Telegram Web Link
Krishna_Janmashtami_-_New_Song_by_Dr._BK_Damini(128k)
<unknown>
🪄🪅🎀🎊🎉🏮🎁🎈

जन्माष्टमी के पावन दिवस पर आप सब के लिए एक स्पेशल गिफ्ट 🎁

आप भी आगे सबको बांटना ये सुंदर सौगात 🎧
🥰61
🔺
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
2
➡️श्रीमद्भगवद्गीता मे लिखा है

• इंसान की बर्बादी के पाँच कारण है
• नींद, गुस्सा, डर
• थकान और
• काम टालने की आदत..!

Happy Janmashtami
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
👍8746🙏14🥰6
ऐसे Ad टेलीग्राम दिखाता है, इस तरह के Ad की पहचान, इस मैसेज में खुद में Ad लिखा हुआ आयेगा..

ये FAKE होते हैं Telegram की तरफ से दिए जाते है, इनको बंद नहीं किया जा सकता है..

तो कृपया आप समझ सकते है की इस तरह के Ad पर या क्रिप्टो वाले Ad पर क्लिक नहीं करना है..

Thank you 🙏
👍19👏3🙏2🔥1🕊1
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
3
*क्षमताओं पर न इतराना*

लोहा अपनी ताकत पर, देखो कितना इतराता
लेकिन उसे ज्ञान नहीं, कि आग उसे पिघलाता

अग्नि बहुत इतराती, कि मैं लोहे को पिघलाती
याद उसे न रह पाता, कि जलधार उसे बुझाती

जल भी इतराने लगा, कि मैं अग्नि को बुझाता
भूल गया वो किंचित, कि मानव उसे पी जाता

मानव को वहम हुआ, कि मैं पानी को पी जाता
भूल गया वो मूल सत्य, कि मौत उसे खा जाता

मौत भी मुस्काने लगी, कि मैं जीवन को हराती
मगर दुआ सबसे बड़ी, जो मौत को टाल जाती

अपने ही स्थान पर, हर शक्ति उपयोग में आती
अपने आप में कोई एक, महान कहला न पाती

भूले से भी तुम अपनी, क्षमताओं पर न इतराना
आपस के तालमेल से, जीवन खुशहाल बनाना

मुकेश कुमार मोदी, बीकानेर, राजस्थान

https://www.tg-me.com/+RCBOO24o4PS1h2mj
86👍6👏5
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅

विधार्थी जीवन 🧑‍💻👨‍🎓🙇‍♂ में समय का महत्व

👇👇👇


समय की सही किमत पहचानने वाला ही सफलता का सितारा 🌟बनाता है। विधार्थी जीवन के गुजरते हर क्षण 🕰करोड़ों हीरों 💎💎💎 से भी अधिक मूल्यवान होते हैं ‼️ क्योंकि ये जीवन में सुख, शान्ति और सफलता 🏆🥇प्रदान करने वाले होते हैं।

समय का मूल्य जानने वाला विधार्थी ही अपने जीवन में सदैव सफलता प्राप्त करता है। प्रस्तुत चित्र के ऊपरी भाग में दर्शाया गया है कि विधार्थी जीवन में समय, धन तथा तन की शक्तियों के महत्व को जानकर उनको अपने जीवन में सदुपयोग करने से सदा प्रगति के पथ पर बढ़ सकते हैं।

इन शक्तियों का उचित उपयोग करने से चिन्तन शक्ति को बढ़ावा मिलता है जिससे जीवन में नए-नए आविष्कार कर सकते हैं तथा उसके आधार से समाज अथवा देश का भला हो सकता है। इस रीति से विधार्थी अपनी बुद्धि को विकसित कर सकता है।

सदा प्रसन्न व हर्षितमुख 😊 वही विधार्थी रह सकता है जो कि अपना हर कार्य समय से पूर्व कर लेता है। इस जीवन में उमंग उत्साह तभी ही आ सकता है जबकि हम किसी भी कार्य को पूरा करने में समय की पाबंदी का ध्यान रखते हैं। समय पर कार्य सम्पन्न करने से एक प्रकार की आत्मिक संतुष्टि तथा खुशी का अनुभव होता है। हम अपने जीवन के अमूल्य क्षणों का विवेचन करके सदा शक्ति संचय कर सकते हैं तथा उत्तरोत्तर उन्नति प्राप्त कर सकते हैं। नियमित कार्य करने में ही सफलता निहित होती है।

समय के सदुपयोग से जहाँ एक तरफ युवा जीवन का सर्वागींण विकास 🎯🎖एवं उन्नति होती है वहीं दूसरी तरफ हमें समय के दुरुपयोग से अनेक प्रकार की कठिनाइयों एवं समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।

जैसे कोई विधार्थी अपने अध्ययन के अमूल्य समय को आलस्य एवं लापरवाही के कारण सोने में व्यतीत कर देता है तो इससे वह पढ़ाई में कितना कमजोर हो जाता है इसका अनुमान लगाना भी कठिन है। पढ़ाई के साथ-साथ उसका वह समय जो आलस्य तथा निन्द्र में बीत गया वह पुन: इस जीवन में वापिस नहीं आ सकता। जब वह अपना अध्ययन का कार्य समय पर पूरा नहीं कर पाता तो उसके मन में उसकी भविष्य की असफलता की चिन्ता सदैव ही उसको अशान्त किये रहती है।

विधार्थी जीवन में तो आलस्य का आना ही सफलता के दरवाजे को बंद कर दुखों के सैलाब को अमन्त्रण देना है। क्योकि दुनिया में 🌍 सब कुछ दुबारा मिल सकता है केवल बीता हुआ समय पुन: वापिस नहीं मिल सकता। 🚫अत: विधार्थी जीवन में समय का बड़ा महत्व है।
94🔥11👍42
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
काम वासना से कैसे बचें ? 🔥
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
87🔥13👍7💯6🥰4😱4🕊1
एक पल रुकिए और सोचिए …
🔥10953💯17👍8😱5🙏5🥰1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
15🔥1
📝मन वश में, तो सब बस में♥️💫


साथियों जीवन में कोई भी बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए या फिर महान लक्ष्य की उपलब्धि हेतु "मन पर नियंत्रण" होना बहुत जरूरी है । वर्तमान समय में कई तरह के विचलन और अश्लीलता युक्त वातावरण में युवाओं को, छात्रों को और  विद्यार्थियों को भी अपने मन पर नियंत्रण करना मुश्किल
होता जा रहा है


दिन बहुत गुज़रने के बाद
आँखों से मेरी अश्रु बह गए
क्षणिक सुखों की चाह में
मासूम जवानों के यौवन बह गए...

मन को नियंत्रित करने की विधि या कुछ महत्वपूर्ण उपाय न जानने के कारण युवाओं का मन आसानी से विचलित हो जाता है और वे अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। "श्री कृष्ण " भगवान ने भी  अर्जुन को इंद्रियों को वश में रखने के लिए उपदेश दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि मन ही मनुष्य के बंधन और मोक्ष का कारण होता है। जिस व्यक्ति का मन उसके नियंत्रण में है, वह उसका मित्र है लेकिन जो व्यक्ति अपने मन के नियंत्रण में है, तब वह मन शत्रु के समान है । क्योंकि ऐसा मन व्यक्ति को इंद्रियों के क्षणिक भौतिक अस्थायी सुखों में ही फसाए रखता है और उसकी शक्ति का , उसके समय का और उसकी ऊर्जा का नाश हो जाता है और इस तरह उसका जीवन भी नष्ट हो जाता है।

📝ऐसे में श्री कृष्ण यह ज्ञान देते  हैं की मन को नियंत्रित करने के लिए व्यक्ति में " दृढ़ निश्चय" का  होना बहुत जरूरी है। साथ ही उसे "धैर्यवान "भी होना होगा। साथ ही साथ उसे निरंतर अभ्यास और वैराग्य के पथ पर चलना जरूरी है


सारथी है मन इस देह का
कहीं भी इसे ले जाएगा
अंकुश नही जो आत्मा का
तो गहरे गर्त में ले जाएगा.
..

अभ्यास में व्यक्ति अपने आप को सुधारेगा और सही दिशा में खुद को लगाएगा और वैराग्य इसलिए ताकि उसे एहसास हो कि इन्द्रीयजनित सुख नश्वर है और सारहीन है। वह अपने अनुभवों से सीखे कि सारे दैहिक सुख अंत में दुःख की तरफ धकेलने वाले है, । इंद्रियां भी नश्वर है क्योंकि ये नश्वर शरीर का ही हिस्सा है। 


जब व्यक्ति यह गहराई से समझने लगता है तब व्यक्ति के मन में वैराग्य पैदा होता है। फिर उसे सांसारिक सुख नश्वर लगते हैं और इस प्रकार व्यक्ति , अपने अभ्यास में  सुदृढ़ होता है । अभ्यास के दौरान व्यक्ति को अपना मन एक निश्चित लक्ष्य पर लगाना होगा और मन वहां से जब-जब भी भागेगा या भटक जाएगा तब उसे पुनः इसी मार्ग पर वापस लाना होगा। ऐसा हमें तब तक करते रहना  होगा जब तक की हमारा मन पूरी तरह हमारे नियंत्रण् में न आ जाए और यदि ऐसे में हम असफल भी होते हैं तो हमें निराश नहीं होना है। हमें पुनः प्रयास करना है। इसीलिए दृढ़ निश्चय और धैर्य की प्रधानता बताई गई है और यही हमारा कर्तव्य है। अंत में एक समय ऐसा ज़रूर आएगा जब मन पूरी तरह हमारे नियंत्रण में होगा और वह हमारे अनुसार ही आचरण करेगा। (विश्वासों फलदायक:)

अभ्यास करें जो निरंतर मन विजय हेतु
एक दिन प्रयास उसका सफल हो जाता है
जिस मन मे हो जाए "वैराग्य" स्थिर
दलदल में रहकर भी वो "उत्पल" हो जाता है...🌷


और उसके बाद वह मनवांछित सफलता मोक्ष और महान उपलब्धि को प्राप्त कर सकता है और ऐसा व्यक्ति ही वास्तव में अपने जीवन का पूर्णतया संतुलित रूप में  आनंद लेता है और उसीका जीवन सार्थक भी होता है।



               धन्यवाद😊
  जॉइन soon:-
http://T.me/Brahmacharya

📝यह ऊर्जावान और मन के प्रति सही समझ विकसित करने वाला प्रेरक लेख किसी "एक व्यक्ति" तक पहुँचाना आपकी ज़िम्मेदारी है। इससे किसी विचलित, भटके, व्याकुल, निराश, हताश, मायूस, लाचार, किंकर्तव्यविमूढ़, बेचैन, बेबस ,अशांत मन को सही दिशा ज़रूर मिलेगी...
(अब आपकी बारी👈



                     
🏐🏐🏐
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
95👍7🙏5🔥2🥰1
So keep going and going....✍️
91👍8🔥7🥰2👏1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
बैठा करो थोड़ी देर अपने बड़ो के पास क्यूंकि ….
63🙏10🥰4👍3😢2
विश्व बंधुत्व दिवस आज


आज परम आदरणीया दादी प्रकाशमणि जी का 18 वा पुण्य स्मृति दिवस है । वो एक महान लीडर थे और पूरी दुनिया के सामने महिला सशक्तिकरण की एक बड़ी मिसाल है । वो 1969 से लेकर 2007 तक ब्रह्मा कुमारीज की मुख्य प्रशासिका रहे तथा महिलाओं और समाज के उत्थान में अहम योगदान दिया। 💐

इस अवसर पर आज ब्रह्माकुमारीज के रिकॉर्ड 6000 से ज्यादा सेवा केंद्रों  पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


उनकी लाइफ चेंजिंग बायोग्राफी
https://youtu.be/ERUBq5do5sE
26🙏5👏1
ये जीवन कहानी (Biography ) आपकी जिंदगी बदल देगी । लीडर बनना है तो ये वीडियो पूरी देखना आप 👇

https://youtu.be/ERUBq5do5sE

(आज टाइम नही है तो लिंक सेव कर लीजिए कही पर ,जब टाइम मिले तब देख लेना !)
12🔥3
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
1
If you want to grow as a man…

—Quit lying
—Quit weed
—Say no more
—Be the leader
—Quit gossiping
—Spend time alone
—Get up before 6 am
—Don’t allow any drama
—Set the tone of your life
—Put your mission above all
—Let no one else influence you
—Ruthlessly stick to boundaries
73👍7🔥2👏1
गलत आदतों को ऐसे छोड़े
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
63👍15🥰3
2025/10/21 18:03:38
Back to Top
HTML Embed Code: