👁🗨 [12] उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 उत्तर प्रदेश में देश का पहला टैक्सटाइल मशीन निर्माण केंद्र
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
🔲 उत्तर प्रदेश में देश का पहला टैक्सटाइल मशीन निर्माण केंद्र
▶️मार्च 2025 में देश का पहला टेक्सटाइल मशीन निर्माण केंद्र यूपी में बनाने की घोषणा राज्य सरकार के लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री ने की।#AbNahiRukegaPrelims
▶️कानपुर देहात में लगने वाले इस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में कपड़ा नहीं बल्कि कपड़ा बनाने वाली मशीनों का निर्माण होगा।
▶️यह मशीनें वर्तमान में दक्षिण कोरिया, चीन व यूरोप से आयात करनी पड़ती है। इन मशीनों के आयात पर 40,000 करोड़ से अधिक खर्च किया जाता है जो आने वाले दिनों में 4 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है।
▶️मार्च 2025 में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के हापुड़, मऊ, कानपुर, बाराबंकी, भदोही, गोरखपुर, गाजियाबाद, मेरठ, हरदोई और संतकवीर नगर में 10 नए टेक्सटाइल पार्क के निर्माण की घोषणा की थी।
▶️टेक्सटाइल मशीन निर्माण प्लांट के लिए कानपुर देहात में भोगिनीपुर के पास चपरघटा में करीब 875 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। यह कानपुर एयरपोर्ट से 50 किमी. दूर है। यह 'प्लांट प्लग व प्ले मॉडल' पर तैयार होगा।
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
❤35🔥6
👁🗨 [13] उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 उत्तर प्रदेश समसामयिकी
#AbNahiRukegaPrelims
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
🔲 उत्तर प्रदेश समसामयिकी
▶️ उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के निकट बिझामई गांव में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में 400 करोड़ रुपये की लागत से रडार बनाने की फैक्ट्री स्थापित की जा रही है।
▶️यह फैक्ट्री भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड द्वारा स्थापित की जा रही है और इससे देश की रक्षा प्रणाली में सुधार होगा।
▶️10 मार्च, 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार ने महर्षि दधीचि कुंड को राजकीय पर्यटन का दर्जा देने की घोषणा की जो नैमिषारण्य से लगभग 12 किलोमीटर दूर मिश्रिख क्षेत्र में स्थित है।
▶️लगभग दो एकड़ में फैले इस कुंड के निकट महर्षि दधीचि का भव्य मंदिर है मंदिर की वास्तुकला और इसके चारों ओर का वातावरण इसे एक शांत और आध्यात्मिक केन्द्र बनाता है।
▶️नैमिषारण्य उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित प्राचीन तीर्थ स्थल है जो गोमती नदी के तट पर स्थित है, इसे 'ऋषियों की तपो भूमि' भी कहा जाता है।
▶️उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 मार्च, 2025 को वाराणसी में डॉल्फिन सफारी के निर्माण की घोषणा की, इस सफारी को जिले के कैथी से ढकवा गाँव के बीच प्रस्तावित किया गया है।
▶️ वाराणसी के कैथी से ढकवा गांव के बीच डॉल्फिनों की सर्वाधिक संख्या पाई जाती है।
▶️ वाराणसी जनपद में गंगा नदी में डॉल्फिन संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार ने 'डॉल्फिन मित्र' की नियुक्ति कर रखी है।
#AbNahiRukegaPrelims
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
❤44👏7👌5
👁🗨 [14] उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 उत्तर प्रदेश समसामयिकी
#AbNahiRukegaPrelims
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
🔲 उत्तर प्रदेश समसामयिकी
▶️12 मार्च, 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की तीन हेरिटेज इमारतों को होटल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया
▶️जिनमें शामिल है लखनऊ की रोशन-उ-दौला, छतर मंजिल और मिर्जापुर जिले में स्थित चुनार किला।
▶️इन इमारतों को जैसलमेर के सूर्यगढ़ की तर्ज पर हेरिटेज होटल में विकसित किया जाएगा।
▶️10 जनवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'मां की रसोई' नामक एक पहल का उद्घाटन किया है।
▶️इस सामुदायिक रसोई का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मात्र 9 रुपये में पौष्टिक और भरपेट भोजन उपलब्ध कराना है।
▶️इसकी शुरुआत महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज में की गई, ताकि इस धार्मिक मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
▶️मार्च 2025 में लखनऊ की तनुष्का सिंह भारतीय वायु सेना में जगुआर फाइटर जेट स्क्वाड्रन में स्थायी रूप से शामिल होने वाली पहली महिला पायलट बनी, वर्तमान में वह अंबाला एयरबेस कैंप में तैनात है।
#AbNahiRukegaPrelims
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
❤35👌1
Forwarded from UPSSSC,PET,UP POLICE,लेखपाल,VDO, जूनियर असिस्टेंट
जूनियर असिस्टेंट 5512 एडमिट कार्ड जारी
https://upsssc.gov.in/upssscadmitcard/admitCard.aspx?ID=MAIN
https://upsssc.gov.in/upssscadmitcard/admitCard.aspx?ID=MAIN
❤26
👁🗨 [15] उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 उत्तर प्रदेश समसामयिकी
#AbNahiRukegaPrelims
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
🔲 उत्तर प्रदेश समसामयिकी
▶️वाराणसी व प्रयागराज के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इन दोनों जिलों को मिलाकर एक क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के गठन की उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है
▶️इन दोनों के बीच आने वाले पाँच जिलों को शामिल करते हुए प्रस्तावित प्राधिकरण में कुल सात जिले शामिल होंगे।
▶️यह सात जिले प्रयागराज व वाराणसी के अतिरिक्त चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर व भदोही होंगे जिनका कुल क्षेत्रफल 22 हजार वर्ग किमी से अधिक होगा।
▶️ 14 फरवरी 2025 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने एक अभिनव सोलर निर्जलीकरण तकनीक की शुरुआत की।
▶️जिसका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और फसल की बर्बादी को कम करना है।
▶️यह नवाचार फलों और सब्जियों को प्रभावी ढंग से सुखाने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करता है।
#AbNahiRukegaPrelims
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
❤40👏7🥰1
👉 करेंट अफेयर्स की मोस्ट डिमांडिंग एवं टॉपर्स चॉइस "प्रहार मैगज़ीन" किस डेट को लांच हो रही है?
Anonymous Quiz
51%
28 जून
20%
29 जून
12%
30 जून
17%
हमें नही पता
❤58😎11💯5👏4🙏4🕊3🥰1🎄1
निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द तद्भव है ?
(a) सपत्नी (b) रिक्त (c) वल्गा (d) शक्कर
(a) सपत्नी (b) रिक्त (c) वल्गा (d) शक्कर
Anonymous Quiz
22%
A
14%
B
18%
C
47%
D
❤39👌9🥰3🔥2
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
❤96😍26🔥7👌7🤗6🥰4🙏3🫡3💘3🎄2
▪️UPPCS MAINS 2024 - 2 दिन शेष
▪️RO/ARO प्री - 30 दिन शेष
▪️RO/ARO प्री - 30 दिन शेष
❤59🙏16👌4
👁🗨 [16] उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 उत्तर प्रदेश समसामयिकी
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
🔲 उत्तर प्रदेश समसामयिकी
▶️ उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने टीकाकरण कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाने के लिए रैपिड इम्यूनाइजेशन स्किल एनहैंसमेंट ( RISE ) ऐप को लांच किया।#AbNahiRukegaPrelims
▶️ यह डिजिटल प्लेटफॉर्म स्टाफ नर्स, सहायक नर्स और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए विकसित किया गया है।
▶️ इसका उद्देश्य टीकाकरण कवरेज को बढ़ाना है तथा टीकाकरण से बचने वाले परिवारों की पहचान करना है।
▶️ उत्तर प्रदेश विधानसभा अनुवादक सुविधा से लैस होने वाली देश की पहली विधानसभा बनी।
▶️ इसे विधानसभा सदस्यों को अवधी ,भोजपुरी ,ब्रज,बुंदेली और अंग्रेजी में अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा।
▶️ गोरखपुर पहला एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन शहर बना।
▶️ इसका उद्देश्य अपशिष्ट को कम करके संसाधन रिकवरी को अधिकतम करना है।
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
❤39🙏5
Right now, in mind of every UPPCS Mains Aspirants :-
1) अभी UP स्पेशल रिवीजन बाकी है,
2) करंट तो पूरा छूट रहा है,
3) हिंदी में मुहावरे & पत्र-लेखन भी देखना है,
4) एथिक्स भी दोहराना है,
5) ब्रेक में GS 2 रिवीज़न कर लेंगे
6)निबंध किस टॉपिक पर प्रैक्टिस करूं
7)योजनाएं जल्दी जल्दी देख लूं
8) शार्ट वाला 7 मिनट में और लांग वाला 11 मिनट में लिखेंगे।
#UPPCS मेंस,2 दिन शेष
😇🫠☹️😘😔
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
1) अभी UP स्पेशल रिवीजन बाकी है,
2) करंट तो पूरा छूट रहा है,
3) हिंदी में मुहावरे & पत्र-लेखन भी देखना है,
4) एथिक्स भी दोहराना है,
5) ब्रेक में GS 2 रिवीज़न कर लेंगे
6)निबंध किस टॉपिक पर प्रैक्टिस करूं
7)योजनाएं जल्दी जल्दी देख लूं
8) शार्ट वाला 7 मिनट में और लांग वाला 11 मिनट में लिखेंगे।
#UPPCS मेंस,2 दिन शेष
😇🫠☹️😘😔
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
🔥127❤28👍26✍13🫡13😍8💯7😎6🥰1🙏1
RO/ARO री-एग्जाम MEDIVAL HISTORY OF INDIA L5
https://youtu.be/z8ImC1PXDUU
https://youtu.be/z8ImC1PXDUU
https://youtu.be/z8ImC1PXDUU
https://youtu.be/z8ImC1PXDUU
🔥8🥰3❤2
👁🗨 [17] उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 उत्तर प्रदेश तथ्य सार
#AbNahiRukegaPrelims
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
🔲 उत्तर प्रदेश तथ्य सार
▶️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 अप्रैल, 2025 को प्रदेश में कहां पर निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया-गोरखपुर (गीडा के सेक्टर (26 में)
▶️ वह प्रतिष्ठित मीडिया रणनीतिकार, 'विगर मीडिया वर्ल्ड वाइड' के संस्थापक जिन्हें 31 मार्च, 2025 को प्रदेश का प्रतिष्ठित 'अनमोल रत्न पुरस्कार' प्रदान किया गया- निकिल सिंघल
▶️ 20 फरवरी, 2025 को विधानसभा में प्रस्तुत उत्तर प्रदेश बजट 2025-26 का आकार है-8,08,736 करोड़ रु.
▶️ उत्तर प्रदेश राज्य बजट 2025-26 में राज्य की प्रतिव्यक्ति आय 2023-24 कितना अनुमानित है- 93,514 रु.
▶️ वर्ष 2023-24 में प्रदेश की जीडीपी वृद्धि दर कितनी रही- 11.6%
▶️ उत्तर प्रदेश बजट 2025-26 में कहां पर देश का पहला एआई सिटी बनाने के लिए 5 करोड़ रु. आवंटित किया गया है- लखनऊ में
#AbNahiRukegaPrelims
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
❤39👌4😍3🔥1
👁🗨 [18] उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 उत्तर प्रदेश तथ्य सार
#AbNahiRukegaPrelims
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
🔲 उत्तर प्रदेश तथ्य सार
▶️किसानों की आय में वृद्धि के लिए किस अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान ने उत्तर प्रदेश के लिए 325.10 मिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृति किया है-विश्व बैंक
▶️ उत्तर प्रदेश के वे 7 जिले जिनको मिलाकर एक धार्मिक सर्किट बनाने की राज्य सरकार ने घोषणा की है-प्रयागराज, काशी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही
▶️ 16 से 17 फरवरी, 2025 के बीच उत्तर प्रदेश के किस शहर में 'अन्तर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव' का आयोजन किया गया- प्रयागराज
▶️ 7 से 9 मार्च, 2025 तक बनारस के होटल ताज में आयोजित 'बनारस लिस्ट फेस्ट' में किस उपन्यासकार को उसके उपन्यास 'द पेशेंट इन बेड नं. 12' के लिए 'रस्किन बांड फिक्शन बुकअवॉर्ड' श्रेणी में बनारस लिट फेस्ट अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया-राजकमल झा को
▶️ 28 फरवरी, 2025 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की थीम थी- "स्कोप ऑफ क्वांटम टेक्नोलॉजी इन नेचुरल साईंसेज"
▶️ 28-29 मार्च, 2025 को उत्तर प्रदेश में कहां पर राज्य स्तरीय 'विकसित भारत युवा संसद महोत्सव' का आयोजन किया गया- लखनऊ विधानसभा में
▶️ इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को नीति निर्माण में भागीदारी देना और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाना है।
#AbNahiRukegaPrelims
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
❤32🔥3
एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अतिरिक्त 34 रिक्तियों की अधियाचना प्राप्त हुई हैं।
इन अतिरिक्त 34 रिक्तियों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 22 वर्ष है।
इस प्रकार अब 71वीं BPSC में कुल रिक्तियों की संख्या 1298 हो गयी है।
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
इन अतिरिक्त 34 रिक्तियों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 22 वर्ष है।
इस प्रकार अब 71वीं BPSC में कुल रिक्तियों की संख्या 1298 हो गयी है।
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
❤55🙏4🔥3
👁🗨 [19] उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 उत्तर प्रदेश तथ्य सार
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
🔲 उत्तर प्रदेश तथ्य सार
▶️27 से 30 मार्च, 2025 के बीच प्रदेश में कहां पर टेक्निकल फेस्टिवल 'टेककृति 2025' (Techkriti-2025) का आयोजन किया गया-आईआईटी कानपुर में#AbNahiRukegaPrelims
▶️ स्वयं सहायता समूह के सहयोग से राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा स्वावलंबी बनाने के लिए 'दीदी प्रेरणा कैंटीन' की शुरुआत 27 फरवरी, 2025 को कहां पर की गई- कानपुर में
▶️ उत्तर प्रदेश में कहां पर 25 फरवरी, 2025 को हैंडप्रिंट लेने का विश्व रिकॉर्ड बना – महाकुम्भप्रयागराज
▶️ दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक शो 'इलेक्रामा 2025' का आयोजन 22 से 26 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश में कहां पर किया गया- नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट में
▶️ 24 फरवरी, 2025 को आरबीआई द्वारा लखनऊ में आयोजित वित्तीय जागरुकता कैंप अभियान की थीम थी "वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी"
▶️ 15 से 24 फरवरी, 2025 तक प्रदेश में कहां पर 'काशी तमिल संगमम (केटीएस) 3.0' का आयोजन किया गया- वाराणसी में
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
❤40🙏8
👁🗨 [20] उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 उत्तर प्रदेश तथ्य सार
#AbNahiRukegaPrelims
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
🔲 उत्तर प्रदेश तथ्य सार
▶️भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव' का आयोजन 22-23 फरवरी, 2025 को कहां पर किया गया पीलीभीत में
▶️ 1 मार्च, 2025 को प्रदेश में कहां से 'डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक' की शुरुआत हुई सीतापुर से
▶️ 7-8 मार्च, 2025 को एआई पर चुनौतियां और अवसर : इंजीनियरिंग तथा प्रबंधन अनुप्रयोग (COAIEMA-2025) पर 8वां अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया- लखनऊ में
▶️ कुशीनगर स्थित कलावती देवी स्मृति न्यास द्वारा प्रदत्त 'अज्ञेय स्मृति सम्मान 2025' 7 मार्च, 2025 को किसे दिया गया- कथाकार उदय प्रकाश को
▶️ वाराणसी नगर निगम का वह गांव जहां राज्य सरकार ने 300 बीघा जमीन पर वन क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की है- डोमरी गांव
▶️ मार्च, 2025 में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने टीकाकरण कार्यक्रम को अत्यधिक प्रभावी बनाने के लिए किस ऐप का लांच किया- 'राइज' (RISE : रैपिड इम्यूना इजेशन स्किल एनहांसमेंट)
▶️ 7 मार्च, 2025 को उत्तर प्रदेश में कहां पर हैदराबाद के बाद भारत के दूसरे सबसे बड़े माइक्रोसॉफ्ट इण्डिया के डेवलपमेंट सेंटर का शिलान्यास किया गया – नोएडा में
#AbNahiRukegaPrelims
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
❤39🔥4🥰4🙏1👌1
Forwarded from Digvijay Singh
Sir
I'm Digvijay Singh uppcs mains ka centar DAV in inter college meerapur prayagraj h.
I want to room share
Mobile 9580907245
I'm Digvijay Singh uppcs mains ka centar DAV in inter college meerapur prayagraj h.
I want to room share
Mobile 9580907245
❤25👍6🙏3👌2😍2