Telegram Web Link
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
𝗦𝘂𝗻𝗼 𝗻𝗮𝗮,,

आपके लिखें खत अपने हाथों से जलाऊं कैसे
जिस दिल में रहते थे मैं उस दिल
को दुखाऊं कैसे,,,

कैसे करूं रुसवा आपको भरी महफ़िल में
किसी और को आपकी जगह लाकर
बिठाऊं कैसे,,,

सुनो ना
जो लिखें थे आपने सिर्फ और सिर्फ मेरे लिए
मैं उस गज़ल को लोगों के सामने
पढ़कर सुनाऊँ कैसे,,,

नहीं है आपसे अब मुझको मोहब्बत जानां
बताओ ये बात अपने दोस्तों को मैं
समझाऊं कैसे,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

कैमरा थामे खड़ी थी ज़िन्दगी
देख उसे मुस्कुराना पड़ा मुझे,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

कुछ रिश्ते रूह से जुड़े होते है
आपकी ख़ामोशी में भी मन की हर
बात समझते है,,,

साथ निभाने की ना कसमें ना वादे
फिर भी हमेशा साथ होने का एहसास दिलाते है
कुछ रिश्ते खास होते है
उनके कोई नाम नहीं होते,,,,,,

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
सुनो तो...

हकीकतन वो ख्वाब जैसा था
उसका इश्क गुलाब जैसा था

आंख खुली तो शीशा देखा मैने
एक चेहरा जो मुरझाया जैसा था

इरफान...✍️
सुनो

सब्र का दामन थामा है
इंतजार करके भी देख लिया

नम थी आंखे मेरी मगर
मुस्कुरा कर भी देख लिया

Irfan...✍️
सुनो ना...

मेरे सब्र का फायदा उठाया गया
बेहिसाब जब मुझे तड़पाया गया

ठंडक नहीं मिली फिर भी नादाँ को
मुझे आखिर इस कदर रुलाया गया

Irfan...✍️
सुनो यार

ना तुझसे कोई ज्यादा ना तुझसे कोई कम
बांट लेता हु साथ उसके अपने सारे गम

कभी मुस्कुराता चेहरा तो कभी आंखे नम
साथ उसके गुजारे हर पल जाए थम

उसके होने से है महफूज वजूद मेरा
उसके दम से है मेरी धड़कनों मै दम

Irfan...✍️
सुनो इरफान

ख्वाइशों को अपने ज़रा संभालो इरफान

सदा इश्क की रह जाए निकल ना जाए जान

Irfan...✍️
सुनो

जो मुझ पर मर मिटने को तैयार है

अफसोस दो लम्हे देने को लाचार है

इरफान
सुनो

सारी रात जागता रहा नींद के इंतजार में

सारी रात भी गुजर गई तेरे इंतजार में

इरफान
सुनो जी

ना करना तू कभी इतना सबर
के तुझे मिले मेरे मरने की खबर

लहू बहेगा तेरे इन आंखों से...
देख कर रोएगी जब तू मेरी कबर

तरसता रहा पाने को तेरी मोहब्बत
मेरे एहसासों का नहीं तुझ पर असर

होगा तेरा बागबान भी हरा भरा
सुखा होगा मेरे नाम का भी सजर

ना करना तू कभी इतना सबर
के तुझे मिले मेरे मरने की खबर

तुमने जो आंखे फेर ली मुझ से
खुदाया हो जाए करम की नजर

जिस्म से जान जुदा हो रही थी
दिल दुखाने मै ना छोड़ी कोई कसर

ना करना तू कभी इतना सबर
के तुझे मिले मेरे मरने की खबर

मेरे जिस्म को कर मिट्टी के हवाले
और सुबह का वक्त हो वक्त ए फजर

बाद मरने के भी याद आऊंगा तुझे
मेरा नाम गली कूचा और मेरा शहर

ना करना तू कभी इतना सबर
के तुझे मिले मेरे मरने की खबर

Irfan....✍️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Suno na

मेरे नसीब मै प्यार नहीं
मै अपने नसीब से डरता हु

इसलिए कल की फिकर नहीं करता
मै आज मैं जी लिया करता हूं

Irfan...✍️

Miss yiu
Suno to...

आज मेरा चांद ताब में है
रोशन चेहरा उसका हिजाब
मै है

एक दाग फिर भी मेहताब मै है
अंदाज ओ हया शबाब मै है

साथ नहीं है वो मेरे मगर
वो मेरे हर एक ख्वाब में है

Irfan...✍️
Suno

तुम्हारी तमन्ना तुम्हारा खयाल तुम्हारी ही जुस्तजू

पा लूं तुम्हे तो पूरी हो जाए मेरी हर आरज़ू

Irfan... ✍️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Suno to....

एक रब के नाम अनेक

फिर क्यों है इंसानों में मतभेद

Irfan...✍️
𝐒𝐮𝐧𝐨 𝐧𝐚𝐚,,

लोग कहते है भगवान के घर देर है
अंधेर नहीं
लेकिन इतनी भी क्या देरी भगवान
की वक़्त ही गुज़र जाये
उम्र ही ढल जाये
पसंद ही बदल जाये,,,

ख्वाब ही टूट जाये
ख्वाहिशें ही रूठ जायें
साँसे ही छूट जाये,,,

कोशिशें दम ही तोड़ दे
जीत उत्साह ही खो दे
इंसान जीना ही छोड़ दे,,,,,


❤️गुड मॉर्निंग मेरे कृष्णा❤️

#𝐂.𝐏.𝐕.❤️
2025/07/04 09:26:00
Back to Top
HTML Embed Code: