Telegram Web Link
एक बार ये वीडियो जरूर देखें 👇👇👇
Target upsssc exams
💥योजना एवं सम्बंधित राज्य/मंत्रालय💥

👉🏿मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना' मध्य प्रदेश
👉🏿सड़क सुरक्षा पहल, रक्षक :  ओडिशा
👉🏿बालिकाओं को बचाने के लिए 'आश्रय' योजना: राजस्थान
👉🏿गो टू विलेज 2.0  :   मणिपुर
👉🏿श्रमिक मित्र' योजना : दिल्ली
👉🏿युवा खेल प्रतिभाओं को पोषित करने के उद्देश्य से सहाय (SAHAY) योजना :  झारखंड
👉🏿स्मार्ट सिटीज एंड एकेडेमिया टुवर्ड्स एक्शन एंड रिसर्च (SAAR)" :आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
👉🏿NIDHI 2.0 योजना : पर्यटन मंत्रालय
👉🏿बाल नीति : तमिलनाडु
👉🏿'मुख्यमंत्री COVID-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' : दिल्ली
👉🏿मुफ्त स्मार्टफोन योजना  :   उत्तर प्रदेश
👉🏿'देश के मेंटर': दिल्ली
👉🏿''मिशन यूथ'':  जम्मू और कश्मीर
👉🏿समाचार पत्र फेरीवालों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना :  ओडिशा
👉🏿पक्के घोषणा  :  अरुणाचल प्रदेश
👉🏿मासिक धर्म से जुड़े कलंक से निपटने, महिला व्यक्तिगत स्वच्छता को प्राथमिकता देने के लिए 'स्वच्छ' कार्यक्रम : आंध्र प्रदेश
👉🏿घसियारी कल्याण योजना:  देहरादून, उत्तराखंड
👉🏿आरोग्य वाटिका' (सैल्यूब्रीटी गार्डन):  उत्तर प्रदेश
👉🏿राष्ट्रीय स्तर के जागरूकता कार्यक्रम-2021 “SAMBHAV” : सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
👉🏿SRESHTA योजना  : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
इलाहाबाद हाई कोर्ट ड्राइवर और स्टेनो की परीक्षा में दो दो प्रश्न स्पेलिंग से पूछे गए हैं उसी पर हमने एक वीडियो बनाई है वीडियो को पूरा देखें और चैनल जरूर सब्सक्राइब कर ले। 👇👇👇👇
पैन कार्ड से आधार को लिंक करने की आखिरी डेट को 30 जून तक बढ़ाई गई
जल्द ही वीडीओ का री एग्जाम है हमारे यूट्यूब चैनल पर हिंदी का चैप्टर वाइस महाअभ्यास कराया जायेगा चैनल को सब्सक्राइब करें जल्द ही बैच की शुरुआत होने वाली है


Subscribe
high court group d exam mains paper.pdf
8.9 MB
high court group d exam mains paper.pdf
notice_CGLE_03042023.pdf
2.6 MB
📄SSC CGL 2023 नोटिफिकेशन

🔸7500 पोस्ट
वीडीओ की परीक्षा में जून में संभावित है यदि आप वीडीओ के परीक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल करना चाहते हैं या उनकी प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें कंटेंट तैयार किया जा रहा है जल्द ही वीडियो अपलोड की जाएगी

Subscribe
भारत की मुख्य भूमि की तटीय लंबाई कितनी है?
Anonymous Quiz
8%
6000km
56%
6100km
20%
6200km
16%
6400km
भारत का कौन सा राज्य तीन ओर से बांग्लादेश की सीमा से घिरा है?
Anonymous Quiz
11%
मेघालय
19%
अरुणाचल प्रदेश
14%
असम
56%
त्रिपुरा
1. महात्मा गांधी को गोली किसने मारी थी ?
Ans ➺ नाथू राम गोडसे

2. गांधी जी को चंपारण आने के लिए किसने प्रेरित किया था ?
Ans ➺ -बिहार के किसान नेता राजकुमार ने ।

3. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया था ?
Ans ➺ दक्षिण अफ्रिका

4. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी थी ?
Ans ➺ लाला हरदयाल

5. चंपारण आंदोलन कब हुआ था ?
Ans ➺ 1917 में

6. रौलट एक्ट कब लागू किया था ?
Ans ➺ 19 मार्च 1919 में

7. पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ?
Ans ➺ 19 अक्टूबर 1919 ई

8. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना किया था ?
Ans ➺ होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)

9. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां किया था ?
Ans ➺ सितंबर 1916 ई. में मद्रास में ।

10. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ?
Ans ➺ जार्ज अरुण्डेल

11. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ था ?
Ans ➺ अमृतसर

12. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने किया था ?
Ans ➺ महात्मा गांधी ने

13. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां किया था ?
Ans ➺ 1916 ई. में अहमदाबाद में

14. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां किया गया था ?
Ans ➺ 1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका) में

15. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने थे ?
Ans ➺ सोहन सिंह भक्खाना

16. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया था ?
Ans ➺ चंपारण (बिहार)

17. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया था ?
Ans ➺ सन् 1915 में

18. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी थी ?
Ans ➺ तीनकठिया प्रथा

19. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ?
Ans ➺ 1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में ।

20. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया था ?
Ans ➺ कर नहीं आंदोलन

21. कांग्रेस के किस अधिवेशन में नरम दल और गरम दल में एकता हो गई ?
Ans ➺ लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)

22. मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना किया ?
Ans ➺ लखनऊ अधिवेशन

23. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु किया था ?
Ans ➺ 6 अप्रैल 1919 ई.

24. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
Ans ➺ 13 अप्रैल 1919 में

25. खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया था ?
Ans ➺ मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ

26. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया था ?
Ans ➺ जनरल डायर

27. जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ?
Ans ➺ जल्ली नाम के व्यक्ति

28. असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ ?
Ans ➺ 1 अगस्त, 1920 में

29. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ?
Ans ➺ हंसराज

30. हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब किया था ?
Ans ➺ 23 नवंबर 1919 में

31. खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ?
Ans ➺ टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया था ।

32. जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ?
Ans ➺ तीन

33. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?
Ans ➺ सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग की मौत हुए ।

34. जालियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे क्या वजह थी ?
Ans ➺ डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई ।

35. जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया ?
Ans ➺ शंकरन नायर

36. ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में की ?
Ans ➺ लॉर्ड हंटर.

37.भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ?
Ans ➺ महात्मा गांधी को कहा जाने लगा। क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था ।

38. रौलट एक्ट क्या था ?
Ans ➺ ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ न तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था
@upsssc
Best for VDO
VDO 2018 की प्रैक्टिस करने के लिए क्लिक करें


Join
2025/07/02 07:09:44
Back to Top
HTML Embed Code: