Telegram Web Link
कोई तो बाबू बोल दीजिये

बस ये देखना हे कि फीलिंग कैसी आती है

😕😕😕🤣🤣🤣
👌1
बिस्तर से उठते ही मोबाइल खोलना अब योगासन बन चुका है — 'स्क्रॉल आसन'!😁😁😁
नाई के आँख में भी आंसू आ गए

जब उससे एक कस्टमर ने कहा कि बाल इतने छोटे कर दो की बीवी के हाथ में न आये …
💭 Thaught of the day...

दिल में बसी चुड़ैल का मुकाबला,
संसार की कोई विश्व सुंदरी नही कर सकती!
👍1
लड़का कुछ खाता पीता नहीं है
" ये झूठ आज भी दूसरे नंबर पर है,
पहले पर तो वही है...



"हमारी लड़की तो गाय है गाय"

🐄🐄🐄🐄🐄🐄🐄🐄🐄🐄
गृह क्लेश, पति पत्नी का का झगड़ा, पड़ोसी से झगड़ा, सोसायिटी का झगड़ा , ह्वाट्सऐप ग्रुप का झगड़ा या और भी सभी किस्मों के झगड़े को शांत कराने के लिए संपर्क करे- काका ट्रम्प

नोट -काका जी अपनी बात से कभी भी मुकर सकते है वो रिस्क आपकी रहेगी🫠🥲🤪😂
सोशल मीडिया का चक्कर बाबू भैया सोशल मीडिया का चक्कर

पड़ोसी ने अपनी बेटी को एक्स रे दिखाया तो बेटी बोली नाइस पिक
अगर जुबान चलने पे चालन कट तो

दुनिया की आधी लड़कियां भिखारी हो जाती 😅😆
बीमार इंसान से लोग उसका नही...उसकी बीमारी का हाल पूछते हैं...

और बुखार ठीक है ?
दर्द कैसा है अब ?
सिर दर्द ठीक है ?😅🫠
मुझ पर से लोगो का भरोसा इस कदर उठ गया है की .....

अब कोई बच्चा भी चिप्स का पैकेट खुलवाने नहीं आता है ....!!!!

😂
ज्यादा से ज्यादा क्या होगा....😜😌



ये बोलते हुए ज़िंदगी का सत्यानाश हो गया....🥺😐
👎2
प्रतिभा और ईश्वर की देन में अंतरः

एक शिक्षक किसी एक विषय पर दो घंटे के लिए व्याख्यान दे सकता है। - यह प्रतिभा है

एक पत्नी बिना किसी विषय के दो घंटे तक व्याख्यान दे सकती है। - यह ईश्वर की देन है

यह और भी घातक तब होता है जब आपकी पत्नी एक शिक्षक भी हो।🙄🫠

फलानी मैडम😂😝😜
ऑफिस में आई नई सेक्रेटरी ने अपने
बॉस से एक दिन पूछा :-

"सर, आपकी 'बीवी' मुझे इतनी शक
भरी नजरों से क्यों देखती है ??

बॉस ने ठंडी सांस ली और कहा :-😮‍💨

"क्योंकि तुमसे पहले वही
मेरी सेक्रेटरी थी !!😊😂🤣😜
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
ABCD सीखो नए तरीके से 😆😂
जब आपको एक औरत पसन्द करती है, तब आपएक पति हैं !

जब आपको बहुत सारी औरतें पसन्द करती हैं, तब आप एक आदर्श व्यक्ति हैं !

जब आपको हजारों औरतें पसन्द करती हैं, तब आप एक लीडर हैं ! और

जब आपको शहर की पूरी औरतें पसन्द करती हैं, तब आप एक पानीपूरी वाले हैं !

😂
डॉक्टर मरीज सेः तुम दिन में कितनी सिगरेट पीते हो?

मरीजः जी बीस

डॉक्टरः देखो तुम्हें परहेज करना पड़ेगा। एक नियम बना लो... सिर्फ भोजन के बाद ही एक सिगरेट पियोगे।

कुछ ही महीने बाद मरीज का स्वास्थ एकदम सुधर गया।

डॉक्टरः देखा मेरे बताये गए परहेज से तुम्हारा स्वास्थ कितना सुधर गया।

मरीजः लेकिन डॉक्टर साहब दिन में 20 बार भोजन करना भी तो कोई आसान काम नहीं है।
मैरिज ब्यूरो वाला लड़की से : - मैडम ये लड़का बहुत अच्छा कमाता है लेकिन थोड़ा काला है....

लड़की : - भैया इसी क्वालिटी में दूसरे कलर में दिखाइए ना प्लीज़.....!!!!
👎1
लड़कों

पढ़ लो, अच्छे से
तुम्हारे पास तो Housewife बनने का ऑप्शन भी नहीं हैं ।
दिल टूटे आशिक़ के मन की बात....

घर पर झाड़ू पोंछा लगा लेना....
मगर.....

किसी से दिल मत लगाना......!!!!!
2025/10/21 18:32:53
Back to Top
HTML Embed Code: