Telegram Web Link
जिसे हमने चाहा उसे हम पा ना सके,
जिसने हमको चाहा उसे हम चाह ना सके,
समझ लो दिल टूटने का खेल है यारो,,
किसी का तोड़ा और अपना बचा ना सके।।
एक वो हैं कि जिन्हें अपनी ख़ुशी ले डूबी

एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उभरने न दिया
समेट कर सारे जज़्बात रख दिये सिरहाने,

थोड़े से सुकून के हक़दार हम भी है...!!!
बस एक आखरी रस्म चल रही है हमारे दरमियाँ,
एक दूसरे को याद तो करते हैं,पर बात नहीं करते!
आईना अक्सर मुझसे एक ही सवाल करता है,
इन सुनी आंखों को किसका इंतजार रहता है..?
तेरी मोहब्बत से लेकर,
तेरा अलविदा कहने तक,
मैंने सिर्फ तुझे चाहा,
तुझसे कभी कुछ नहीं चाहा !!
तुम्हे देखकर जो मिलता है ना,
कसम खुदा की..ये सारा मसला सुकून का है..
किसी ने कहा बहुत बेवफ़ा, बहुत मग़रूर हूँ मैं
उन्हें कैसे बताऊँ की किसी के इश्क़ में चूर हूँ मैं..
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसाँ उतारता है कोई

दिल में कुछ यूँ सँभालता हूँ ग़म
जैसे ज़ेवर सँभालता है कोई

आइना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई

पेड़ पर पक गया है फल शायद
फिर से पत्थर उछालता है कोई

देर से गूँजते हैं सन्नाटे
जैसे हम को पुकारता है कोई
यूँ तो कोई सबूत नहीं है,
कि तुम मेरे हो,
पर ये दिल का रिश्ता तो
बस यकीन से ही चलता है।
मुझे तुमसे बस एक अमानत चाहिए👐
तुमसे ज्यादा तुम्हारी मोहब्बत चाहिए💏

जिस्म के पीछे तो पागल है दुनिया😠
मुझे सिर्फ तुम्हारी रजामंदी चाहिए🤞

कह दो तो ज़माने से बगावत कर लूं💪
दिल में रहने की इज़ाज़त चाहिए🙏

हर पल खुद को मरते हुए देखा है😔
अब तेरे संग जीने की जमानत चाहिए😘💕
किन लफ़्ज़ों में बयां करू मैं,
अहमियत तेरी..
की बिना तेरे नामुमकिन सी लगती है,
जिंदगी मेरी.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
सपना है आँखों में मगर नीद कहीं और है!
दिल तो है जिस्म में मगर धड़कता कहीं और है!!
कैसे बयां करें हाल-ए-दिल
जी तो रहे हैं मगर जिंदगी कहीं और है।
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
तुझमें घुलकर रंग गुलाल हो जाऊं,
तू बन फाग में श्यामल श्याम हो जाऊं...!!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं....🙏🙏🙏
मेरी हर बात में बनारस बस गया है यूं,
किसी की बातों का जादू दिल में घर कर गया है।

❤️❤️
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
ये होली के दिन लगते हैं मुझे कुछ खास नहीं,
सब ठीक है पर वो एहसास नहीं,

रंगना था जिसे अपने रंगों के मध्धम सी बयार में,
वो मोहतरमा अभी मेरे पास नहीं....!

😍❤️💐
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
2025/10/21 11:15:25
Back to Top
HTML Embed Code: