Telegram Web Link
आंटी : - बेटा तू वही हो ना जो दीवार से चूना चाटा करता था.....



Ladka : - नहीं आंटी, मैं वो हूं जिससे आप पड़ोस वाले शर्मा अंकल को लव लेटर भिजवाया करती थीं....!!!!!
🔥1
पत्नी ( होटल में खाने के बाद ) : - अरे वेटर को टिप तो दे दो.. 😟😲

.

.

.

.


पति (धीरे से वेटर के कान में ) : - कभी भी शादी मत करना.....!!!!!
लड़की : - प्रेम से बड़ा इस दुनियां में क्या है..




लड़का : - प्रेम के पापा......!!!!!!
एक पत्नी अपने पति का मोबाइल चैक कर रही थी उसे उसमें कुछ भी ग़लत नही मिला..



तो
सिर पकड़ कर बैठ गई और बोली : - हे भगवान.. जिसे कोई घास तक नहीं डाल रहा था मैं ऐसे आदमी के साथ जीवन गुज़ार रही हूँ......!!!!
कामचोर बने रहिए...

घर वालों से डांट तो पड़ेगी लेकिन,आराम बहुत रहेगा!!
😁🫣😁
प्राइवेट जॉब में छुट्टी लेकर शादी में जाना उतना ही मुश्किल है

जितना पुरानी फिल्मों में गवाह का कोर्ट में जाना😩😩😫😫☹️
दारू के पर्यायवाची शब्द
🥃🍷🥃🙃

दारु के प्रथम श्रेणी पर्यायवाची है
शराब
मदिरा
वारुणी
मय
सुरा
अपाटव
मद्ध
अरिष्टा
कामिनी
धिमोदिनी
परिलुप्ता
मदनी
मधुल
वरुणात्मजा
शुंडा
हाला
🤣🤣🤣

इसके अलावा कुछ इसे
जहर
विनाश की निशानी
लड़ाई की जड़
नरक का रास्ता
राक्षसों का कोल्ड ड्रिंक
मूत
भी कहते है

और तो और पूरे देश में इसे एक नाम
जुगाड़ अथवा व्यवस्था
के नाम से भी जाना जाता है

🤭😂😂😂
👌2
जिस हिसाब से गर्मी पड़ रही है....


इंसान प्यार में पागल हो न हो .... गर्मी से जरुर पागल हो जाएगा ...!!!!!
👍1
जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना


प्लेटफोर्म पर पटरी की ओर झुककर देखने से ट्रेन जल्दी नहीं आती ”

🙊🙊🙈😂
लड़की : आप क्या करते हो
लड़का : NASA

लड़की : अरे वाह, आप Astronaut हो
लड़का : नहीं, री पगली, दारू, सिगरेट वाला NASA करता हूं।

😂😂
सुनो जानू.......मेरी शादी Fix हो गयी ......!
.
.
.
.
.

ऐसी खबर पढ़ कर जब तक 14-15, लड़को का दिल न टूटे .......
तब तक लड़की की ज़िंदगी पर धिक्कार है.

😉😜😉😜😉😜
गौर से देखा जाये तो
इंग्लिश में b, d, q, p सब एक ही हैं....

बस अलग- अलग पोज़ में लेट बैठ कर फ़ोटोशूट करवा रखा है..

इनको हिंदी माध्यम से देखा जाए तो मतलब बनता है_

बीड़ी क्यूं पी (BD Q P)
👍2
कोरोना वायरस से एक बात सीखनी चाहिए.....
एक बार जिसके हो जाओ उसका साथ मरते दम तक मत छोड़ो.!
कोई लड़की अगर ब्यूटीफुल बोलने पर भी रिप्लाई ना दे तो एक बार उसे आंटी बोलकर देखना

रिप्लाई भी जरूर आएगा और आंटी जी का नेचर भी पता चल जाएगा 😂😂
एक लड़की ज्योतिषी के पास गई और बोली
बाबा मेरे दो बॉयफ्रेंड हैं तो कौन होगा वो किस्मतवाला जिससे मेरी शादी होगी

बाबा : बेटी, तेरी शादी पहले वाले से होगी और दूसरा किस्मतवाला होगा
मम्मी :- तू पढ़ क्यों नही रहा हैं...... 😡


बच्चा :- वो मैंने आपको आते हुए नही देखा था न.....
वैसे तो संभावना नाम था उस फलानी का...🤔


पर अब उसके वापस लौट आने की कोई संभावना नहीं है 😳🫠😜😂
एक शेर फेका है आपकी तरफ ज़रा लपकिएगा 😊😁


झूठों के शहर में अब सच्चे आने लगे हैं...
झूठों के शहर में अब सच्चे आने लगे हैं...
आशिकों की महफिल में भी बच्चे आने लगे हैं...

इन लड़कियों को वहम है की इनकी खूबसूरती बढ़ गई...
मसला ये है कि फोन के कैमरे अच्छे आने लगे हैं

😆
🔥2
गाड़ी में लिफ्ट लेने के बाद कुछ प्रतिक्रियाएं :-


American: Thank You very Much !


British: Thanks A Lot


भारतीय: रोज यहीं से जाते हो क्या.... ?
अब यह ग्रुप भी बहुत चल रहा है 😆
🔥1
2025/10/21 09:17:37
Back to Top
HTML Embed Code: