Telegram Web Link
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं 🌷
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
👍24🥰61
Audio
🎧🥁🎷🎺🎸🎼🎧

रक्षाबंधन का विशेष गिफ्ट
🎁

A Very Special Song 🎧🎼🎸🎺

"राखी अनोखी बंधालो भैया "
🌷
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
19👍1
बधाई हो रक्षाबंधन की🌺
Only one share for + vibes...
👍
64👍11🔥1🙏1
पढ़ते_समय_मन_में_आने_वाले_गन्दे_विचारों_को_कैसे_रोक720P_HD.mp4
39.9 MB
पढ़ाई करते समय 📚

गंदे विचार आए तो कैसे रोकें


🎤 अग्निदेव आर्य 🌺
32👍3🔥2👏1
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
2
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
जीवन शक्ति ( वीर्य ) का नाश करना कितना प्राण घातक है 🤯 🆘

अब जागो

युवाओं जागो 🆘

14 से 40 तक की उम्र वालो जागो 🔥

30 दिन के खाने पीने से जितना वीर्य बनाता है वो एक बार काम क्रिया में तबाह हो जाता है !

ये कुकृत्य उस मूर्ख माली की तरह है जो महीने भर फूलों को चुनकर उनका रस निकलता है और महीना पूरे होने पर उससे बने हुए इत्र को गंदी नाली में डाल देता है!

इसी तरह अपनी जीवन शक्ति यानी वीर्य को नाश करना मूर्ख मनुष्य की निशानी है। एक बार खुद को आज जांच लो ,कही मूर्ख माली वाली हालत तो नही है ?

कभी कोई भी आपको ऐसी बातें नहीं बताएगा आज के टाइम जो आपका जीवन बदल दे। ये एक बात सुधार लो सब कुछ सही हो जायेगा ।


अनपढ़ भी समझ लेगा , आप तो पढ़े लिखे हो , बीत गया सो बीत गया ,अब अपने अनुभवों से जागो , सही राह पर चलो , वक्त नही है अब और ज्यादा गलती करने का

सोशल Media , इंटरनेट ,विज्ञापन जो दिखा रहा उसके भ्रम में मत फसना , नही तो बस पश्चाताप ही पश्चाताप होगा अंत में , अभी भी वक्त है , उठो ,जागो ,आगे बढ़ो 🟢


💫जरूरी टिप्स


डायरी में लिख लो ये बाते और रोज पढ़ो ।

नियमित व्यायाम करो ।

समय के महत्व को जानो

लक्ष्य बना उसकी दिशा में आगे बढ़ो ।

इस चैनल (T.me/Brahmacharya )पर एक बार दिन में जरूर आओ भले ही 5 मिनट

गलत चीज़े मत देखो ।

जल्दी सो जाओ ,जल्दी उठ जाओ

बीती बातें सोच कर खुद को दुख मत दो ।

गिर गए हो तो उठ जाओ , सब सही होगा बस हिम्मत से सही दिशा में आगे बढ़ो 👍

अच्छा कंटेंट शेयर करने में डरा मत करिए आप

आगे और भी अच्छा कंटेंट आने वाला है , अपने भाई बहनों युवा साथियों को जरूर जोड़े इस समूह में , वो आपको पूरी जिंदगी दुआएं देगे।

युवाओं के चरित्र निर्माण में कटिबद्ध टेलीग्राम का सबसे बड़ा ब्रह्मचर्य चैनल ⭐️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
104👍24🔥3🥰2👏1🙏1
स्वामी विवेकानन्द के स्वप्नों का
युवक ऐसा हो!


मुखमण्डल तेजस्वी हो!
वाणी ओजस्वी हो!
शरीर में शक्ति हो!
मन में उत्साह हो!
सद्बुद्धि और विवेक हो!
हृदय में करुणा हो!
मातृभूमि पर प्रेम हो।
इन्द्रियों पर संयम हो!
मन जिसका स्थिर हो!
आत्मविश्वास दृढ हो!
इच्छाशक्ति प्रबल हो!
साहसी शूरवीर हो!
सिंह जैसा निर्भय हो!
लक्ष्य जिसका ऊँचा हो!
सत्य जिसका ईश्वर हो!
व्यसनों से मुक्त हो!
मधुर प्रेममयी वाणी हो!
सम्पूर्ण जगत कुटुम्ब हो!
गुरुजनों पर सम्मान हो!
माता-पिता पर श्रद्धा हो!
मानवीय संवेदना हो!
दीन-दुखियों का मित्र हो!

(आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस है।)
👍8063🔥10👏3🙏1
📝The Poem:
तुझे एक बार फिर से आगे बढ़ना होगा
...♥️



नही हुआ exam में selection
चाहे नही मिली life में perfection
तो क्या,,
तुझे चलना होगा
एक बार फिर से
तुझे आगे बढ़ना होगा...


मायूस हुए है माता पिता,
दुनिया ने चाहे उपहास किया
तो क्या
तुझे ये सब सहना होगा
एक बार फिर से तुझे
आगे बढ़ना होगा...


बहनों का भाई नही बन पाया,
न प्रेमिका का सच्चा प्रेमी कहलाया
तो क्या
तुझे ये भी स्वीकारना होगा
एक बार फिर से तुझे
आगे बढ़ना होगा...


बदलना चाहता,हूँ,
दुनिया को
पर खुद को ही
बदल नही पा रहा हूं
तो क्या
कड़वा है पर ये सच तुझे सहना होगा
एक बार फिर से  आगे बढ़ना होगा...

    
चारो ओर डर का
घनघोर अंधेरा  हो,
या फिर निराशा
और बेबसी ने तुझको घेरा हो,
तो क्या
तुझे "अनन्त साहस" से उठना होगा
एक बार फिर तुझे आगे बढ़ना होगा...


कोशिशों ने भले तेरी
माकूल हाल नही पाया
लाख प्रयास करके भी
खुद को तूने बेहाल पाया
तो क्या
तुझे नही अब थकना होगा
एक बार फिर से आगे बढ़ना होगा...


प्रार्थनाएं भी अनसुनी जब लगने लगे,
अरदास भी फीकी सी जब पड़ने लगे,
तो क्या
तूझे धीरज रखना होगा
एक बार फिर से आगे बढ़ना होगा...


दुखड़ा जब तेरा
कोई समझ न पाएगा
सबकुछ जानकर भी
तू एक गलती दोहराएगा
तो क्या
तुझे खुद कि नज़रों में ही उठना होगा
एक बार प्रयास फिर तुम्हे करना होगा...


जब लगे कि जीना है नही अब मुझको
जब बेमौत मरने का ख्याल आएगा
तो क्या
तुझे ज़िंदगी के लिये लड़ना होगा
अपने सपनों के लिये झगड़ना होगा...
एक बार फिर प्रयास तुझे करना होगा...



ज़िंदगी जब अपने लिये
जीने का मन न हो,
तो अपनो के लिये तुझे जीना होगा
जब दुःख सहते सहते दिल थम जाए,,,
तब भी उस दर्द से
भावी पीढ़ी कि खुशियो के खातिर
तुझे लड़ना होगा
हाँ बाबा
तुझे एक बार फिर से
आगे बढ़ना होगा...


न हो निराश ये सोचकर
कि तू अधमरी लाश है,,
है उस परमात्मा का अंश तू

यही सच्चा , और अमर विश्वास है...


न हो शंकित ये समझकर
कि हज़ारो प्रयास तेरे विफल हुये
मत भूल कि चट्टान में छेद भी
एक एक बूंद के गिरते जल से हुए,


रख यकीन बस अभी खुद पर तु,
ये सच है,तेरा संघर्ष भी रंग लाएगा,
अवश्य आएगा,वो एक दिन
जब तू अपने हर सन्कल्प को
सत्य ही पायेगा
जिस दिन तेरी कथनी और करनी का
भेद भी मिट जाएगा,ये सच है
वह दिन तेरे पुरुषार्थ से ज़रूर आएगा...


खुद का ही नही तब तू,दिलबर
सबकी खुशियों का रहबर बन जाएगा,
ये सच है, वो दिन ज़रूर आएगा
वो दिन ज़रूर आएगा...


इसलिये
और एक मजबूत प्रयास
अब तुझे करना होगा
एक बार फिर  से तुम्हें

आगे बढ़ना होगा...

आगे बढ़ना होगा...



                धन्यवाद😊


      

📝शिक्षा:-
प्यारे साथियों यह कविता भारत देश के हर युवा को समर्पित है। हर मानव को समर्पित है। हर एक विद्यार्थी को समर्पित है:-

💠यदि आप exam में पास नही हुए है
💠यदि आप खुद को बदलना चाहते है,

💠यदि आप ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहते है, पर बुरी आदतों के सामने गिर जाते है
💠यदि आप आपके पेशे में सफल नही है

💠यदि आप अपने सामाजिक रिश्तों को निभा नही पा रहे है
💠चाहे आप संयमित विवाहित जीवन नही जी रहे है,

💠यदि आप ज़िंदगी से अब थक चुके है
💠 चाहे आप किसी भी चिंता या तनाव में है। तो यह कविता आज और अभी से आपको व आने वाली पीढ़ियों को निराशा से आशा की और बढ़ने के लिये प्रेरित करती रहेंगी..


सम्भव है कि आपका एक share किसी
डूबते कि नाव का सहारा बन जाये,
क्योंकि हम सभी किसी न किसी  प्रेरणा की तलाश में ज़रूर रहते है। और सुन्दर प्रेरणाएँ ही एक साधारण जीवन को असाधारण बना सकती है,


✳️So Our टास्क is:-
यदि जीवन में खुशियां और प्यार चाहते है, तो उन्हें बांटना सीखिये। दुसरो के आँसू पोंछकर ही हम सच्चा सुकून पा सकते है....

अतः सम्भव है किसी का जीवन आपके एक   प्रयास से बच जाए



So ओनली single Share For Positive वाइब्स...


           
🏐🏐🏐
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
123👍8🔥4👏3🥰2🙏1
So never give up💐
आत्मानुशासन से कोई समझौता नही
यह आपकी महान सफलता के द्वार खोलेगा....👍
82👍6🥰1
🇮🇳
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
7
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
31👍4
Independence Day New Song: Sachi Azadi | सच्ची आज़ादी | BK Damini…
🇮🇳Independence Day Special Song 🎧

Sachi Azadi | सच्ची आज़ादी
🇮🇳

शुभकामनाएं 🌷
11
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🕊🕊🕊🕊🕊🕊🕊🕊

Real Freedom


सच्ची स्वतंत्रता
21🙏2
🍀 जो भी पढ़ा है वह न भूले इसके लिये बहुत महत्वपूर्ण बिंदु एक ही साथ:-



1)Image फॉर्म में याद  करे
2)लिख लिखकर पढ़ाई करे
3)रटे कम समझें ज़्यादा
4) लक्ष्य के प्रति समर्पित रहे

5) 20:80 रूल पर काम करे

पापा को बड़ी उम्मीद है मुझसे
आस माँ की भी तो जीतानी है
अब तो कुछ करके दिखाना है
"वरना यह खाक जवानी है"...
🔥


6) रेट्रीवल इफ़ेक्ट का अनुसरण करें
7)शांत वातावरण में पढ़े

8)पोमोडोरो cycle का use करे।
9) सोशल मीडिया से डिस्टेंस रखें
10)Sexual एनर्जी को Success की तरफ ट्रांसफॉर्म करे


रात दिन उत्साह से जो
ज्ञान कि अच्छी बातें पढ़ते है
रोशन करते है नाम पुरखो का
और सफलता कि सीढ़िया चढ़ते है...


11)Focus on साउंड स्लीप
12) मन की ताजगी के लिये
खेल या व्यायाम को समय दे...
13) रिवर्स मेथड can use..
14) किसी को "पढ़ाकर" भी याद कर सकते है
15) चीज़ों को interconnect करते हुए पढ़े.

16) दीवारों पर short notes लगा ले
...
17) कुछ sincere साथियों का group बनाकर discussion कर सकते है...
18) मोबाइल  ऑफ रखे पढ़ते समय
19) audio नोट्स का use Fast revision में किया जा सकता है...
20) स्टडी टेबल पर attentive होकर पढ़े...
21) खूब Revision करें...



➡️शिक्षा:- प्यारे दोस्तों यदि हम इन बातों में से कुछ का भी ध्यान रखेंगे तो हमारी पढ़ाई बहुत अच्छी होगी और जिसका परिणाम हमें "अंतिम सफलता" के रूप में प्राप्त होगा।
साथियों हम बहुत भाग्यशाली है कि हमें पढ़ने का मौका मिला है। हर किसी को यह नहीं मिलता है। अतः हमें इसका लाभ उठाना चाहिए

कुछ लिख के सो
कुछ पढ़ के सो
थोड़ा ही सही यार

कल से कुछ आगे बढ़ के सो...♥️


https://www.tg-me.com/+RCBOO24o4PS1h2mj


ओनली single शेयर For "Beautiful" vibes...


                        🏐🏐🏐
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
78🙏8🔥5👏1
सच्ची आज़ादी:- विकारों से मुक्ति✍️
42👍6👏3
⭐️⭐️⭐️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
1😢1
पलके झुका के नमन करे, मस्तक झुका के वंदना करे !
ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा, जो बंद होते ही आपके दीदार करे !!

🌺🙏🌹कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें 🌹🙏🌺
🙏3611🥰3😱2
2025/10/22 03:17:43
Back to Top
HTML Embed Code: