👁🗨 [42] घटनासार करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 केरल सरकार की एक्सपायरी दवाओं के संग्रह और निपटान पर परियोजना
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
🔲 केरल सरकार की एक्सपायरी दवाओं के संग्रह और निपटान पर परियोजना
▶️ 22 फरवरी 2025 को केरल सरकार द्वारा "एनप्राउड" नामक परियोजना का उद्घाटन किया गया।#AbNahiRukegaPrelims
▶️ इसमें अधिकारी घरों से आप्रयुक्त दवा को इकट्ठा करके निर्दिष्ट स्थान पर उसे निपटाने के लिए सुविधाएं प्रदान करेंगे।
▶️ इस परियोजना को कोझीकोड निगम और कोझिकोड जिले में पहली बार लागू किया जा रहा है।
▶️ एक्सपायर हो चुकी दवा को मिट्टी और जल निकायों में नहीं फेंकना चाहिए ,क्योंकि इसमें रोगप्रतिरोधी स्वास्थ्य समस्याएं और पर्यावरण प्रदूषण होता है।
▶️ एकत्र की गई दावों को केरल अपशिष्ट उपचार संयंत्र में वैज्ञानिक रूप से संशोधित किया जाएगा जिसे केंद्रीय और राज्य पर्यावरण विभागों द्वारा अनुमोदित किया जाएगा।
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
❤33👌6👍2
👁🗨 [43] घटनासार करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 देश के प्रकृति परीक्षण अभियान के नाम पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
#AbNahiRukegaPrelims
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
🔲 देश के प्रकृति परीक्षण अभियान के नाम पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
▶️ 20 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग और आयुष मंत्रालय के सहयोग से इस अभियान के पहले चरण का समापन मुंबई में हुआ।
▶️ इसमें पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बने– एक सप्ताह में किसी स्वस्थ अभियान के लिए सबसे अधिक संकल्प प्राप्त करने का रिकॉर्ड।
▶️ 1 महीने में किसी स्वस्थ अभियान के लिए सबसे अधिक संकल्प प्राप्त करने का रिकॉर्ड।
▶️ अब तक किसी स्वस्थ अभियान के लिए सबसे अधिक संकल्प प्राप्त करने का रिकॉर्ड।
▶️ सबसे बड़े ऑनलाइन फोटो एल्बम का रिकॉर्ड।
▶️ सबसे बड़े ऑनलाइन वीडियो एल्बम का रिकॉर्ड।
#AbNahiRukegaPrelims
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
❤38👌6👍4🙏2
शीत - ऋतु में होने वाली वर्षा के लिए एक शब्द है-
(a) शीतलवर्षा (b) महावट (c) कालवैशाखी (d) आम्रवर्षा
(a) शीतलवर्षा (b) महावट (c) कालवैशाखी (d) आम्रवर्षा
Anonymous Quiz
17%
A
50%
B
18%
C
15%
D
❤39👍10😍7😎4👌3
👁🗨 [44] घटनासार करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 भारत के पहले कांच के पुल का उद्घाटन
#AbNahiRukegaPrelims
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
🔲 भारत के पहले कांच के पुल का उद्घाटन
▶️ 30 दिसंबर 2024 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने भारत के पहले कांच के पुल का उद्घाटन किया।
▶️ यह कन्याकुमारी में स्थित है।
▶️ यह पुल विवेकानंद रॉक मेमोरियल और 133 फीट ऊंची तिरुवलूवर प्रतिमा को जोड़ता है।
▶️ पुल की लंबाई 77 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर है।
▶️ पुल के कांच की सतह पारदर्शी है, जो समुद्र के अद्भुत दृश्य और समुद्र के ऊपर चलने का अनुभव प्रदान करती है।
#AbNahiRukegaPrelims
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
❤51👌6👍3🥰1
UPPSC Mains Writing Reminder
1. ये पढ़ाई नहीं, लिखाई की परीक्षा है।
सिर्फ ज्ञान नहीं, उसे 3 घंटे में शब्दों में ढालने की कला ही चयन तय करती है।
2. 4 दिन, 8 पेपर, 24 घंटे — बस लिखना है।
हर दिन 2 पेपर, 6 घंटे लगातार — दिमाग से तेज़ हाथ चलाना होगा।
3. जिन्होंने हाथ चलाया है अब तक, वही फिनिश लाइन पार करेंगे।
पढ़ना जरूरी है, लेकिन उत्तर लिखना उससे ज़्यादा जरूरी है।
4. प्रैक्टिस नहीं तो सेलेक्शन नहीं।
5. Mains का चयन पूर्व-निर्धारित नहीं होता, वो रोज़ाना Answer Writing से बनता है।
6. सिर्फ "सोचना" नहीं, "लिखना" है।
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
1. ये पढ़ाई नहीं, लिखाई की परीक्षा है।
सिर्फ ज्ञान नहीं, उसे 3 घंटे में शब्दों में ढालने की कला ही चयन तय करती है।
2. 4 दिन, 8 पेपर, 24 घंटे — बस लिखना है।
हर दिन 2 पेपर, 6 घंटे लगातार — दिमाग से तेज़ हाथ चलाना होगा।
3. जिन्होंने हाथ चलाया है अब तक, वही फिनिश लाइन पार करेंगे।
पढ़ना जरूरी है, लेकिन उत्तर लिखना उससे ज़्यादा जरूरी है।
4. प्रैक्टिस नहीं तो सेलेक्शन नहीं।
5. Mains का चयन पूर्व-निर्धारित नहीं होता, वो रोज़ाना Answer Writing से बनता है।
6. सिर्फ "सोचना" नहीं, "लिखना" है।
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
❤86🙏11👏4👌4🥰3🔥2😁2
निम्न में से कौन सा मिलान गलत है?
♦️UPPCS ONE संकल्प से सिद्धि
♦️UPPCS ONE संकल्प से सिद्धि
Anonymous Quiz
47%
चंचल आँखों वाली नायिका - लोलाक्षिका
14%
मछली के समान आँख वाली नायिका - • मीनाक्षी
23%
सुनहली आँख वाली नायिका - सुनयना
16%
सैकड़ों आँख वाली नायिका - शताक्षी
❤64😍9👍6🙏4
▪️UPPCS MAINS 2024 - 17 दिन शेष
▪️RO/ARO प्री - 45 दिन शेष
▪️RO/ARO प्री - 45 दिन शेष
❤43👍4🔥2
UPPCS ONE संकल्प से सिद्धि™
▪️UPPCS MAINS 2024 - 17 दिन शेष ▪️RO/ARO प्री - 45 दिन शेष
👉Mains वाले अभ्यर्थी ध्यान दें, इस समय जितना ज्यादा जरूरी रिवीजन हैं उससे ज्यादा जरुरी है कि आपकी कलम भी चलती रहे, इसलिए लिखना ना छोड़े।
अगला 20 दिन आपके लिए चैलेंजिंग है लेकिन यही तो आपको औरों से अलग रखते हुए सिलेक्शन की तरफ ले जायेगा।
मत चूको चौहान 🔥🔥
अगला 20 दिन आपके लिए चैलेंजिंग है लेकिन यही तो आपको औरों से अलग रखते हुए सिलेक्शन की तरफ ले जायेगा।
मत चूको चौहान 🔥🔥
🙏85❤39💯9🔥4😁4😍4
👁🗨 [45] घटनासार करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए नया प्रारूप लॉन्च
#AbNahiRukegaPrelims
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
🔲 स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए नया प्रारूप लॉन्च
▶️ 17 जनवरी 2025 को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वच्छ सर्वेक्षण के 9वीं संस्करण में एक नया प्रारूप पेश किया।
▶️इस वर्ष " सुपर स्वच्छ लीग" की अवधारणा पेश की।
▶️ सुपर स्वच्छ शहर में 12 शहर शामिल है।
▶️स्वच्छ सर्वेक्षण का शुभारभ वर्ष 2016 में किया गया।
▶️यह सर्वेक्षण स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के विभिन्न मानकों पर शहरी क्षेत्रों का मूल्यांकन करता है।
▶️सुपर लीग में उन शहरों को शामिल किया जाता है, जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
#AbNahiRukegaPrelims
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
❤42🔥4👍3👏2
Forwarded from UPPCS ONE संकल्प से सिद्धि™
◾️UPPCS 2023 मेंस की मार्कशीट के आधार पर कुछ निष्कर्ष
टॉपर्स की मार्कशीट देखें - CLICK HERE
🔹 वैकल्पिक विषयों की जगह UP स्पेशल के पेपर की वजह से इस बार मेरिट में गिरावट देखी गई है। UPPCS 2022 में एसडीएम पोस्ट के लिए कट ऑफ 912 थी और इस बार UPPCS 2023 में एसडीएम पोस्ट की कट ऑफ में 55 की गिरावट के बाद कटऑफ 857 रही है।
🔹इस बार सामान्य हिंदी पेपर में भी कुछ अभ्यर्थियों को कम नंबर मिले है बहुत से अभ्यर्थियों को 60 नंबर तक ही प्राप्त किए है। इस बार सामान्य हिंदी में 90 से अधिक अंक अच्छा स्कोर कहलाएगा।
▪️ इस बार निबंध के नंबर में बहुत वेरिएशन देखने को मिल रहा है कुछ अभ्यर्थियों को 60 और कुछ को 100 नंबर तक मिले हैं। इस बार निबंध में 90 अंक एक अच्छा स्कोर कहलायेगा।
🔸 इस बार GS 1 से 4 में 100 अंक पाना एक अच्छा स्कोर कहलायेगा।
🔹 उत्तर प्रदेश के दो पेपर GS 5 और 6 के अंकों में काफी अंतर दिख को मिला है। जहां GS 5 में 100 से अधिक अंक और GS6 में 50 के आस पास भी नंबर देखने को मिल रहे हैं।
वैसे इस बार GS 5 में 100 से अधिक अंक और GS 6 में 75 से अधिक अंक एक अच्छा स्कोर कहलाएगा।
🔸GS 4 के नंबर में वैरिएशन देखने को मिल रहा है। बाकी जीएस में अच्छे अंक पाने के बाद भी कुछ अभ्यर्थियों को GS4 में कम नंबर देखने को मिल रहे है।
🔸बहुत सारी सलेक्टेड /नॉन सलेक्टेड मार्कशीट देखने और कुछ लोगों से बात करने के बाद यही लग रहा है कि यह कोई नही बता सकता कि कौन किसमे कितना नंबर पा सकता है, बहुत अच्छा लिखने वाले ( डाइग्राम, फ्लोचार्ट, ग्राफ etc सहित ) कम नम्बर मिल सकता है और साधारण लिखने वालों को अच्छा नंबर मिल सकता है।बहुत कुछ कॉपी चेक करने वाले के माइंडसेट पर निर्भर करता है।
🔸सामान्य वर्ग एक्जीक्यूटिव वर्ग में इंटरव्यू के लिए कॉल 740+ नम्बर पर आई है जबकि अंतिम सिलेक्शन 757 नंबर(उपकरापाल(नॉन इंटरव्यू पोस्ट))पर हुआ है।
🔹 इस बार सभी पदों पर कट ऑफ कम हुई है।
🔺मुख्य परीक्षा उत्तर लेखन में कंटेंट आपका अच्छा होना चाहिए, एक्जाम्प्ल हो, स्थान विशेष को बताया गया हो, समय- अवधि बताई गई हो तो उत्तर पर अच्छे मार्क्स मिल सकते हैं, राइटिंग का बहुत प्रभाव नही पड़ता। कॉपी पढ़ने योग्य होनी चाहिए।
🔹 इस बार कई मार्कशीट में यह देखने को मिला कि जिन अभ्यर्थियों ने GS-4 में सामान्य उदाहरण के साथ सामान्य भाषा का प्रयोग किया उन्हें अच्छे अंक मिले हैं और जिन्होंने वैकल्पिक विषयों के उदाहरण दिए हैं उनके अंक कम देखने को मिल रहे हैं।
▪️Best Wishes for Mains 2024💐
टीम UPPCS ONE हमेशा आपके साथ है।
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
टॉपर्स की मार्कशीट देखें - CLICK HERE
🔹 वैकल्पिक विषयों की जगह UP स्पेशल के पेपर की वजह से इस बार मेरिट में गिरावट देखी गई है। UPPCS 2022 में एसडीएम पोस्ट के लिए कट ऑफ 912 थी और इस बार UPPCS 2023 में एसडीएम पोस्ट की कट ऑफ में 55 की गिरावट के बाद कटऑफ 857 रही है।
🔹इस बार सामान्य हिंदी पेपर में भी कुछ अभ्यर्थियों को कम नंबर मिले है बहुत से अभ्यर्थियों को 60 नंबर तक ही प्राप्त किए है। इस बार सामान्य हिंदी में 90 से अधिक अंक अच्छा स्कोर कहलाएगा।
▪️ इस बार निबंध के नंबर में बहुत वेरिएशन देखने को मिल रहा है कुछ अभ्यर्थियों को 60 और कुछ को 100 नंबर तक मिले हैं। इस बार निबंध में 90 अंक एक अच्छा स्कोर कहलायेगा।
🔸 इस बार GS 1 से 4 में 100 अंक पाना एक अच्छा स्कोर कहलायेगा।
🔹 उत्तर प्रदेश के दो पेपर GS 5 और 6 के अंकों में काफी अंतर दिख को मिला है। जहां GS 5 में 100 से अधिक अंक और GS6 में 50 के आस पास भी नंबर देखने को मिल रहे हैं।
वैसे इस बार GS 5 में 100 से अधिक अंक और GS 6 में 75 से अधिक अंक एक अच्छा स्कोर कहलाएगा।
🔸GS 4 के नंबर में वैरिएशन देखने को मिल रहा है। बाकी जीएस में अच्छे अंक पाने के बाद भी कुछ अभ्यर्थियों को GS4 में कम नंबर देखने को मिल रहे है।
🔸बहुत सारी सलेक्टेड /नॉन सलेक्टेड मार्कशीट देखने और कुछ लोगों से बात करने के बाद यही लग रहा है कि यह कोई नही बता सकता कि कौन किसमे कितना नंबर पा सकता है, बहुत अच्छा लिखने वाले ( डाइग्राम, फ्लोचार्ट, ग्राफ etc सहित ) कम नम्बर मिल सकता है और साधारण लिखने वालों को अच्छा नंबर मिल सकता है।बहुत कुछ कॉपी चेक करने वाले के माइंडसेट पर निर्भर करता है।
🔸सामान्य वर्ग एक्जीक्यूटिव वर्ग में इंटरव्यू के लिए कॉल 740+ नम्बर पर आई है जबकि अंतिम सिलेक्शन 757 नंबर(उपकरापाल(नॉन इंटरव्यू पोस्ट))पर हुआ है।
🔹 इस बार सभी पदों पर कट ऑफ कम हुई है।
🔺मुख्य परीक्षा उत्तर लेखन में कंटेंट आपका अच्छा होना चाहिए, एक्जाम्प्ल हो, स्थान विशेष को बताया गया हो, समय- अवधि बताई गई हो तो उत्तर पर अच्छे मार्क्स मिल सकते हैं, राइटिंग का बहुत प्रभाव नही पड़ता। कॉपी पढ़ने योग्य होनी चाहिए।
🔹 इस बार कई मार्कशीट में यह देखने को मिला कि जिन अभ्यर्थियों ने GS-4 में सामान्य उदाहरण के साथ सामान्य भाषा का प्रयोग किया उन्हें अच्छे अंक मिले हैं और जिन्होंने वैकल्पिक विषयों के उदाहरण दिए हैं उनके अंक कम देखने को मिल रहे हैं।
▪️Best Wishes for Mains 2024💐
टीम UPPCS ONE हमेशा आपके साथ है।
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
❤75🙏8
UPPCS ONE संकल्प से सिद्धि™
◾️UPPCS 2023 मेंस की मार्कशीट के आधार पर कुछ निष्कर्ष टॉपर्स की मार्कशीट देखें - CLICK HERE 🔹 वैकल्पिक विषयों की जगह UP स्पेशल के पेपर की वजह से इस बार मेरिट में गिरावट देखी गई है। UPPCS 2022 में एसडीएम पोस्ट के लिए कट ऑफ 912 थी और इस बार UPPCS 2023 में…
आज मैंने सूर्य से बस ज़रा सा यूँ कहा
‘‘आपके साम्राज्य में इतना अँधेरा क्यूँ रहा ?’’
तमतमा कर वह दहाड़ा—‘‘मैं अकेला क्या करूँ ?
तुम निकम्मों के लिए मैं ही भला कब तक मरूँ ?
आकाश की आराधना के चक्करों में मत पड़ो
संग्राम यह घनघोर है, कुछ मैं लडूं कुछ तुम लड़ो।’’
‘‘आपके साम्राज्य में इतना अँधेरा क्यूँ रहा ?’’
तमतमा कर वह दहाड़ा—‘‘मैं अकेला क्या करूँ ?
तुम निकम्मों के लिए मैं ही भला कब तक मरूँ ?
आकाश की आराधना के चक्करों में मत पड़ो
संग्राम यह घनघोर है, कुछ मैं लडूं कुछ तुम लड़ो।’’
🔥105❤33👏8🙏7💯7🫡4😍3
UPPCS ONE संकल्प से सिद्धि™
कुल 259 लोगों का फॉर्म रिजेक्ट हुआ है। जिसमें से 138 लोगों के फॉर्म नही पहुंचें आयोग में। 👉 विशेष पदों पर अर्ह न होने के बावजूद उसे सेलेक्ट करने वाले अभ्यर्थी, आरक्षण श्रेणी में गलत दावा प्रस्तुत करने वाले, असत्य एवं भ्रामक शैक्षिक अभिलेख या सूचना देने वाले…
UPPCS मेंस : आपत्तियों के निस्तारण की आज लास्ट डेट है।👆
👏17❤9👌5
👁🗨 [46] घटनासार करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲स्वच्छ सर्वेक्षण 2024
#AbNahiRukegaPrelims
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
🔲स्वच्छ सर्वेक्षण 2024
▶️ इसमें इंदौर को लगातार सातवीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला।
▶️शहर ने 100% कचरा पृथक्करण , उन्नत खाद निर्माण तकनीक और डिजिटल कचरा निर्माण प्रणाली लागू करके अन्य शहरी केंद्रों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया है।
▶️बड़े शहरों की लिस्ट में नोएडा और चंडीगढ़ शामिल है।
▶️ महानगरों की लिस्ट में इंदौर, नवी मुंबई, और सूरत शामिल है।
▶️"सुपर स्वच्छ लीग " यह सुनिश्चित करती है कि शीर्ष रैंकिंग के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले शहरों का मूल्यांकन निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाय, जिससे जनसंख्या आधारित भेदभाव रोका जा सके।
#AbNahiRukegaPrelims
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
👏21❤15👍3
👁🗨 [47] घटनासार करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 मोपा हवाई अड्डे ने प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार जीता
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
🔲 मोपा हवाई अड्डे ने प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार जीता
▶️ फरवरी 2025 में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सुरक्षा पुरस्कार 2024 के तहत सेवा क्षेत्र श्रेणी में प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार पाने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन गया।#AbNahiRukegaPrelims
▶️ यह हवाई अड्डा जीएमआर गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड द्वारा विकसित और संचालित किया गया है।
▶️ यह सम्मान मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन, कार्यस्थल पर चोट को कम करने की प्रतिबद्धता और सर्वोत्तम सुरक्षा प्रथाओं को अपनाने की सराहना करता है।
▶️ हवाई अड्डे की सक्रिय सुरक्षा उपायों और शून्य घटना रिकॉर्ड ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
▶️ यह पहला भारतीय हवाई अड्डा है जिसे "सेवा क्षेत्र" श्रेणी में स्वर्ण ट्रॉफी प्रदान की गई
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
❤40👌5👍2
👁🗨 [48] घटनासार करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 भारत की तट रेखा में विस्तार
#AbNahiRukegaPrelims
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
🔲 भारत की तट रेखा में विस्तार
▶️ राष्ट्रीय तटीय अनुसंधान केंद्र ने उपग्रह और क्षेत्र सर्वेक्षण डाटा का उपयोग करके भारतीय तट रेखा में परिवर्तन का अध्ययन की रिपोर्ट जारी किया है।
▶️ रिपोर्ट के अनुसार भारत की तट रेखा 47.6 प्रतिशत बढ़ गई है।
▶️ यह वर्ष 1970 में 7516 किलोमीटर से बढ़कर वर्ष 2023–24 में 11098 किलोमीटर हो गई।
▶️ इसमें खाड़ी ,मुहाने ,प्रवेश द्वार और अन्य भू आकृति विज्ञान संबंधी विशेषताओं को शामिल किया गया है।
▶️ गुजरात की तट रेखा 1214 किलोमीटर से बढ़कर 2340 किलोमीटर हो गई।
▶️ पश्चिम बंगाल ने 357 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है ,उसकी तट रेखा 157 किलोमीटर से बढ़कर 721 किलोमीटर हो गई।
▶️ तमिलनाडु की तट रेखा 906 किलोमीटर से बढ़कर 1068 किलोमीटर हो गई।
▶️ तमिलनाडु की लंबाई अब आंध्र प्रदेश से ज्यादा है।
#AbNahiRukegaPrelims
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
❤54👌7🔥4👍3😍1
❤12🔥1🏆1
Result_2025_Prelims_ROLL_NUMBER_WISE.pdf
1.2 MB
◾️ UPSC CSE 2025 प्रीलिम्स परिणाम जारी
◾️मुख्य परीक्षा के लिए चयनित रोल नंबर की लिस्ट
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
◾️मुख्य परीक्षा के लिए चयनित रोल नंबर की लिस्ट
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
❤24🔥8🫡3
👁🗨 [49] घटनासार करेंट अफेयर्स रिवीजन सीरीज
🔲 "पनडुब्बी मत्स्य 6000" का बंदरगाह पर परीक्षण पूरा
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
🔲 "पनडुब्बी मत्स्य 6000" का बंदरगाह पर परीक्षण पूरा
#AbNahiRukegaPrelims
▶️ 27 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक डीप ओसिन मिशन पहल के तहत पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान को समुद्रयान परियोजना के तहत चौथी पीढ़ी के गहरे समुद्र में चलने वाली पनडुब्बी मत्स्य 6000 का परीक्षण किया।
▶️ यह प्ररीक्षण 2025 के अंत तक 500 मीटर की गहराई तक उछले पानी में परीक्षण करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
▶️ इसमें गोताखोरी के लिए बैलेस्टि सिस्टम , तीनों दिशाओं में गति के लिए ट्रस्ट्स, बिजली की आपूर्ति के लिए एक बैटरी बैंक और पानी की सतह पर आने के लिए सिस्टमैटिक फोम की सुविधा है।
▶️ इसमें मानव जीवन रक्षक प्रणालियों, विभिन्न पर्यावरणीय तथा मानव महत्वपूर्ण मापदंडों की क्षमता के लाभ के लिए नेविगेशन जॉयस्टिक,पनडुब्बी के बाहर विभिन्न समुद्र विज्ञान सेंसर ,पानी के भीतर प्रकाश व्यवस्था और कैमरों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
❤34🥰3👌3🔥2👍1