Telegram Web Link
╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 29-09-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. किस आईआईटी संस्थान ने क्यांटम टेक्नोलॉजीज पर एक "उत्कृष्टता केंद्र" की स्थापना की है ?
उत्तर - आईआईटी दिल्ली

प्रश्न 2. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किस कक्षा के 2 छात्रों "अनुषा और रक्षिता नाइक" को CSIR नवाचार पुरस्कार प्रदान किया है ?
उत्तर - कक्षा 10

प्रश्न 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस मिशन के तहत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लांच किया है ?
उत्तर - पायलट प्रोजेक्ट नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन

प्रश्न 4. एचएएल ने किस राज्य में सिविल D0-228 विमान की तैनाती के लिए एलायंस एयर के साथ समझौता किया है ?
उत्तर - अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न 5. युवा मामले और खेल मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने 1 अक्टूबर से "स्वच्छ भारत" अभियान की घोषणा की है ?
उत्तर - अनुराग ठाकुर

प्रश्न 6. किस राज्य सरकार ने सोजत मेहंदी को जीआई टैग प्रदान किया है ?
उत्तर - राजस्थान सरकार

प्रश्न 7. भारत का कौन-सा राज्य पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा ?
उत्तर - ओड़िशा

प्रश्न 8. 28 सितम्बर को विश्वभर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व रेबीज दिवस

प्रश्न 9. इटली ने भारत की किस कोरोना वैक्सीन को मान्यता दे दी है ?
उत्तर - कोविशील्ड

प्रश्न 10. कौन-सा देश समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाला पश्चिमी यूरोप के अंतिम देशों में से एक बन गया है ?
उत्तर - स्विट्जरलैंड
🥏 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान 🥏

चंगेज खान ने किस गुलाम वंश के शासक के शासनकाल में भारतीय आक्रमण किया था?
➨ इल्तुतमिश

भारत का गवर्नर जनरल जो सती सुधारों के लिए प्रसिद्ध था?
➨ लॉर्ड विलियम बेंटिक

वृंदावन गार्डन कहां पर स्थित है?
➨ मैसूर (कर्नाटक)

राज्य सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं ?
➨ 250

The Bard of Avon (बार्ड ऑफ एवन) के नाम से किसे जाना जाता है?
➨ विलियम शेक्सपियर

भारत का पहला भारतीय सिविल सेवा अधिकारी कौन था?
➨ सत्येंद्र नाथ टैगोर

भारत का कौन सा राजमार्ग नेटवर्क दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को जोड़ता है?
➨ स्वर्णिम चतुर्भुज

सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
➨ ब्रसेल्स, बेल्जियम

ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि कब समाप्त हुई?
➨ 2012

Ringgit (रिंगित) किस देश की मुद्रा है?
➨ मलेशिया

किस सुल्तान को ख़लीफ़ा से सम्मान का बाग़ मिला?
➨ इल्तुतमिश

सबसे भारी प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला तत्व है?
➨ यूरेनियम

सल्फर डाइऑक्साइड ब्लीच रंग को किसके द्वारा खींचता है?
➨ कमी

रेडियम, प्लूटोनियम, जिरकोनियम और यूरेनियम में से कौन सा/से तत्व रेडियो-सक्रिय नहीं हैं?
➨ जिरकोनियम
Please contact me if you have any problem or suggestion
सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ (Sultanate Period Books)

पुस्तक लेखक 🔰 🔰

📙तारीख-ए-फिरोजशाही जियाउद्दीन बरनी
📘फतवा-ए-जहांदारीजियाउद्दीन बरनी
📗तबाकर-ए-नासिर मिनहाज-उस-सिराज
📕फुतूहात-उस-सलातीनख्वाजा अबू वक्र इसामी
📙किताब-उल-रहलाइब्नेबतूता
📘फुतूहात-उल-फिरोजशाही फिरोजशाह तुगलक
📗तहकीक-ए-हिन्दअलबरूनी
📕तारीख-ए-मुबारकशाहीयाहिया बिन अहमद सरहिन्दी
📙तारीख-ए-सलातीन-ए-अफगान अहमद यादगार
📘ताज-उल-मासिर हसन निजामी
📗खजाय-नुल-फुतूहअमीर खुसरो
📕तारीख-ए-अलाईअमीर खुसरो
📙तुगलकनामा अमीर खुसरो
📘ब्रह्मसूत्र रामानुजन
📗तारीख-ए-मुहम्मदीमुहम्मद बिहमद खान
📕मुनशत-ए-महरूमुल्तानी
📙तारीख-ए-सिन्धमीर मुहम्मद मसूम
📘तारीख-ए-यामिनी उत्बी
📗हम्मीर मद-मर्दनजयसिंह सूरी
📕गीत गोविन्दजयदेव
📙हरकेलि नाटकजयदेव
📘ललित विग्रहराजजयदेव
📗प्रसन्न राघवजयदेव
📕प्रद्युम्नाभ्युदयरविवर्मन
📙पार्वती परिणयवामन भट्ट
📘पृथ्वीराज रासोचंद बरदाई
📗जाम्बवती कल्याणम कृष्णदेव राय
📕राजतरंगिणी कल्हण
📙बीसलदेव रासोनरपतिनाथ
📘चंदावत मुल्ला दाउद
📗आल्हखंड जगनिक
प्रश्न 1. वित्तीय सेवा कंपनी "मास्टरकार्ड इंक" के नए वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर किसको नियुक्त किया है ?
उत्तर - मैग्नस कार्लसन

प्रश्न 2. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2030 तक कितने अरब डॉलर निर्यात का लक्ष्य रखा है ?
उत्तर - 2000 अरब डॉलर

प्रश्न 3. किस आयोग ने डेयरी फार्मिंग में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम लांच किया है ?
उत्तर - राष्ट्रीय महिला आयोग

प्रश्न 4. श्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण का कौन-सा संस्करण जारी किया है ?
उत्तर - 7वां

प्रश्न 5. किस देश ने महिलाओं के बहुमत वाली यूरोप की पहली संसद को चुना है ?
उत्तर - आइसलैंड

प्रश्न 6. भाजपा की वरिष्ठ विधायक निमाबेन आचार्य किस राज्य की विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बन गई है ?
उत्तर - गुजरात

प्रश्न 7. ओड़िशा के चांदीपुर से किस मिसाइल के एक नए संस्करण का सफल परीक्षण किया गया है ?
उत्तर - आकाश मिसाइल

प्रश्न 8. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किस राज्य में "बुनकर सेवा और डिजाइन संसाधन केंद्र" स्थापित करने की घोषणा की है ?
उत्तर - हिमाचल प्रदेश

प्रश्न 9. लुईस हैमिल्टन कितने ग्रांप्री जीतने वाले पहले फॉर्मूला - वन ड्राइवर बन गए है ?
उत्तर - 100

प्रश्न 10. 29 सितम्बर को विश्वभर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व हृदय दिवस
Oct 1st

जिस देश के राष्ट्रपति कैस सईद ने नजला बौदेंत रमजाने को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नामित किया है- ट्यूनीशिया

ग्रीस और जिस देश ने रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए 27 सितंबर, 2021 को एक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए- फ्रांस

हाल ही में भारत और जिस देश ने स्वास्थ्य और जैव चिकित्सा विज्ञान में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- अमेरिका

हाल ही में जिस देश ने अपने पूर्वी तट से ह्वासोंग-8 नामक एक नई विकसित हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- उत्तर कोरिया

विश्व समुद्री दिवस 2021 (World Maritime Day 2021) जिस दिन मनाया गया-30 सितंबर

लुईस हैमिल्टन जितने रेस जीतने वाले पहले फॉर्मूला वन (F1) ड्राइवर बन गये हैं-100

हाल ही में जिस राज्य सरकार ने मिशन शक्ति-चरण 3 के तहत "निर्भया-एक पहल" कार्यक्रम की शुरुआत की- उत्तर प्रदेश

पेरिस की एक अदालत ने साल 2012 में हुए चुनाव में तय राशि से दोगुना राशि खर्च करने के कारण पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को जितने वर्ष कारावास की सजा सुनाई है- एक वर्ष

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने जितने साल तक के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला एक किट विकसत की है-16 साल

अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) जिस दिन मनाया जाता है-30 सितंबर

हाल ही में जिस देश ने तालिबान के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान को मल्टी-बिलियन डॉलर की लागत वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) परियोजनाओं में शामिल होने पर चर्चा की है- पाकिस्तान

विश्व मुस्कान दिवस (World Smile Day) जिस दिन मनाया जाता है- अक्टूबर महीने के पहले शुक्रवार

हाल ही में जिस राज्य में अगले विधानसभा सत्र में सामाजिक जवाबदेही (Social Accountability) कानून पारित कराने की मांग को लेकर राज्यव्यापी अभियान चलाया गया है- राजस्थान

वह देश जिसने भारत के पर्यटकों को अपने वाहन से देश में आने पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया है- नेपाल

हाई कोर्ट ने जिस राज्य सरकार को घर तक राशन पहुँचाने की स्कीम (डोर स्टेप डिलीवरी) को मंजूरी प्रदान कर दी है- दिल्ली सरकार
3rd Oct
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने वर्ष 2030 तक जितने हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है- दो हजार अरब डॉलर

जो राज्य पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप की मेजबानी करने वाला है- ओडिशा

हाल ही में जिस देश ने सभी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) लेनदेन को अवैध घोषित किया- चीन

हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey of India) ने अपने नए प्रकाशन प्लांट डिस्कवरी, 2020 में देश की वनस्पतियों में जितने नई प्रजातियाँ जोड़ी हैं-267

विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) जिस दिन मनाया जाता है-27 सितंबर

 टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी जो बन गए हैं- विराट कोहली

पेरिस की एक अदालत ने साल 2012 में हुए चुनाव में तय राशि से दोगुना राशि खर्च करने के कारण पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को जितने वर्ष कारावास की सजा सुनाई है- एक वर्ष

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने जितने साल तक के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला एक किट विकसत की है-16 साल

अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) जिस दिन मनाया जाता है-30 सितंबर

 वह देश जिसने भारत के पर्यटकों को अपने वाहन से देश में आने पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया है- नेपाल

 हाई कोर्ट ने जिस राज्य सरकार को घर तक राशन पहुँचाने की स्कीम (डोर स्टेप डिलीवरी) को मंजूरी प्रदान कर दी है- दिल्ली सरकार

इंग्लैंड की विश्व विजेता टीम के जिस फुटबॉलर का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- रोजर हंट

जिस राज्य सरकार ने राज्य में लगे गुटखा, पान मसाला पर लगे प्रतिबन्ध को सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है- हरियाणा

विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) जिस दिन मनाया जाता है- 29 सितंबर

विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) जिस दिन मनाया जाता है-28 सितंबर

जिस यूरोपीय देश ने हाल ही में समलैंगिक विवाह को वैध घोषित कर दिया है- स्विट्ज़रलैंड

 जिस देश के राष्ट्रपति कैस सईद ने नजला बौदेंत रमजाने को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नामित किया है- ट्यूनीशिया

विश्व समुद्री दिवस 2021 (World Maritime Day 2021) जिस दिन मनाया गया-30 सितंबर

लुईस हैमिल्टन जितने रेस जीतने वाले पहले फॉर्मूला वन (F1) ड्राइवर बन गये हैं-100

हाल ही में जिस राज्य सरकार ने मिशन शक्ति-चरण 3 के तहत "निर्भया-एक पहल" कार्यक्रम की शुरुआत की- उत्तर प्रदेश
हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बोतल बंद पानी पर 01 जनवरी 2022 से बैन लगाने की घोषणा की है- सिक्किम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जिस प्रसिद्ध कलाकार का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- घनश्याम नायक (नट्टू काका)

जिस राज्य में व्यापक रूप से उत्पादित किए जाने वाले चावल की एक खास किस्म वाडा कोलम (Wada kolam) को जीआई टैग दिया गया है- महाराष्ट्र

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 01 अक्टूबर, 2021 को एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जो पदक जीता है- कांस्य पदक

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में जिस अभिनेत्री को "एक जिला एक उत्पाद" (ओडीओपी) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है- कांगना रनौत

विश्व पशु दिवस (World Animal Day) जिस दिन मनाया जाता है-4 अक्टूबर

केंद्र सरकार ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के जितने जिलों को सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम के तहत अगले छह महीने के लिए ‘अशांत’ घोषित कर दिया है- तीन

वह देश जिसके नए प्रधानमंत्री के रूप में फुमिओ किशिदा ने पदभार ग्रहण कर लिया है- जापान

वह राज्य सरकार जिसने अपने क्षेत्र में हाथियों को करंट लगने से होने वाली मौत से बचाने के उद्देश्य से बिजली वितरण कंपनियों को 445.75 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं- ओडिशा

केंद्र सरकार ने मशहूर कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी को जिस मिशन का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया- नमामि गंगे मिशन

विश्व शिक्षक दिवस (World Teacher day) जिस दिन मनाया जाता है-5 अक्टूबर

जिस देश के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली है- इथियोपिया

वह देश जिसने पहली बार परमाणु पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने वाले घातक जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- रूस

आरबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के जिस पूर्व महाप्रबंधक को एनबीएफसी का प्रशासक नियुक्त किया है- रजनीश शर्मा
किस किस को उन Ads से प्रोब्लम है जो चैनल पर आ रहे थे?
Anonymous Poll
57%
मुझे है
43%
मुझे नहीं

7 October 2021


❇️ भारतीय नौसेना और जापानी नौसेना के बीच पांचवा JIMEX अभ्यास कहां पर किया जाएगा?
अरब सागर में

❇️ गंगा नदी डॉल्फिन दिवस कब मनाया जाता है?
5 अक्टूबर

❇️ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने PM MITRA (Pradhnmantri Mega Integrated Textile Region and Apparel Parks - प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क्स) की स्थापना को मंजूरी दी है?
7 PM MITRA की स्थापना

❇️ देश का पहला ई-मछली बाजार एप "मछली वाले" किस राज्य ने लॉन्च किया है?
Assam राज्य

❇️ देश का प्रथम 100% कोविड टीकाकरण करने वाला प्रथम शहर कौनसा है?
भुवनेश्वर, ओडिशा

❇️ लोकप्रिय पौराणिक शो "रामायण" (1986) में रावण का किरदार निभाने वाले किस कलाकार का निधन हो गया?
अरविंद त्रिवेदी

❇️ विश्व कपास दिवस कब मनाया जाता है?
7 अक्टूबर

❇️ हॉकी इंडिया ने कॉविड के कारण किन मैचों से अपना नाम वापस ले लिया?
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से

❇️nकिन वैज्ञानिकों को अणुओं के निर्माण पर उनके महत्वपूर्ण शोध के लिए रसायन विज्ञान का 2021 का नोबेल पुरुष्कार मिला है?
Benjamin List और David MacMillan

❇️ किस कंपनी ने Buy Now Pay Later के लिए एक नए एप PostPe की लॉन्च की घोषणा की है?
BharatPe ने

❇️ गंगा नदी डॉल्फिन दिवस कब मनाया जाता है?
5 October

🟢 देश - Honduras
🟢 राजधानी - Tegucigalpa
🟢 मुद्रा - Lempira

❇️ रणजीत सागर बांध किस नदी पर अवस्थित है?
रावी (पंजाब में)
आज का प्रश्न 🔪

गांधीनगर हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है?
Final Results
9%
नासिक, महाराष्ट्र
63%
अहमदाबाद, गुजरात
8%
नागपुर, महाराष्ट्र
20%
गांधीनगर, गुजरात
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में जिसने कार्यभार संभाला है- बीसी पटनायक

गंगा नदी डॉल्फिन दिवस (Ganga River Dolphin Day) जिस दिन मनाया जाता है-5 अक्टूबर

जिस राज्य सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय योगदान हेतु लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार’ प्रदान किया जाता है- असम

हाल ही में जिस मंत्रालय ने ड्रोन-आधारित वैक्सीन डिलीवरी मॉडल ‘ड्रोन रिस्पांस एंड आउटरीच इन नॉर्थ ईस्ट’ (i-Drone) नाम से लॉन्च किया है- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

हिंदी एवं गुजराती की 300 फिल्में और रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले जिस कलाकार का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- अरविंद त्रिवेदी

टी-20 क्रिकेट में 400 छक्के मारने वाले भारत के पहले खिलाड़ी एवं दुनिया के सातवें बल्लेबाज जो बन गए हैं- रोहित शर्मा

अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने हाल ही में जिसको भारत में अपना नया प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की- वेंडी वर्नर

दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला पहला राज्य जो बन गया है- हिमाचल प्रदेश

जिस राज्य में रायगढ़ जिले के अलीबाग के मशहूर सफेद प्याज को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग मिल गया है- महाराष्ट्र

जिस राज्य सरकार ने भारत का पहला ई-फिश मार्केट एप्प ‘फिशवाले’ लॉन्च किया है- असम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस राज्य में स्वामित्व (SVAMITVA) योजना के तहत 3,000 गांवों के 1,71,000 लाभार्थियों को ई-संपत्ति कार्ड वितरित किए- मध्य प्रदेश

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 06 अक्टूबर 2021 को दुनिया की पहली जिस वैक्सीन के बच्चों पर व्यापक इस्तेमाल की सिफारिश की है- मलेरिया

विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) जिस दिन मनाया जाता है-7 अक्टूबर

जिम कार्बेट पार्क का नाम बदलकर यह कर दिया गया है- रामगंगा नेशनल पार्क

आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा 29 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी जो बन गए हैं- हर्षल पटेल
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
जिस राज्य में रायगढ़ जिले के अलीबाग के मशहूर सफेद प्याज को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग मिल गया है- महाराष्ट्र

जिस राज्य सरकार ने भारत का पहला ई-फिश मार्केट एप्प ‘फिशवाले’ लॉन्च किया है- असम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस राज्य में स्वामित्व (SVAMITVA) योजना के तहत 3,000 गांवों के 1,71,000 लाभार्थियों को ई-संपत्ति कार्ड वितरित किए- मध्य प्रदेश

जिम कार्बेट पार्क का नाम बदलकर यह कर दिया गया है- रामगंगा नेशनल पार्क


आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा 29 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी जो बन गए हैं- हर्षल पटेल

फोर्ब्स की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में जो शीर्ष अमीर भारतियों में प्रथम स्थान पर हैं- मुकेश अंबानी

फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-8.7 प्रतिशत

भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) जिस दिन मनाया जाता है-8 अक्टूबर

हाल ही में साहित्य का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Literature 2021) जिसे प्रदान किया गया है- अब्दुलराजक गुरनाह

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में जिसने कार्यभार संभाला है- बीसी पटनायक

गंगा नदी डॉल्फिन दिवस (Ganga River Dolphin Day) जिस दिन मनाया जाता है-5 अक्टूबर

हाल ही में जिस मंत्रालय ने ड्रोन-आधारित वैक्सीन डिलीवरी मॉडल ‘ड्रोन रिस्पांस एंड आउटरीच इन नॉर्थ ईस्ट’ (i-Drone) नाम से लॉन्च किया है- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

टी-20 क्रिकेट में 400 छक्के मारने वाले भारत के पहले खिलाड़ी एवं दुनिया के सातवें बल्लेबाज जो बन गए हैं- रोहित शर्मा

दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला पहला राज्य जो बन गया है- हिमाचल प्रदेश

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने हाल ही में कहा कि उसने जितने करोड़ रुपये में एसबी एनर्जी इंडिया का अधिग्रहण कर लिया है-26,000 करोड़ रुपये

वह देश जिसके नए प्रधानमंत्री के रूप में फुमिओ किशिदा ने पदभार ग्रहण कर लिया है- जापान

वह राज्य सरकार जिसने अपने क्षेत्र में हाथियों को करंट लगने से होने वाली मौत से बचाने के उद्देश्य से बिजली वितरण कंपनियों को 445.75 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं- ओडिशा

केंद्र सरकार ने मशहूर कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी को जिस मिशन का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया- नमामि गंगे मिशन

विश्व शिक्षक दिवस (World Teacher day) जिस दिन मनाया जाता है-5 अक्टूबर

जिस देश के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली है- इथियोपिया

वह देश जिसने पहली बार परमाणु पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने वाले घातक जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- रूस

हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बोतल बंद पानी पर 01 जनवरी 2022 से बैन लगाने की घोषणा की है- सिक्किम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जिस प्रसिद्ध कलाकार का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- घनश्याम नायक (नट्टू काका)

विश्व पशु दिवस (World Animal Day) जिस दिन मनाया जाता है-4 अक्टूबर
Forwarded from Current Affairs

11 October 2021


❇️ महाराष्ट्र सरकार ने 15 लाख Covid 19 टीके प्रतिदिन लगाने के लक्ष्य के साथ कौनसा मिशन शुरू किया है?
❇️ मिशन कवच कुंडल

❇️ हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 में भारत किस पायदान पर है?
90 वीं रैंक ( 2020 में 84 वीं)

❇️ 2020 तुर्की का ग्रां प्री का खिताब किसने जीता?
वाल्टेरी बोटास (मर्सिडीज)

❇️ ओस्लो में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 59 किग्रा श्रेणी में अपना पहला कास्य पदक जीता?
सरिता मोर

❇️ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
09 अक्टूबर

❇️ डाक दिवस कब मनाया जाता है?
10 अक्टूबर

❇️ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?
11 अक्टूबर

❇️ IPL के सत्र में सबसे ज्यादा 29 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए है ?
हर्षल पटेल

❇️ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने किसे सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया है ?
कुशीतगर हवाई अड्डा को

❇️ भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लिए किस शहर में "National Mission on Edible Oil- oil Palm Business Summit" का आयोजन किया है ?
गुवाहाटी

❇️ भारत के किस राज्य से जीआई टैग प्राप्त मिठाई मिहिदाना की पहली खेप बहरीन को निर्यात की गई है ?
पश्चिम बंगाल

❇️ किस देश के लेखक अब्दुलरज्जाक गुरनाह को वर्ष 2021 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है ?
तंजानिया

❇️ फिलीपीन्स की पत्रकार मारिया रेसा और रुस के दमित्री मुराटोव को वर्ष 2021 का कौनसा नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की है ?
शांति नोबल पुरस्कार

❇️ इस वर्ष भारत की कितने कंपनियां यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई है ?
28 कंपनियां

❇️ फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट, 2021 में मुकेश अंबानी कौन-से स्थान पर रहे है ?
पहले
फोर्ब्स की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में जो शीर्ष अमीर भारतियों में प्रथम स्थान पर हैं- मुकेश अंबानी

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने जिस राज्य सरकार के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य के संयुक्त क्षेत्रों को एक नए टाइगर रिजर्व के तौर पर घोषित करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है- छत्तीसगढ़

फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-8.7 प्रतिशत

भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) जिस दिन मनाया जाता है-8 अक्टूबर

आरबीआई ने वित्त  वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में रीयल जीडीपी ग्रोथ जितने प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है- 17.2 प्रतिशत

हाल ही में साहित्य का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Literature 2021) जिसे प्रदान किया गया है- अब्दुलराजक गुरनाह

हाल ही में टाटा संस ने एयर इंडिया (Air India) को जितने करोड़ रुपये में खरीद लिया है-18 हजार करोड़ रुपये

अभिव्यक्ति की आजादी के नाम जिन दो पत्रकारों को शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है- मारिया रेसा और दिमित्री मुरातोव

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने जिस राज्य में 08 अक्टूबर, 2021 को रिवर रैंचिंग (नदी पशुपालन) कार्यक्रम का शुभारंभ किया- उत्तर प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day ) जिस दिन मनाया जाता है-11 अक्टूबर

भारतीय रेल (Indian Railway) के दक्षिण मध्य मंडल ने पहली बार लंबी दूरी की जिस दो मालगाड़ियों का सफलतापूर्वक परिचालन किया- त्रिशूल और गरुड़

जिस राज्य की रहने वाली बीस वर्षीय अदिति माहेश्वरी हाल ही में एक दिन के लिए भारत की ब्रिटिश उच्चायुक्त बनी हैं- राजस्थान

वह देश जिसके प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक डॉ अब्दुल कादिर खान का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- पाकिस्तान

12 October 2021


❇️ किस राज्य में "दून ड्रोन मेला 2021" का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया?
उत्तराखंड

❇️ किस बैंक ने त्योहारी सीजन के लिए "6S अभियान" की शुरुआत की है?
पंजाब नेशनल बैंक

❇️ SAFF (South Asean Football Federation) championship के तेरहवें संस्करण की शुरुआत कहां पर हुई है?
मालदीव में

❇️ भारत द्वारा मेजबानी किए जा रहे FIFA U-17 Women's World Cup 2022 का शुभंकर (mascot) क्या है?
Ibha (एक एशियाई शेरनी)

❇️ भारत ने किर्गिस्तान को विकास परियोजनाओं के समर्थन के लिए कितनी Line of Credit दी है?
200M USD
⚡️ डेली करेंट अफेयर्स ⚡️

1. न्यूनतम मजदूरी एवं आव्रजन शोध कर किन तीन विद्वानों को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
उत्तर : डेविड कार्ड, जोशुआ एंग्रिस्ट, गुइदो इम्बोंस।

2. इलाहबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन बन गए है?
उत्तर : जस्टिस राजेश बिंदल

3. सरकार ने राकेश झुनझुनवाला की किस एयरलाइन को मंजूरी प्रदान कर दी है?
उत्तर : आकाशा एयरलाइन

4. आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत ने कितने पदक अपने नाम किये है?
उत्तर : 43 पदक (17 स्वर्ण, 16 रजत एवं 10 कांस्य पदक)।

5. 12 अक्टूबर को विश्वभर में किस दिन के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : विश्व गठिया दिवस (World Arthritis Day)

6. आयरलैंड की किस महिला क्रिकेटर ने 16 वर्ष की उम्र में शतक जड़ (121) दिया है, ऐसा करने वाली वे दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गयी है?
उत्तर : एमी हंटर

7. राजस्थान राज्य सरकार ने हाल ही में विधानसभा से पारित एक बिल को वापस लेने की घोषणा की है, बिल का नाम क्या है?
उत्तर : बाल विवाह रजिस्ट्रेशन बिल

8. अभिनेता रणवीर सिंह को किस क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
उत्तर : CoinSwitch Kuber
⚡️ डेली करेंट अफेयर्स ⚡️

1. न्यूनतम मजदूरी एवं आव्रजन शोध कर किन तीन विद्वानों को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
उत्तर : डेविड कार्ड, जोशुआ एंग्रिस्ट, गुइदो इम्बोंस।

2. इलाहबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन बन गए है?
उत्तर : जस्टिस राजेश बिंदल

3. सरकार ने राकेश झुनझुनवाला की किस एयरलाइन को मंजूरी प्रदान कर दी है?
उत्तर : आकाशा एयरलाइन

4. आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत ने कितने पदक अपने नाम किये है?
उत्तर : 43 पदक (17 स्वर्ण, 16 रजत एवं 10 कांस्य पदक)।

5. 12 अक्टूबर को विश्वभर में किस दिन के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : विश्व गठिया दिवस (World Arthritis Day)

6. आयरलैंड की किस महिला क्रिकेटर ने 16 वर्ष की उम्र में शतक जड़ (121) दिया है, ऐसा करने वाली वे दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गयी है?
उत्तर : एमी हंटर

7. राजस्थान राज्य सरकार ने हाल ही में विधानसभा से पारित एक बिल को वापस लेने की घोषणा की है, बिल का नाम क्या है?
उत्तर : बाल विवाह रजिस्ट्रेशन बिल

8. अभिनेता रणवीर सिंह को किस क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
उत्तर : CoinSwitch Kuber
2025/07/06 17:26:24
Back to Top
HTML Embed Code: