Telegram Web Link

IPL-14 2021 Important Facts


Dates: 9 Apr - 2 May
19 Sept - 15 Oct

Host: UAE & India
Matches: 60
Teams: 8
Sponsor: VIVO

Winner: Chennai Super Kings (4th time)
Runners-up: Kolkata Knight Riders
Player of the Series: Harshal Patel (RCB - 59 Runs & 32 Wickets)
Most Runs(Orange Cap): Rituraj Gaikwad (CSK - 635 Runs)
Most Wickets(Purple Cap): Harshal Patel (32 Wickets)
Vivo Perfect Catch of the Season: Ravi Bishnoi
PayTM Fair Play Award: Rajasthan Royals

On 15 October 2021, Chennai Super Kings beat the Kolkata Knight Riders by 27 runs in the final, to win their fourth IPL title.

Ahead of the tournament, Kings XI Punjab were renamed as the Punjab Kings.

Winners:
Mumbai Indians: 5
Chennai Super Kings: 4 (5 times Runner up)
Kolkata Knight Riders: 2
Sunrisers Hyderabad: 1
Deccan Chargers: 1
Rajasthan Royals: 1
प्रश्न 1. हाल ही में किसने मिस अर्थ इंडिया 2021 का ख़िताब जीता है ?
उत्तर - रश्मि माधुरी

प्रश्न 2. किस राज्य की पुलिस के द्वारा तेजस्विनी पहल की शुरुआत की गई है ?
उत्तर - दिल्ली

प्रश्न 3. ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 में भारतीय निशानेबाजों ने कुल कितने पदक जीते है ?
उत्तर - 43

प्रश्न 4. वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
उत्तर - सज्जन जिंदल

प्रश्न 5. भारत सरकार ने किस कंपनी को महारत्न का दर्जा दिया है ?
उत्तर - पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन

प्रश्न 6. कोका कोला इंडिया ने एंबेस्डर के रूप में किसके साथ साझेदारी का विस्तार किया है ?
उत्तर - सौरव गांगुली

प्रश्न 7. किस देश ने अपना पहला सौर अन्वेषण उपग्रह लांच किया है ?
उत्तर - चीन

प्रश्न 8. इंडसइंड बैंक ने किसे अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी बनाया है ?
उत्तर - गोविंद जैन

प्रश्न 9. किस जल विद्युत परियोजना को केरल सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया है ?
उत्तर - अधिराष्पिल्ली जल विद्युत परियोजना

प्रश्न 10. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर - प्रियांक कानूनगो

Current Affairs by @current\_gk


❇️ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे बनाया गया है?
रितेश चौहान

❇️ All India Management Association का प्रेसिडेंट किसे नियुक्त किया गया है?
CK रंगनाथन

❇️ NCC का नया डायरेक्टर जनरल कौन है?
गुरबिरापाल सिंह

❇️ भारत द्वारा Covid-19 के 100 करोड़ टीकाकरण के उपलक्ष में एक टीकाकरण लॉन्च किया है। इसके गायक कौन हैं?
कैलाश खेर

❇️ टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच किसे नियुक्त किया गया है?
Lieutenant Paras Mhambrey

Uber कप का विजेता कौनसा देश है?
चीन

❇️ थॉमस कप किसने जीता है?
इंडोनेशिया

❇️ Axis Bank का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
अमिताभ चौधरी (कार्यकाल में वृद्धि)

❇️ 15 वर्षीय दिव्या देशमुख भारत की 21वीं Woman Grand Master बन गई हैं, ये किस राज्य की हैं?
नागपुर, महाराष्ट्र

❇️ अंतराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है?
17 अक्टूबर

❇️ सेबी ने चार सदस्यीय "निपटान आदेशों और अपराधों के कंपाउंडिंग पर उच्च अधिकार प्राप्त सलाहकार समिति" का गठन किया है, इसके अध्यक्ष कौन होंगे?
विजय सी डागा

❇️ टीम इंडिया का मुख्य कोच किसे बनाया गया है?
राहुल द्रविड़

❇️ CoinDCX ने अपने कैंपेन "फ्यूचर यहीं है" के लिए किस अभिनेता को साइन किया है?
आयुष्मान खुराना

❇️ सार्वजनिक परिवहन के लिए रोपवे सेवाओं का उपयोग करने वाला भारत का प्रथम शहर कौनसा है?
वाराणसी, उत्तर प्रदेश

❇️ कर्नाटक बैंक का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
प्रदीप कुमार पांजा

❇️ UFill नामक स्वचालित ईंधन भरने वाली तकनीक की शुरुआत किसके द्वारा की गई है?
Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL)

❇️ Forbes द्वारा प्रकाशित World's best Employers 2021 में किस कंपनी ने 52 वाँ स्थान प्राप्त करके भारतीय कॉर्पोरेट्स में प्रथम स्थान हासिल किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज

❇️ ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का कौनसा स्थान है?
101 वां (कुल 116 देश)

❇️ राकेश झुनझुनवाला समर्थित किस Aviation Venture को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से NOC प्राप्त हुआ है?
Akasa
अब से चैनल पर किसी तरह का विज्ञापन दिखाई नहीं देगा। धन्यवाद!
🎖️ 24 October 2021 Current Affairs🎖️

🔴1. अक्टूबर 2021 में किसने मिस इंटरनेशनल वर्ल्ड 2021 का खिताब जीता है ?
☑️Ans. अक्षता प्रभु

🔴2. डेम सिंडी कारो ने औपचारिक रूप से अक्टूबर 202। में किस देश के गवर्नर-जनरल के रूप में शपथ ली थी ?
☑️Ans. न्यूजीलैंड

🔴3. किस सरकारी विभाग ने एससी/एसटी /ईडब्लूएस/ पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की है ?
☑️Ans. यूपीएससी

🔴4. किस देश ने गणतंत्र बनने से पहले डेम सैंड्ा मेसन को अपना पहला राष्ट्रपति चुना है ?
☑️Ans. बारबाडोस

🔴5. एफएटीएफ ने किस देश को मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने में कमियों के लिए "ग्रे लिस्ट" शामिल किया है ?
☑️Ans. तुर्की

🔴6. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का कौन सा संस्करण हाल ही में गोवा में आयोजित करने की घोषणा की गयी है ?
☑️Ans. 52वां संस्करण

🔴7. आरबीआई ने वेस्टर्न यूनियन फाइनेंशियल सर्विसेज और किस पेमेंट्स बैंक पर जुर्माना लगाया है ?
☑️Ans. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

🔴8. भारतीय सेना ने किस राज्य में चीन से लगी सीमा के पास एडवांस रॉकेट लॉन्चर पिनाका और स्मर्च तैनात किया है ?
☑️Ans. अरुणाचल प्रदेश

🔴9. किसने कार्ड टोकनाइजेशन के लिए NTS प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है ?
☑️Ans. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम

🔴10. किस आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने "इनोवेशन्स फॉर यू, सेक्टर इन फोकस हेल्थकेयर" का लोकार्पण किया है ?
☑️Ans. निति आयोग
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने मिताली राज, नीरज चोपड़ा सहित जितने खिलाड़ियो को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया है-11

भारत ने हाल ही में अग्नि V मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, यह मिसाइल जितनी दूर तक अपना लक्ष्य भेद सकती है-5000 किमी दूर तक

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और जिस बैंक ने 26 अक्टूबर 2021 को घोषणा की है कि पेमेंट बैंक के लगभग 4.7 करोड़ ग्राहकों को होम लोन की पेशकश करने हेतु एक रणनीतिक साझेदारी की गई है- एचडीएफसी बैंक

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किसानों की सहायता के लिए जिस योजना को शुरू कर दिया है- कृषि उड़ान 2.0

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जिसको जम्मू-कश्मीर बैंक का अगला प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है- बलदेव प्रकाश

वह राज्य जो खुले में शौच मुक्त पहला राज्य बन गया है- गोवा

हाल ही में भारतीय वैज्ञानिकों ने कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को जिस गैस में परिवर्तित करने के लिये एक प्रकाश-रासायनिक विधि/प्रकाश उत्प्रेरक (Photocatalyst) विकसित किया है- मीथेन

विश्व सोरायसिस दिवस (World Psoriasis Day) प्रत्येक वर्ष जिस तारीख को मनाया जाता है-29 अक्टूबर को

भारतीय मूल की अनीता आनंद को जिस देश की नयी रक्षा मंत्री बन गयीं हैं- कनाडा

पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई का नया प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया है- लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम

हाल ही में भारत और जिस देश ने ‘कोंकण शक्ति-2021’ की शुरुआत की, जो कि पहली बार आयोजित एक त्रि-सेवा संयुक्त अभ्यास है- ब्रिटेन

हाल ही में जिस देश की सेना ने देश के प्रधानमंत्री एवं अंतरिम सरकार के मंत्रियों को गिरफ्तार कर सरकार को भंग कर आपातकाल लगा दिया है- सूडान

स्विस ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 2021-2022 में भारत की आर्थिक विकास दर जितने प्रतिशत रहेगी-9.5 प्रतिशत

विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) जिस दिन मनाया जाता है-24 अक्टूबर

हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य में ‘श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना’ की शुरुआत की है- छत्तीसगढ़

हाल ही में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) ने जिस शहर में भारत का पहला मानवयुक्त महासागर मिशन ‘समुद्रयान’ लॉन्च किया है- चेन्नई

नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के जितने करोड़ लोगों का कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं है-40 करोड़

ओडिशा सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर मोटर वाहन कर व पंजीकरण शुल्क पर जितने प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है-100 प्रतिशत

UIDAI ने भारत सरकार से जिस बिल से छूट की मांग की है- व्यक्तिगत डाटा संरक्षण बिल

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज (53 मैच) 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी जो बन गए हैं- राशिद खान

राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) जिस दिन मनाया जाता है-31 अक्टूबर

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के जिस पूर्व न्यायाधीश को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) का चेयरमैन नियुक्त किया है- अशोक भूषण

एनसीआरबी की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर रोज जितने बच्चे खुदकुशी कर रहे हैं-31 बच्चे

वह राज्य जिसने ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है- कर्नाटक

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य का स्थापना दिवस 01 नवंबर की बजाय जब मनाने की घोषणा की है-18 जुलाई

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयेसस का कार्यकाल जितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है- पांच वर्ष

 संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत का राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- संजय सुधीर

अफगानिस्तान के जिस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है- असगर अफगान

स्पेन में भारत का नया राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- दिनेश के. पटनायक
भारत और विश्व बैंक ने जिस राज्य में स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं- मेघालय

WMO की 2021 की अस्थायी स्टेट ऑफ क्लाइमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2013 और वर्ष 2021 के बीच  वैश्विक समुद्र के जल-स्तर में जितनी वृद्धि प्रति वर्ष हुई है-4.4 मिमी.

चीन ने अमेरिका की जिस रिपोर्ट को वैज्ञानिक आधार या विश्वसनीयता से रहित बताया है- कोविड की उत्पत्ति का बौद्धिक मूल्यांकन

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी का निधन हो गया है- एलन डेविडसन

वह देश जिसने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर टीके को मंजूरी प्रदान कर दी है- अमेरिका

'आत्मनिर्भर भारत' के समर्थन में जिस कंपनी ने भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए साझेदारी की है- फ्लिपकार्ट    

वेस्टइंडीज के जिस खिलाड़ी ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है- ड्वेन ब्रावो

स्विट्जरलैंड में भारत का राजदूत जिसे नियुक्त किया गया- संजय भट्टाचार्य

विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है-5 नवंबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 05 नवंबर को केदरनाथ धाम में जिस प्रसिद्ध गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया है- आदि शंकराचार्य

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच जिसे नियुक्त किया है- राहुल द्रविड़

RBI द्वारा PCA फ्रेमवर्क सबसे पहले जब पेश किया गया था- दिसंबर, 2002 में
नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के जितने करोड़ लोगों का कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं है-40 करोड़

ओडिशा सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर मोटर वाहन कर व पंजीकरण शुल्क पर जितने प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है-100 प्रतिशत

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज (53 मैच) 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी जो बन गए हैं- राशिद खान

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के जिस पूर्व न्यायाधीश को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) का चेयरमैन नियुक्त किया है- अशोक भूषण

भारत और विश्व बैंक ने जिस राज्य में स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं- मेघालय

WMO की 2021 की अस्थायी स्टेट ऑफ क्लाइमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2013 और वर्ष 2021 के बीच  वैश्विक समुद्र के जल-स्तर में जितनी वृद्धि प्रति वर्ष हुई है-4.4 मिमी.

चीन ने अमेरिका की जिस रिपोर्ट को वैज्ञानिक आधार या विश्वसनीयता से रहित बताया है- कोविड की उत्पत्ति का बौद्धिक मूल्यांकन

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर अपनी जिस नयी पार्टी का ऐलान कर दिया है- लोक कांग्रेस पार्टी

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी का निधन हो गया है- एलन डेविडसन

वह देश जिसने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर टीके को मंजूरी प्रदान कर दी है- अमेरिका

एनसीआरबी की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर रोज जितने बच्चे खुदकुशी कर रहे हैं-31 बच्चे

अफगानिस्तान के जिस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है- असगर अफगान

स्पेन में भारत का नया राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- दिनेश के. पटनायक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 22 भाषाओं में आम बोलचाल वाले वाक्य सीखने में मदद वाले जिस ऐप को लॉन्च किया है- संगम ऐप

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत का राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- संजय सुधीर

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयेसस का कार्यकाल जितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है- पांच वर्ष

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य का स्थापना दिवस 01 नवंबर की बजाय जब मनाने की घोषणा की है-18 जुलाई 

@current_gk
November 8th

दक्षिण अफ्रीका के किस लेखक को उनकी किताब “द प्रॉमिस” के लिए बुकर पुरस्कार 2021 का अवार्ड प्रदान किया गया है?
उत्तर : डेमन गलगुट

ओडिशा हाईकोर्ट के जज के रूप में किसने शपथ ले ली है?
उत्तर : आदित्य कुमार महापात्रा।

इंग्लैंड एन्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने किस क्रिकेट क्लब को अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी से प्रतिबंधित कर दिया है?
उत्तर : यार्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब

कई दिग्गज क्रिकेटरों के कोच का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
उत्तर : तारक सिन्हा

अगानिस्तान ने देश में किसके उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा दिया दिया है?
उत्तर : विदेशी मुद्राओं पर

एस्टोनिया में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : अजनीश कुमार

मणिपुर राज्य सरकार ने किस योजना को शुभारम्भ किया है?
उत्तर : गो टु विलेज 2.0 

अरुण चावला को किसके महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर : फिक्की (FICCI)

रुजना जोरा शतरंज टूर्नामेंट २०२१ का ख़िताब किसने जीत लिया है?
उत्तर : जीएम पी इनियान

भारत ने यूनाइटेड किंगडम के साथ मिलकर किस नेटवर्क को लॉन्च किया है?
उत्तर : सौर ऊर्जा ग्रिड अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदरनाथ धाम में किस प्रसिद्ध गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया है?
उत्तर : आदि शंकराचार्य

बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच किसे नियुक्त किया है?
उत्तर : राहुल द्रविड़

वेस्टइंडीज के किस खिलाड़ी ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
उत्तर : ड्वेन ब्रावो

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुफ्त राशन योजना को कब तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की है?

उत्तर : मार्च 2022

याहू ने व्यावसायिक व विधिक चुनौतियों के चलते किस देश से अपनी सेवाएं समेट ली हैं?
उत्तर : चीन। 

ऑस्ट्रेलिया के किस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी का निधन हो गया है?

उत्तर : एलन डेविडसन
November 9th
वह देश जिसके स्वास्थ्य नियामकों ने रोगसूचक COVID-19 के मामलों के इलाज के लिए दुनिया की पहली गोली को मंजूरी दे दी है- ब्रिटेन

12वें द्विवार्षिक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (EPI) में वायु प्रदूषण के मामले में भारत का विश्व में जो स्थान है-168वां स्थान

चीन की स्पेस वॉक करने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री जो हैं- वांग यापिंग

जस्टिस आदित्य कुमार महापात्र ने जिस हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली - ओडिसा

विश्व रेडियोग्राफी दिवस (International Day of Radiography) जिस दिन मनाया जाता है-8 नवंबर

अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक दुनिया के विभिन्न नेताओं में जिसे सर्वे में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हाल ही में नेल्सन मंडेला शांति पुरस्कार (पार्श्व गायन और एक्टिंग के लिए) जिसे डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है- आदित्य नारायण

हरियाणा सरकार ने प्राइवेट नौकरियों में जितने फीसदी आरक्षण वाले कानून की अधिसूचना जारी कर दी है-75 फीसदी

पश्चिमी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ कौन बन गए हैं?
: वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन

अप्रूवल रेटिंग एजेंसी के सर्वे के अनुसार दुनिया के विभिन्न नेताओं में किसे सर्वे में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
: नरेंद्र मोदी

दुनिया के नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कौन सा ख़िताब जीतकर अपने करियर का 37वां ख़िताब जीत लिया है?
: एटीपी मास्टर्स 1000 ख़िताब

इंग्लैंड की पूर्व महिला विकेटकीपर खिलाड़ी सारा टेलर को किस टीम ने अपना कोच नियुक्त किया है, पुरुषों की टीम को कोचिंग देने वाली वे पहली महिला खिलाड़ी बन जाएँगी?
: अबुधाबी (अबुधाबी टी-10 लीग)

नेल्सन मंडेला नोबेल शांति पुरस्कार 2021 किसे प्रदान किया गया है?
: अजय शर्मा।

भारत का पहला ड्राइव इन रूफटॉप थियेटर कहाँ चालू किया गया है एवं इसमें प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म कौन सी है?
उत्तर : मुंबई, फिल्म-सूर्यवंशी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किस पुस्तक का विमोचन किया है?
उत्तर : मॉडर्न इंडिया
November 10th
कर्नाटक सरकार ने मुंबई-कर्नाटक क्षेत्र का नाम बदलकर यह कर दिया है- कित्तूर कर्नाटक

कर्नाटक की आदिवासी तुलसी गौड़ा को पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए जिस अवार्ड से सम्मानित किया गया है- पद्मश्री

भारत के सबसे तेज 71वें ग्रैंडमास्टर जो बन गए हैं- संकल्प गुप्ता

हाल ही में जिस शहर को यूनेस्कोर की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (UNESCO Creative Cities) में शामिल किया गया है- श्रीनगर

राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस (National Legal Services Day) जिस दिन मनाया जाता है-9 नवंबर

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत 12 नवंबर, 2021 को जिस राज्य में cOcOn 2021 का उद्घाटन करेंगे- केरल

भारत पर अपनी चौकसी बढ़ाने के लिए चीन ने पाकिस्तान को जो सबसे बड़ा युद्धपोत दिया है- PNS तुगरिल टाइप 054 ए/पी

लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में जिस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है- गुजरात

वर्ष 2021 के अंतरराष्ट्रीय एक स्वास्थ्य दिवस (3 नवंबर) का विषय - 'उद्योग और एक स्वास्थ्य'

पोर्टल पर सेवाओं के लिए शुल्क के डिजिटल और नकदीहिन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए, छावनी मंडलों ने गैर-कर शुल्क और अन्य शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने का निर्णय लिया है – ई-छावनी पोर्टल

02 नवंबर 2021 को केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने '____
' स्कीम हेल्थ कार्ड का शुभारंभ किया - 'आयुष्मान CAPF' योजना

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा संयुक्त रूप से भारत में विकसित ‘स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड अस्त्र’ के दो उड़ान परीक्षण 28 अक्टूबर 2021 और 03 नवंबर 2021 को किए गए, जो _ से IAF के विमान द्वारा प्रक्षेपित किया गया - चंदन रेंज, जैसलमेर, राजस्थान

संवैधानिक प्रावधान जो 'मौलिक अधिकारों की परिभाषा' से संबंधित है - अनुच्छेद 12

संवैधानिक प्रावधान जो ‘कानून से पहले समानता’ से संबंधित है - अनुच्छेद 14

संवैधानिक प्रावधान जो ‘धर्म, वंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव का निषेध’ से संबंधित है - अनुच्छेद 15

संवैधानिक प्रावधान जो ‘सार्वजनिक रोजगार के मामलों में अवसर की समानता’ से संबंधित है - अनुच्छेद 16

संवैधानिक प्रावधान जो 'अस्पृश्यता के उन्मूलन' से संबंधित है - अनुच्छेद 17

संवैधानिक प्रावधान जो 'उपाधियों के उन्मूलन' से संबंधित है - अनुच्छेद 18
November 11th
भारत सरकार ने ‘यंग इनोवेटर्स’ के लिए जिस तारीख को मेंटरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है-08 नवंबर, 2021

अभी हाल ही में भारत ने अफगानिस्तान पर NSA-स्तरीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है. इस शिखर सम्मेलन में कुल जितने देश शामिल हुए हैं-7 देश

भारतीय नौसेना को प्रोजेक्ट 75 के तहत चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी सौपीं है, उसका नाम यह है- Vela

आईसीसी की तरफ से अक्टूबर 2021 के लिए जिसे सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर एवं सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है- आसिफ अली (पाकिस्तान), लॉरा डेलानी (आयरलैंड

हाल ही में जिस मशहूर मलयालम अभिनेत्री का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- कोझिकोड शारदा

भारत और जिस देश ने हाल ही में तकनीकी सहयोग को और प्रगाढ बनाने के लिए नवाचार के क्षेत्र में एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- इजरायल

केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसे अगले नौ सेना प्रमुख के रूप नियुक्त किया है- वाइस एडमिरल आर हरि कुमार

शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस (World Science Day for Peace and Development) जिस दिन मनाया जाता है-10 नवंबर

5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला पहला इंडियन ब्रांड कौन बन गया है?
: लावा इंटरनेशनल

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है?
: शील वर्धन सिंह
Today's Current Affairs
हाल ही में जिस राज्य सरकार ने निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों की सहायता के लिये 'श्रमिक मित्र' योजना शुरू की है- दिल्ली

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) में शामिल होने वाला 101वां सदस्य देश जो बन गया है- अमेरिका

भारत और जिस देश के बीच रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग के उद्देश्य से अभी हाल ही में वर्चुअल बैठक संपन्न हुई है- अमेरिका

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, जितने देश भारत के कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र को पारस्परिक रूप से मान्यता देने पर सहमत हुए हैं-96

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) जिस दिन मनाया जाता है-11 नवंबर

केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जिस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है- जनजातीय गौरव दिवस

ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021 में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-18वां स्थान

असम के गायक, संगीतकार, अभिनेता जुबिन गर्ग को जिस बैंक ने राज्य के लिए अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- बंधन बैंक

50 साल की उम्र में नायका कंपनी की शुरुआत करने वाली महिला देश की सबसे अमीर महिला उद्यमी बन गयी हैं उनका नाम क्या है?
: फाल्गुनी नायर

केंद्र सरकार ने कोरोना के चलते बंद की गयी किस निधि को बहाल कर दिया है?
: सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम (सांसद निधि)

जापान के संसदीय चुनाव में अपनी सत्तारूढ़ पार्टी की जीत के बाद कौन एक बार फिर से देश के प्रधानमत्री चुन लिए गए हैं?
: फुमियो किशिदा

केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को किस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है?
: जनजातीय गौरव दिवस

यूनेस्को ने भारत के किस शहर को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया है?
: श्रीनगर
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के नए महानिदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- सत्य नारायण प्रधान

भारत ने 10 नवंबर 2021 को जो इलेक्ट्रिक वाहन जागरूकता वेब पोर्टल लॉन्च किया है- ई-अमृत पोर्टल

जलवायु सहयोग के लिए जिन दो देशों ने आपसी भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद 10 नवंबर, 2021 को परस्पर सहयोग के लिए संयुक्त बयान जारी किया है- अमेरिका और चीन

भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 52वां संस्करण गोवा में जब आयोजित होगा-20 नवंबर

एमवे इंडिया ने जिस मशहूर अभिनेता को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है- अमिताभ बच्चन

 टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के जिस खिलाड़ी ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे कम परियों में 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है- बाबर आजम

विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 नवंबर

मोरीनारी वतनबे (Morinari Watanabe) को जितने साल की अवधि के लिए अंतर्राष्ट्रीय जिमनास्टिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया- तीन साल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खुदरा निवेशकों के लिए किस योजना को लॉन्च करेंगे?
: रिटेल डायरेक्ट योजना

पोप फ्रांसिस अगले वर्ष मई में किस भारतीय ईसाई को संत की मानद उपाधि प्रदान करेंगे?
: 18वीं सदी में जन्मे देवसहाय पिल्लई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 नवंबर को एलएसी पर बने किस युद्ध स्मारक को उद्घाटन करेंगे?
: रेजांग ला युद्ध स्मारक

आज पुरे देश में किस सर्वेक्षण का आयोजन किया जा रहा है?
: राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण

अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला कौन सा देश बन गया है?
: 101वां
हाल ही में जिस राज्य सरकार ने निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों की सहायता के लिये 'श्रमिक मित्र' योजना शुरू की है- दिल्ली

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) में शामिल होने वाला 101वां सदस्य देश जो बन गया है- अमेरिका

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, जितने देश भारत के कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र को पारस्परिक रूप से मान्यता देने पर सहमत हुए हैं-96

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) जिस दिन मनाया जाता है-11 नवंबर

केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जिस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है- जनजातीय गौरव दिवस

ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021 में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-18वां स्थान

असम के गायक, संगीतकार, अभिनेता जुबिन गर्ग को जिस बैंक ने राज्य के लिए अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- बंधन बैंक

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के नए महानिदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- सत्य नारायण प्रधान

भारत ने 10 नवंबर 2021 को जो इलेक्ट्रिक वाहन जागरूकता वेब पोर्टल लॉन्च किया है- ई-अमृत पोर्टल

भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 52वां संस्करण गोवा में जब आयोजित होगा-20 नवंबर

एमवे इंडिया ने जिस मशहूर अभिनेता को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है- अमिताभ बच्चन

विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 नवंबर

मोरीनारी वतनबे (Morinari Watanabe) को जितने साल की अवधि के लिए अंतर्राष्ट्रीय जिमनास्टिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया- तीन साल

भारतीय नौसेना को प्रोजेक्ट 75 के तहत चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी सौपीं है, उसका नाम यह है- Vela

आईसीसी की तरफ से अक्टूबर 2021 के लिए जिसे सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर एवं सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है- आसिफ अली (पाकिस्तान), लॉरा डेलानी (आयरलैंड)

हाल ही में जिस मशहूर मलयालम अभिनेत्री का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- कोझिकोड शारदा

शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस (World Science Day for Peace and Development) जिस दिन मनाया जाता है-10 नवंबर

विश्व रेडियोग्राफी दिवस (International Day of Radiography) जिस दिन मनाया जाता है-8 नवंबर
हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप २०२१ के लिए किस खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है?
: विवेक सागर प्रसाद

गृह मंत्री अमित शाह आज वाराणसी में किस सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे?
: 1st अखिल भारतीय राज भाषा सम्मेलन

दिल्ली में आयोजित इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड किस राज्य को प्रदान किया गया है?
: बिहार

मध्य प्रदेश सरकार ने किस रेलवे स्टेशन का नाम गोंड रानी कमलापति के नाम पर रखने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा है?
: हबीबगंज रेलवे स्टेशन

जामिया मिल्लिया इस्लामिया का प्रो वाइस चांसलर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : प्रो. तसनीम फातिमा

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन २०२२ की मेजबानी किस देश को प्रदान की गयी है?
: मिस्त्र

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्तर पर कितने मिलियन बच्चे दिव्यांग हैं?
: 240 मिलियन

फैंटेसी ऐप माय सर्किल 11 ने अपने साथ किस खिलाड़ी को ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में जोड़ा है?
: मोहम्मद सिराज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी नयी पुस्तक लॉन्च की है, पुस्तक का नाम क्या है?
: सनराइज ओवर अयोध्या

पीपीके चार्युलु के स्थान पर किसे राज्यसभा के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
: पीसी मोदी

13 नवंबर को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
: वर्ल्ड काइंडनेस डे (विश्व दयालुता दिवस)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खुदरा निवेशकों के लिए किस योजना को लॉन्च करेंगे?
: रिटेल डायरेक्ट योजना

पोप फ्रांसिस अगले वर्ष मई में किस भारतीय ईसाई को संत की मानद उपाधि प्रदान करेंगे?
: 18वीं सदी में जन्मे देवसहाय पिल्लई
भारत के जिस राज्य में 15 नवंबर, 2021 से 19 नवंबर, 2021 तक इनोवेटर्स और स्टार्ट-अप्स के लिए इंडिया टेक्नोप्रेन्योरशिप सीरीज का आयोजन किया जा रहा है- केरल

हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 के लिए जिस खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है- विवेक सागर प्रसाद

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2022 की मेजबानी जिस देश को प्रदान की गयी है- मिस्त्र

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व स्तर पर जितने मिलियन बच्चे दिव्यांग हैं-240 मिलियन

जिस टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर अपना पहला T20 world cup 2021 जीत लिया है- ऑस्ट्रेलिया

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का अगला प्रमुख जिस पूर्व खिलाड़ी को नियुक्त किया गया है- वीवीएस लक्ष्मण

बाल दिवस (Children’s Day) जिस दिन मनाया जाता है-14 नवंबर

AQI की वायु गुणवत्ता और प्रदूषण शहर ट्रैकिंग सेवा के मुताबिक भारत के जो 03 शहर विश्व के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हुए हैं- दिल्ली, कोलकोता और मुंबई

मोरीनारी वतनबे (Morinari Watanabe) को जितने साल की अवधि के लिए अंतर्राष्ट्रीय जिमनास्टिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया- तीन साल

विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 नवंबर

भारत ने 10 नवंबर 2021 को जो इलेक्ट्रिक वाहन जागरूकता वेब पोर्टल लॉन्च किया है- ई-अमृत पोर्टल

ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021 में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-18वां स्थान
हिंदी की जिस प्रख्यात लेखिका का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- मन्नू भंडारी

केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार ने रक्षा सचिव, गृह सचिव, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के कार्यकाल को जितने साल बढ़ाने के संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी है- दो साल

जिस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को प्लेटो फुटवियर ब्रांड ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है- राहुल द्रविड़

राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) जिस दिन मनाया जाता है-16 नवंबर

हाल ही में जिस देश ने अमेरिका को पछाड़कर वैश्विक धन में वृद्धि कर शीर्ष स्थान हासिल की है- चीन

भारत सरकार ने सुशासन को बढ़ावा देने के लिए मंत्री परिषद के सभी 77 मंत्रियों को जितने समूहों में बांटा है-08 समूह

कोलंबिया के एक पूरे शहर का सफाया करने वाला जो ज्वालामुखी अब फिर सक्रिय हो गया है- नेवाडो डेल रुइज़

देश के पहले समलैंगिक जज बनने को लेकर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने किसे मंजूरी प्रदान कर दी है?
: सौरभ कृपाल

अरुणांचल प्रदेश सरकार ने किस तितली को राज्य तितली घोषित किया है?
: केसर-ए-हिंद

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लाभार्थियों को सीधे कानूनी सलाह एवं परामर्श प्राप्त करने के लिए किस ऐप को लॉन्च किया है?
: टेली लॉ।

कौन से कंपनी अपने पार्टनर्स के लिए मर्चेंट शेयरहोल्डिंग प्रोग्राम लॉन्च करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गयी है?
: भारत पे। 

गृह मंत्रालय ने यूएपीए के तहत जाकिर नाइक के किस फाउंडेशन पर 5 वर्ष के लिए प्रतिबन्ध को बढ़ा दिया है?
: इस्लामिक रिसर्च फॉउंडेशन
फीफा वर्ल्ड कप 2022 जिस देश में आयोजित होने वाला है- कतर

तेलंगाना के जिस गांव को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव चुना गया है- पोचमपल्ली

हाल ही में दिल्ली में स्थित रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) का नाम जिसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है- मनोहर पर्रिकर

अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस (International Students Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 नवंबर

हाल ही में जिस देश ने भारत की वायु-रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए भारत को S-400 मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी शुरू कर दी है- रूस

भारत ने अभी हाल ही में अंटार्टिका के लिए अपना जो अभियान शुरू किया है-41वां वैज्ञानिक अभियान

अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के बयान के मुताबिक, ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए वर्ष 2030 तक दुनिया को मीथेन उत्सर्जन में जितने प्रतिशत की कटौती का लक्ष्य जरुर हासिल कर लेना चाहिए- 30 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश के जिस शहर में 17 नवंबर से 19 नवंबर तक एक हॉट एयर बैलून कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है- वाराणसी

वायु प्रदुषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कहाँ अगले आदेश तक सभी स्कुलों को बंद रखने एवं दफ्तरों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की घोषणा की है?
: दिल्ली एवं एनसीआर के सभी राज्य

विश्व निकाय के सहसचिव एंतोनियो गुटेरस ने भारत में संयुक्त राष्ट्र का स्थानीय समन्वयक नियुक्त किया है?
: शॉम्बी शार्प

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने लद्दाख के किस दर्रे पर 19024 फ़ीट की ऊंचाई पर सड़क का निर्माण किया है जिसके लिए उसका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है?
: उमलिंगला दर्रे में

मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकिंजी एन्ड कंपनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कौन सा देश अमेरिका पछाड़कर संपत्ति के मामले में दुनिया का नम्बर 1 देश बन गया है?
: चीन

किसे 18 वर्ष की उम्र में तमीज़ पत्रलार अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है?
:  वी. वरथराजन

17 नवंबर को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
: अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस
जिसे आईसीसी क्रिकेट समिति का अध्यक्ष बनाया गया है- सौरव गांगुली

पश्चिम बंगाल सरकार ने घर-घर राशन पहुँचाने हेतु जिस नई योजना की शुरुआत की है- दुआरे राशन योजना

व्यापार रिश्वत जोखिम को आंकने वाली वैश्विक सूची में भारत पिछले वर्ष के अनुसार पांच पायदान खिसककर जिस स्थान पर पहुँच गया है-82वें स्थान पर

अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day for Tolerance) जिस दिन मनाया जाता है-16 नवंबर

वह देश जिसने 17 नवंबर 2021 को यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के 2021-25 के कार्यकाल के लिए एक बार फिर से चुनाव जीत लिया है- भारत

कर्नाटक सरकार ने 16 नवंबर 2021 को जिस दिवंगत एक्टर को मरणोपरांत ‘कर्नाटक रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित करने का घोषणा किया है- पुनीत राजकुमार

केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल जितने साल के लिए बढ़ा दिया है- एक साल

हाल ही में केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के सर्वाधिक पिछड़े 44 जिलों में ई-गवर्नेंस का लाभ देने के लिए जितने करोड़ रूपये की योजना को मंजूरी दी है-6,466 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस सत्र को संबोधित किया ?
: सिडनी डायलॉग 2021

इजिप्ट देश में किस जगह पर पुरातत्वविदों ने 4500 वर्ष पुराना सूर्य मंदिर की खोज की है?
: इजिप्ट की राजधानी काहिरा के दक्षिण की तरफ मौजूद शहर अबुगोराब के रेगिस्तान में।

केंद्र सरकार ने ईडी निदेशक का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है उनका नाम क्या है?
: संजय कुमार मिश्रा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख के रेजांगला दौरे पर किसका उद्घाटन करेंगे?
: वॉर मेमोरियल

भारतीय वैज्ञानकों ने बृहस्पति से भी एक बड़े गृह की खोज की है जो 725 प्रकाश वर्ष दूर एक वृद्ध तारे की परिक्रमा कर रहा है उसका नाम क्या है?
: एक्सोप्लैनेट

किन तीन आईपीएस अधिकारियों को संयुक्त रूप से सीबीआई का निदेशक नियुक्त किया गया है?
: घनश्याम उपाध्याय, नवल बजाज एवं विद्या जयंत कुलकर्णी
2025/07/05 21:46:46
Back to Top
HTML Embed Code: