Telegram Web Link
पिछली प्रहार मैगज़ीन को बहुत सारे अभ्यर्थियों ने पसंद किया, लगभग 1 लाख 70 हजार लोगों ने इसको देखा और इससे ज्यादा लोगों ने पढ़ा।
मतलब PCS का एग्जाम देने वाले हर पांच अभ्यर्थियों में से तीन अभ्यर्थियों ने इसे पढ़ा था।
आप सभी के अत्यधिक प्यार और डिमांड पर पुनः एक बार आगामी RO/ARO एग्जाम के लिए यह मैगज़ीन आ रही हैं।
कल सुबह 11बजे 🔥🔥🔥
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
कल सुबह 11 बजे 🥳🥳🥳
हिंदी एवं इंग्लिश दोनों में एकसाथ

"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
👉मुख्य परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों को डर है कि डेस्क पता नही कैसा होगा वो अपने साथ क्लिपबोर्ड (पैड/दफ़ती) ले जा सकते हैं बस वो ट्रांसपेरेंट होनी चाहिए।
▪️UPPCS MAINS 2024 - बस आज का दिन शेष

▪️RO/ARO प्री - 28 दिन शेष
Prahar Magzine (Hindi) updated.pdf
40 MB
🎉 प्रहार 2025 करेंट अफेयर्स वार्षिकी मैगज़ीन (अपडेटेड )

"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
Prahar Magzine (English) updated.pdf
37.8 MB
🎉 PRAHAR 2025 CURRENT AFFAIRS ANNUAL magazine
(Updated)

"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
कल UPPCS 2024 मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं 🎉

▪️ध्यान दे👉45 मिनट पहले ही गेट बंद हो जाएगा तो सुबह 7:45 तक सेंटर पर पहुंच जाए।

▪️दोपहर में भी 45 मिनट पहले गेट बंद होगा, अतः ब्रेक के दौरान गेट से बहुत दूर जा जाए हो सके तो गेट के अंदर ही रहकर रिवीजन करें।

▪️सुबह हल्का नाश्ता करके जाएं,दोपहर में केला सेब आदि खा सकते है।

▪️कल हिंदी और निबंध का पेपर है तो लिखने का पर्याप्त समय मिल जाता है पर एक प्रश्न पर बहुत ज्यादा समय ना लगाए।

▪️कई बार देखा गया है कि कई अभ्यर्थी हिंदी में बहुत सुन्दर राइटिंग बनाने के चक्कर में शुरू में धीमा लिखते है जिससे बाद में कम समय मिलता है।

▪️हिंदी में शुरू में व्याकरण हल कर सकते है,व्याकरण में कोई भी प्रश्न ना छोड़े ,विलोम उपसर्ग/प्रत्यय,वर्तनी शुद्धि,अनेक शब्दो में एक शब्द में जो आपको निकटम सही लगे वो जरूर लिख दे,खाली ना छोड़े।

▪️मुहावरे में चर्चित उदाहरण जैसे अंतरराष्ट्रीय संबंध पर लिख सकते है।

▪️गद्यांशो को 2 बार जरूर पढ़े

◾️चूंकि सेंटर सरकारी स्कूल में गया है तो कई बार ऐसी संभावना रहती है की बेंच खराब मिल जाता है या बगल में बैठा अभ्यर्थी बेंच को हिला कर लिखता है तो इस स्थिति में आप एक पारदर्शी बोर्ड लेकर जा सकते हैं।

▪️पीने के लिए पारदर्शी बॉटल में पानी में मिलाकर ग्लूकोज ले जा सकते है।

▪️कुछ अतिरिक्त पेन लेकर जाएं।

▪️हिंदी व्याकरण में किसी से ज्यादा बात ना करें क्योंकि मुख्य परीक्षा में बताता वही है जिसे हिंदी व्याकरण अच्छी तरह नही आती है और जिसे हिंदी अच्छी आती है वह नहीं बताता है और अपना लिखता रहता है तो संभावना है कि बताने वाला आपको गलत बता सकता है।

All the very best for Mains 🎉
सौभाग्य न सब दिन सोता है,
देखें, आगे क्या होता है।
हमरी उलझन सुलझाओ भगवन
तुम्हरे बिन हमरा कवनो नाही...

#UPPCSMains2024
"UPPCS ONE" JOIN- @uppcs1
UPPCS_2024_सामान्य_हिंदी_पेपर.pdf
986.8 KB
◾️UPPCS 2024 मुख्य परीक्षा

▪️ सामान्य हिंदी प्रश्न पत्र


"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
UPPCS ONE संकल्प से सिद्धि
जूनियर_असिस्टेंट_5512_पेपर_1.pdf
इस पेपर को RO/ARO वाले अभ्यर्थी भी सॉल्व कर लें GS के प्रश्न 👆
UPPCS 2024 निबंध पेपर.pdf
315 KB
◾️UPPCS 2024 मुख्य परीक्षा

▪️ निबंध प्रश्न पत्र


"संकल्प से सिद्धि" JOIN- @uppcs1
2025/07/04 15:37:21
Back to Top
HTML Embed Code: