Telegram Web Link
सुनो जॉना

एक हल्की आहट हुई और तुमने साथ छोड़ दिया

मुश्किल से संभाला था दिल को तुमने तोड़ दिया

ये अश्क भी आजाद हो गए मेरी आंखों से अब

सब्र क्या बहुत और  इंतजार करना छोड़ दिया

Irfan...✍️
सुनो तो...

मेरे हर्फ हर्फ बन कर लफ्ज़ होते थे फिदा

कबूल हो आखरी सलाम हमारा ए महफिल अलविदा

इरफान...✍️  Alvida
सुनो जॉना...

अब तो मेरी मोहब्बत का भ्रम रखना

मुझ पर अपनी नजर ए करम रखना

Irfan...✍️
मसला हल हुआ...?
हुआ क्या नहीं?

हम-सा कोई मिला...?
मिला की नहीं?

छोड़िये हमको... हम तो बे-दिल हैं,
आपका दिल लगा?...
लगा की नहीं?



➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
❛❛मैं कहूँ तो सुन लेना कुछ बात मेरी,
मैं हर किसी से सब कुछ नही कहता।❜❜


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
अर्ज है...
की याद मत दिलाया करो उसकी मेरे दोस्त
दिल धड़कना भूल जाता है।
कोइ कैसे तोड़ सकता है मुझे इस कदर
ये सोच कर मर जाने को दिल चाहता है।



➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
सितारों से भरी हुईं रातें पसंद हैं,
दूर से सुनी उसकी बातें पसंद हैं,
तारीफ़ के काबिल हैं उसके बाल भी मगर,
मुझे ज़्यादा उसकी आँखें पसंद हैं...



➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
भरी जवानी में अपना होश ओ हवास खो बैठे है

मौत के डर से बे खोफ है अपनो से ज़ख़्म खा बैठे है....

🍂____दिये ज़ख्म अपनो ने
और
दर्द में सहलाया कलम ने___🍂



➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
💞💘 HAPPY ROSE DAY 💐🌹


देने दो सबको अपनी
प्रेमिकाओं को गुलाब

मै तुम्हे अपना
पूरा जीवन दूंगा



➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
तबियत "खराब" कर देती है, हवा "सरसरी"
बच कर रहना बड़ी बदमाश होती है, "फरवरी".. 🥀🥀



➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
किट–कैट 🍫 का स्वाद हो तुम 😍
डेरी मिल्क 🍢 का एहसास हो तुम🥰
मिल्क केक से भी ज्यादा खास हो तुम🤩
जैसे भी हो
मेरे लिए तो 5 स्टार हो तुम

❝Happy Chocolate Day 🍫
🌹💘My Friends🤝 💞



➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
सुनो

जो कदम से कदम मिला ना सका
अपना रिश्ता वो निभा ना सका

उम्मीद उससे मै आखिर क्या करता
मैं उसके साथ सफर मैं चल ना सका

Irfan...✍️
सुनो

तुझ से उम्मीद ए वफ़ा करना फुजूल है

तूने समझ लिया कदमों की धूल है

तुम से मोहब्बत की ये मेरी भूल है

छोड़ कर जाना तो रस्म ए उसूल है

Irfan....✍️
सुनो तुम...

इंतजार का गुजरता अब कारवां नहीं
उसे अब मोहब्बत की परवाह नहीं

मेरी अहमियत क्या है तेरी नजरों में
मैं आम इंसान कोई अजूबा आठवां नहीं

तेरी इज्जत का रखना है मुझे खयाल
महफिलों मै करना तुझे कभी रुसवा नहीं

इश्क को दे करार अगर गुनाह ज़माना
मैं मानता ऐसा कोई भी फतवा नहीं

मोहब्बत दिखाती है मोहब्बत कितनी है
मोहब्बत मै तड़प नहीं कोई शिकवा नहीं

Irfan...✍️
सुनो

कल के हालात कुछ ऐसे थे

हम तो खामोश ही अच्छे थे

Irfan...✍️ G00d night
Suno

तुम्हारी नजरों में है सिर्फ रिश्तों का selection

मेरी मोहब्बत है तुम्हारे लिए महज एक option

Irfan...✍️
सुनो

ज्यादा कदर करने वाला
अपनी अहमियत खो बैठता है

टूटता बिखरता है और अंधेरे
मैं वो रो बैठता है

Irfan....✍️
आधुनिक इश्क में थोड़े पुराने हैं हम
लड़कियों के जमाने में रोहित शर्मा के दीवाने हैं हम
🏏🏏🏏💞💞🥰🥰😍😍
तबीब -ए- दिल बता ये माजरा क्या है..
दिल तो सीने में है फिर टूट के बिखरा क्या है...❞


➤⃝🥀🅰ƝӃⵊƬ 𝆺𝅥⃝🍷
2025/07/12 17:52:05
Back to Top
HTML Embed Code: