Telegram Web Link
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

फिर से प्रयास करने से मत
घबराना...
क्योकि....
इस बार शुरुआत
शून्य से नहीं
अनुभव से होगी।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

महानता
कभी ना गिरने में नहीं है
बल्कि हर बार
गिर कर उठ जाने में है।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

मूर्ख को जवाब मत दो,
ज्ञानी को ठुकराओ मत,
अच्छे को जाने मत दो,
बुरे को अपनाओ मत..

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है अभी
तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से
वादा किया है

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

रुकावटें आती है सफलता
की राहों में
ये कौन नहीं जानता
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है
जो हार नहीं मानता

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

भीड़ में खड़ा होना मकसद
नहीं है मेरा.. बल्कि ....
भीड़ जिसके लिए खड़ी है
वो बनना है मुझे.....

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

कहती हैं मुझे ज़िन्दगी,
कि मैं आदतें बदल लूँ,
बहुत चला मैं लोगों के पीछे
अब थोड़ा खुद के साथ चल लूँ!

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

‌‌✓मनुष्य के जीवन में तीन गुण अत्यन्त आवश्यक है
• श्रद्धा
• नर्मता
• योग्यता
★ यदि ज्ञान पाना है तो श्रद्धा कि आवश्यकता होगी ।
★ यदि मान पाना है तो स्वभाव में नर्मता की आवश्यकता होगी।
★ यदि मैनोवर्चित स्थान पाना है तो योग्यता की आवश्यकता होगी।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

मन को इतना मजबूत बनाओ कि किसी के भी कैसे भी प्रकार के व्यवहार से मन की शांति भंग न होने पाए..!

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

कडवा बोलने वाले का मीठा शहद भी नहीं बिकता , मीठा बोलने वाले की कडवी नीम भी बिक जाती है।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

क्रोध अकेला आता है..
मगर हमसे सारी अच्छाई
ले जाता है,
सब्र भी अकेला आता है..
मगर हमें सारी
अच्छाई दे जाता है.!

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

गिरना अच्छा है..
औकात पता चलती है,
थामने वाले हाथ कितने हैं,
यह बात पता चलती है।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

झुकने से यदि रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ, लेकिन अगर हर बार..
आपको ही झूकना पडे..
तो फिर रुक जाओ।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

आप हमेशा अपने दिमाग में रहकर अपने जीवन को कठिन बनाते हैं। जीवन सरल है, अपने दिमाग से बाहर
निकलो और इसी पल में जियो।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

धैर्य रखिए कभी कभी
आपको जीवन में
सबसे अच्छा पाने के लिये..
सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

इत्र से तो कपड़े भी महक उठते हैं..
लेकिन असली आनंद तो तब है..
जब आपके किरदार से खुशबू उठे।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

हालात को ऐसा ना होने दें कि आप
हिम्मत हार जाए , बल्कि हिम्मत
ऐसी रखें कि हालात हार जाए।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

पानी अपना पूरा जीवन देकर पेड़
को बड़ा करता है, इसलिए शायद पानी लकड़ी को कभी डूबने नहीं देता है।
मां बाप का भी कुछ ऐसा ही सिद्धांत है।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈

एक बार स्वामी विवेकानन्द मंदिर से लौट रहे थे, तभी रास्ते में बंदरों के एक झुंड ने उन्हें घेर लिया। उनके हाथ में प्रसाद था जिसे बंदर छीनने का प्रयास कर रहे थे। वे बंदरों द्वारा अचानक घेरे जाने और झपट्टा मारने के कारण डरकर भागने लगे लेकिन बंदरों ने भी उनका पीछा नहीं छोड़ा। उन्हें भागते हुए देखकर पास खड़े एक बुजुर्ग संत ने स्वामी जी से कहा- रुको! डरो मत, बंदरों का सामना करो। तुम जितना भागोगे वे उतना ही तुम्हें भगाएँगे। संत की बात मानकर वह तुरंत पलटे और बंदरों की तरफ मजबूती से बढ़ने लगे। यह देखकर बंदर डरकर वहाँ से भागने लगे। इस घटना से स्वामी जी को एक गंभीर सीख मिली । अगर तुम किसी चीज से डर गए हो , तो उससे भागो मत , उसका मजबूती से सामना करो।

┈•●◉✧✺❖❁❈❁❖✺✧◉●•┈
JOIN 🔻🔻
@KhatruMotivation
2025/07/07 17:25:17
Back to Top
HTML Embed Code: