Telegram Web Link
❝एक तुम ही हो, जिससे दिल खोलकर बात करने का मन करता है
एक तुम ही हो, जिनके साथ समय बिताने का आनंद लेता हूँ
एक तुम ही हो, जो मेरे दिल की गहराइयों को समझते हो
एक तुम ही हो, जिनके साथ मैं अपने सपनों और दर्द को बांटना चाहता हूँ । 💞❤️💘


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
शिव ही जीवन का अर्थ हैं.......🤩❤️

बिन शिव ये जीवन व्यर्थ है......🌺💫

सुप्रभात........🎉❤️

Join 👉 @meremhadev
किसी को शिव से सब चाहिए 😌🙂

किसी को शिव से सिर्फ़ शिव चाहिए।

HAPPY MAHASHIVRATRI 🔱



➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
इंतज़ार ऐसा हो जो उन्हें आना पड़े ,
प्रेम ऐसा हो जो उन्हें अपनाना पड़े...❤️🌸

ॐ पार्वती पतये हर हर महादेव 🙏


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

फुर्सत ही महंगी है
वरना सुकून तो इतना सस्ता है
कि एक कप चाय में
ही मिल जाता है,,,,,

     ❤️𝐆𝐨𝐨𝐝 𝐌𝐨𝐫𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐀𝐥𝐥❤️


⏤͟͟͞❥͜͡𝄟⃟ 🥀𝐂𝐮𝐭𝐞 𝐏𝐫𝐢𝐲𝐚 𝐕𝐞𝐫𝐦𝐚 𝄞⃝♡🥂
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

राधा,मीरा और रुक्मिणी सब तेरी दीवानी
सब के मन में नाम है तेरा
सब की एक कहानी,,,

राधा ने तुमको दिल में बसाया
मीरा की रूह में समाये
एक बनी प्रेयसी
बनी एक दासी
रुक्मिणी कुछ ना कहाय,,,

नियति ये उसकी पत्नी बनकर
सारे वचन निभाए
फिर भी तुमको राधा मीरा के नाम से
जाना जाए,,,

हाय ये कैसी किस्मत उसकी
ना वो सखी ना दासी
प्रेम तो तुमसे मिला उसे पर
फिर भी रह गयी प्यासी,,,

राधा के तुम ना हो कर भी उसके ही कहलाये
मीरा अपनी धुन में तुमको अपना पति बताए
अरद्दहँगिनि होकर भी रुक्मिणी कही
जगह ना पाए,,,

मिला विरह राधा को
देर से दर्शन मीरा पाए
और रुक्मिणी पाकर तुमको भी आधी
रह जाए,,,

प्रेम तेरा है बँटा सभी में
सबकी एक ही नियति
नाम रखें दुनिया ने कितने
पर तीनों तुझमें सिमटी,,,

सबका तू तन
सब का तू मन
सबकी एक कहानी
राधा,मीरा,रुक्मिणी
सब तेरी दीवानी,,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

आप जो गए
पीछे छोड़ गए पुराना खंडहर जर्जर
मकान सा प्रेम
जाते जाते आपने इतनी जल्दी
दरवाज़ा बंद किया,,,

जैसे किवाड़ों के बीच ऊँगली आ गई हो
इन किवाड़ों में दब कर
अटक गई है "𝐏𝐫𝐢𝐲𝐚" कि चीख,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

अकेले ज़िन्दगी बिताने के लिए
हमेशा तैयार रहे,,,

क्योंकि कुछ लोग
अचानक बदल जाते है,,,,,

  ❤️Good morning all❤️

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

अब मेरा खुद से हार जाना मुश्किल है
आपसे फिर से दिल लगाना
मुश्किल है,,,

फांसले जमीं आसमा से है
अब आपका लौट आना मुश्किल है,,,

खफा होते तो मना भी लेते
मगर बदले हुए को मनाना मुश्किल है,,,

प्यार से ही रिश्ते निभाए जाते है
मजबूरी हो तो निभा पाना मुश्किल है,,,

सुनो ना मिलोगे तो गले लगाकर रिहा कर देंगे
मगर अब "𝐏𝐫𝐢𝐲𝐚" को सता पाना
बहुत मुश्किल है,,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

आप मेरी पहली मोहब्बत हो
आपको भुला तो नहीं पाऊँगी
हां मगर दुबारा अब आपके साथ
रह भी नहीं पाऊँगी,,,

दिन ढले ये आँखें बंद होंगी
रातों को अब मैं जाग नहीं पाऊँगी
कि बारिश मुझे अब कम ही पसंद आती है
शाम को मैं चाय बना नहीं पाऊँगी,,,

सुनो ना और एक बक्से में बंद कर दिए है श्रृंगार अपने सारे कि अब माथे पर काली बिंदी मैं
लगा नहीं पाऊँगी,,,

कि अब खामोशियाँ खामोश हो गई है
कलम से अब मैं शायरी लिख
नहीं पाऊँगी जनाब,,,,,


#𝐂. 𝐏. 𝐕.❤️
💖"छुप-छुप कर क्यों पढ़ती हो,
अल्फाजों को मेरे"..!

"सीधा दिल ही पढ़ लो
सांसों तक तुम ही तुम हो"..!! 💖


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
एक शाम हुआ करती थी ,
जब लगता था ज़िंदगी कितनी खूबसूरत हैं...❤️🌻
#BACHPAN_KE_DIN


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

आज फिर एक बार ख्वाबों में तुमने दस्तक दी
नींद से तो जाग गए पर दर्द अब भी है
ख्वाब में आके चले भी गए तुम सुबह होते ही
पर वो बिछड़ने का ग़म अब भी
महसूस हो रहा है,,,

तुम तो ख्वाबों में भी मेरे पास न रह सके पल भर
छोड़ गए सदा के लिए मुझको यू तन्हा
गैरों के लिए जनाब,,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
•──────★•♛•★───────•
🌹🌹____ तेरे_चेहरे_की
फिर_से💱 एक_झलक_चाहिए..!

🌹🌹____ वो_नजरे
वो_अदा💱 वो_हँसी_चाहिए..!

•───────★•♛•★───────•
🌹🌹____ फिदा_हुँ
तुझपे💱 बस_एक_मुलाकात_में..!

🌹🌹____ मिलूं_कैसे
दुबारा_वो💱 वजह_चाहिए..!

•──────★•♛•★───────•
🌹🌹_ दिल_में
हसरते_तुमसे💱 मिलने_की_है..!

🌹🌹___ फिर_ना
बिछङुँ_कभी💱 वो_हमसफर_चाहिए..!
•───────★•♛•★───────•


❝➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
खोई हुई चीज अक्सर खुबसूरत

लगने लगती है जैसे वक़्त, और बचपन...



➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

वो पागल लड़का कहता है
तुम्हारे नाक पर तिल है ना
इसलिए तुम्हें गुस्सा आता है,,,

तो मैं भी उनसे ये कहना चाहती हूँ कि
मेरे तो कांधे पर भी तिल है
क्या आपको कभी प्यार आता है
क्योंकि हमने सुना है
जिनके कांधे पर तिल होता है उनका
चाहने वाला उन्हें बहुत चाहता है❤️
🙈❤️

#𝗦𝗼𝗺𝗲𝗢𝗻𝗲 𝗦𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹❤️

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

कभी खबर सुनके मेरी दोस्ती को मत आँकना
अगर हो आपको शक तो एक बार
मेरी ओर झांकना,,,

किसी और का सुनोगे तो लोग उकसायेंगे आपको
जितना हो सकेगा मेरे बारे में
गलत बताएंगे आपको,,,

आप रहना अड़े खुदपे और मुझपे विश्वास रखना
क्या हुआ मैं दूर हूँ पर आप मेरी यादों
को पास रखना,,,

हमने जो बिताये थे संग-संग वो सारे लम्हें खास रखना
टूटेगी नहीं ये उम्मीद बस आप थोड़ी
सी आस रखना,,,

वक़्त बदलेगा लोग भी बदलेंगे और कइयों के साथ
इंतज़ार रहेगा फिर भी आपका
चाहें बुरे हो ये हालात भी,,,

सुनो ना मैं आज भी आपके लिए नए ख्वाब
सजा रही हूँ आप आओगे इसी आस में
इस दिल को बहला रही हूँ,,,

आप कहते हो गैरों जैसा सलूक
ऐसी कोई बात नहीं है
आपसे ही तो ये जहाँ है आपके बिन तो
अब वो रात नहीं हैं,,,

ढूंढ़ती हूँ आपको हर पल इस जहाँ में
आपके लिए मेरे सभी जज़्बात वही हैं
गलतफ़हमी में कभी भटकना ना आप
जरा गौर से देखना ये "𝐏𝐫𝐢𝐲𝐚" वही हैं,,,,,,


#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
सुनो ना...

क्या है गलत क्या है सही
सोचता रहेगा तो जीएगा नहीं

जो भी होता है होने दो होगा सही
मेरा रब साथ मै मुझे डरना नहीं

Irfan...✍️
😥💔👈दिल पे क्या गुजरी वो अजान क्या जाने
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने
हवा के साथ उड गया घर 🏘🏡🏤🏚🏚इस परिदें का
कैसे बना था घौंसला वो तूफान क्या जाने ....


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
2025/07/13 04:56:26
Back to Top
HTML Embed Code: