previous Year Questions

1. तुरंत ऊर्जा के लिए खिलाड़ी को क्या दिया जाता है ?
Ans ➺ कार्बोहाइड्रेट

2. कौन-सा विटामिन जल में घुलनशील है ?
Ans ➺ B और C

3. किस गैस को छोड़कर सभी अन्य अक्रिय गैसें वायुमंडल में है ?
Ans ➺ रेडॉन

4. अकबर ने मजहर की घोषणा कब की थी ?
Ans ➺ 1579 में

5. झंडा गीत की रचना किसने किया था ?
Ans ➺ श्याम लाल गुप्ता

6. विश्व का पहला धर्म कौन-सा है ?
Ans ➺ हिन्दू धर्म

7. स्तूप के शीर्ष भाग को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ इर्मिक

8. पुस्तक ‘गाइड’ के लेखक कौन हैं ?
Ans ➺ आर. के. नारायण

9. गुलाबी क्रांति का संबंध किससे है ?
Ans ➺ झींगा उत्पादन

10. ‘बिहार विभूति’ के रूप में किसे जाना जाता है ?
Ans ➺ डॉ.अनुग्रह नारायण

11. ध्वनि तरंगे कैसी तरंगे होती है ?
Ans ➺ अनुदैर्ध्य तरंगे

12. राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ भोपाल

13. डॉ. राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल क्या कहलाता है ?
Ans ➺ महाप्रयाण घाट

14. अमेरिकी गृह युद्ध की समाप्ति कब हुई थी ?
Ans ➺ 26 मई, 1865 में

15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?
Ans ➺ 1885

16. मनुष्य का जंतु वैज्ञानिक नाम क्या है ?
Ans ➺ होमोसेपियंस

17. चित्रकला का जनक किसे माना जाता है ?
Ans ➺ जियोटा

18. कांग्रेस का विभाजन कब हुआ था ?
Ans ➺ 1907 में

19. कैंसर का अध्ययन क्या कहलाता है ?
Ans ➺ Oncology

20. पृथ्वी तल से पलायन वेग का मान कितना है ?
Ans ➺ 11.2 किमी./से

21. विश्व मौसम संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans ➺ जेनेवा में

22. CISF की स्थापना कब हुई थी ?
Ans ➺ 1969 में

23. कार्यपालिका का प्रधान कौन होता है ?
Ans ➺ राष्ट्रपति

24. ‘मिडनाइट्स’ चिल्ड्रेन’ पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
Ans ➺ सलमान रुश्दी

25. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस पर आधारित है ?
Ans ➺ शक संवत

26. राज्यसभा धन विधेयक को अपने पास कितने दिनों तक रोककर रख सकती है ?
Ans ➺ 14 दिनों तक

27. वर्णांधता रोगी को किस रंग को पहचानने की क्षमता नहीं होती है ?
Ans ➺ लाल एवं हरा रंग

28. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 24 दिसंबर

29. इंडिया गेट का निर्माण कब हुआ था ?
Ans ➺ 1921

30. मुद्रा-स्फीति की माप किसके द्वारा की जाती है ?
Ans ➺ थोक मूल्य सूचकांक द्वारा



-------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaVZGCI1SWt7qyuO6P45
-------------------------------------------------
43🥰1🤔1
टीपू सुल्तान की राजधानी थी –
Anonymous Quiz
54%
श्रीरंगपट्टनम
40%
मैसूर
5%
बंगलौर
1%
भाग्यनगर
14👏2
❇️सवतंत्रता संघर्ष प्रश्नोतर❇️

1. महात्मा गांधी को गोली किसने मारी थी ?
Ans ➺  नाथू राम गोडसे    

2. गांधी जी को चंपारण आने के लिए किसने प्रेरित किया था ?
Ans ➺  -बिहार के किसान नेता राजकुमार ने ।

3. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया था  ?
Ans ➺  दक्षिण अफ्रिका

4. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी थी ?
Ans ➺  लाला हरदयाल

5. चंपारण आंदोलन कब हुआ था ?
Ans ➺  1917 में

6. रौलट एक्ट कब लागू किया था ?
Ans ➺  19 मार्च 1919 में

7. पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ?
Ans ➺  19 अक्टूबर 1919 ई

8. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना किया था ?
Ans ➺  होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)

9. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां किया था ?
Ans ➺  सितंबर 1916 ई. में मद्रास में ।

10. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ?
Ans ➺  जार्ज अरुण्डेल

11. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ था ?
Ans ➺  अमृतसर

12. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने किया था ?
Ans ➺  महात्मा गांधी ने

13. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां किया था ?
Ans ➺  1916 ई. में अहमदाबाद में

14. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां किया गया था ?
Ans ➺  1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका) में

15. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने थे ?
Ans ➺  सोहन सिंह भक्खाना

16. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया था ?
Ans ➺  चंपारण (बिहार)

17. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया था ?
Ans ➺  सन् 1915 में

18. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी थी ?
Ans ➺  तीनकठिया प्रथा

19. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ?
Ans ➺  1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में ।

20. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया था ?
Ans ➺   कर नहीं आंदोलन

21. कांग्रेस के किस अधिवेशन में नरम दल और गरम दल में एकता हो गई ?
Ans ➺  लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)

22.  मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना किया ?
Ans ➺  लखनऊ अधिवेशन

23. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु किया था ?
Ans ➺  6 अप्रैल 1919 ई.

24. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
Ans ➺  13 अप्रैल 1919  में

25.  खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया था ?
Ans ➺  मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ

26. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया था ?
Ans ➺  जनरल डायर

27. जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ?
Ans ➺  जल्ली नाम के व्यक्ति

28. असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ ?
Ans ➺  1 अगस्त, 1920 में

29. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ?
Ans ➺  हंसराज

30. हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब किया था ?
Ans ➺  23 नवंबर 1919 में

31. खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ?
Ans ➺  टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया था ।

32. जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ?
Ans ➺  तीन

33. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?
Ans ➺  सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग की मौत हुए ।

34.  जालियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे क्या वजह थी ?
Ans ➺  डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई ।

35. जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया ?
Ans ➺  शंकरन नायर

36. ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में की ?
Ans ➺  लॉर्ड हंटर.

37.भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ?
Ans ➺  महात्मा गांधी को कहा जाने लगा। क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था ।

38. रौलट एक्ट क्या था ?
Ans ➺  ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ न तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था ।

-------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029VaVZGCI1SWt7qyuO6P45
-------------------------------------------------
46🤔2💯2👍1
भारत में सबसे पहला सूती वस्त्र मिल किस शहर में स्थापित किया गया था ?
Anonymous Quiz
45%
सूरत
28%
बम्बई
23%
अहमदाबाद
4%
कोयम्बटूर
10
GK One Liner Previous Year Questions

1. पुराणों की कुल संख्या कितनी है ?
Ans ➺ 18

2. उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था ?
Ans ➺ अवंतिका

3. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी का नाम क्या है ?
Ans ➺ कोटोपैक्सी

4. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों बन जाता है ?
Ans ➺ उच्च दबाव के कारण जल का क्वथनांक बढ़ जाता है.

5. वाद्य यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किसने शुरू किया था ?
Ans ➺ अमीर खुसरो


6. संविधान के भाग - 2 में किसका उल्लेख है ?
Ans ➺ नागरिकता

7. झीलों का अध्ययन क्या कहलाता है ?
Ans ➺ लिम्नोलॉजी

8. श्वेत फास्फोरस को किसमें रखा जाता है ?
Ans ➺ केरोसिन में

9. भारत में अंग्रेजी शिक्षा पद्धति को किसने शुरू किया था ?
Ans ➺ लॉर्ड मैकाले

10. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था ?
Ans ➺ 1936 में

11. भारत में पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया था ?
Ans ➺ जेम्स ए. हिक्की ने

12. प्राकृतिक रबर को अधिक मजबूत और उच्छल बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ?
Ans ➺ सल्फर

13. ‘रत्नावली’ किसकी रचना है ?
Ans ➺ हर्षवर्धन

14. भारतीय विश्वविद्यालयों की स्थापना सबसे पहले किसके समय में हुई थी ?
Ans ➺ लॉर्ड कैनिंग

15. सूफी संतों के निवास स्थान को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ खानकाह

16. हीरा में कार्बन परमाणु किस रूप में होते हैं ?
Ans ➺ चतुष्फलकीय

17. झीलों का अध्ययन क्या कहलाता है ?
Ans ➺ लिम्नोलॉजी

18. श्वेत फास्फोरस को किसमें रखा जाता है ?
Ans ➺ केरोसिन में

19. WTO की स्थापना कब हुई थी ?
Ans ➺ 1995 में

20. भारत में अंग्रेजी शिक्षा पद्धति को किसने शुरू किया था ?
Ans ➺ लॉर्ड मैकाले

21. भारत का प्रथम मानचित्र को एनविले ने कब बनाया था ?
Ans ➺ 1952 में

22. दिल्ली स्थित ‘लोटस टेम्पल’ किस धर्म से संबंधित है ?
Ans ➺ बहाई धर्म

23. प्राकृतिक रबर को अधिक मजबूत और उच्छल बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ?
Ans ➺ सल्फर

24. ‘रत्नावली’ किसकी रचना है ?
Ans ➺ हर्षवर्धन

25. भारतीय विश्वविद्यालयों की स्थापना सबसे पहले किसके समय में हुई थी ?
Ans ➺ लॉर्ड कैनिंग

26. सूफी संतों के निवास स्थान को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ खानकाह

27. हीरा में कार्बन परमाणु किस रूप में होते हैं ?
Ans ➺ चतुष्फलकीय

28. रडार का आविष्कार किसने किया था ?
Ans ➺ रॉबर्ट वाटसन

29. फुलहर झील भारत के किस राज्य में स्थित है ?
Ans ➺ उत्तर प्रदेश

30. निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कौन - सा अनुच्छेद देता है ?
Ans ➺ अनुच्छेद 21 A

-------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029VaVZGCI1SWt7qyuO6P45
-------------------------------------------------
29
फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना ?
Anonymous Quiz
16%
जुल्फिकार खां
54%
सैय्यद बंधु
27%
मुहम्मद अमीर खां
4%
मीर जुमला
4
'नृप निर्माता' (King Maker) के रूप में किन्हें जाना जाता है ?
Anonymous Quiz
6%
मीर जुमला
36%
जुल्फिकार खां
16%
चिनकिलिच खां
42%
सैय्यद बंधु
👏63
सैय्यद बंधुओं ने मराठों के सहयोग से किस मुगल सम्राट को सत्ताच्युत कर हत्या कर दी ?
Anonymous Quiz
16%
जहांदार शाह
51%
फर्रुखसियर
27%
रफी-उद-दरजात
6%
रफिउद्दौला
4
सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ ?
Anonymous Quiz
30%
फर्रुखसियर
30%
रफी-उद्-दरजात
24%
मुहम्मदशाह
15%
शाहआलम द्वितीय
9
2025/10/27 07:55:16
Back to Top
HTML Embed Code: