Telegram Web Link
ख़्याल तुम्हारा


रात भर नींद आयी नहीं
बिल्कुल तुम्हारी तरह ही

सोच में तल्लीन थी कि
तुमने खाना खाया या नहीं
दवा ली या नहीं,
गर्म कपड़े पहने या नहीं

तुम्हे मालूम नहीं, ये जो ख़्याल
है मेरे अंदर उमड़ता सवाल है
मेरे अंदर,
बताओ अपना ख़्याल रख रहे
हो न ,
दुनियां से दूर मुझे याद कर रहे हो न

अब AAYUUUU क्या ही लिखे
शेर ए शायरी तुम पर,
दुनियां जानती है कितना फिदा हूं मैं
तुम पर

👻🫀🌴


AAYUUU

💭💯
3😍2😘1
Efforts, sacrifices, tears, attachment are useless when you're not the person they want;🖤
😢4💯2😘2
मैंने कहा भी था, यहां से निकल पड़ते हैं...

ऐ दिल! तेरी लिहाज में मारा गया हूं मैं ___!!!
😢5💔2
तेरा चंद लम्हे बात करना,
मेरे हर लम्हे को निखार देता है।

तू जो देख ले एक नज़र भर के,
दिल को जीने का इख़्तियार देता है।

तेरी मुस्कान की जो है मिठास,
हर ग़म को वो भी करार देता है।

तेरी खामोशी भी बोलती है,
ये दिल उसे इज़हार देता है।

तेरे होने से जो रंग बिखरे,
वो मौसमों को बहार देता है।

तेरा नाम जब ज़ुबां पे आए,
वक़्त ठहरे, इक प्यार देता है।

🥀❤️
2👍1❤‍🔥1
दिल तो अब भी तेरा ही नाम लेता है

फ़र्क बस इतना है कि,
आबाज में अब दर्द होता है...!!

🥀😥
👍2😢1
चाहने वालों को उम्मीद होती है
कि लौट ही आयेगा..


जाने वालों को वहम होता है कि
भूल ही जाएगा....!💔
🔥3👍1
प्यार करने वाली स्त्री बड़ी खतरनाक होती है

न जाने कब किससे प्यार करने लगे और तुम्हें पिटवा दे...🤣🤣🤣
😘3👍1
मैंने तुम्हें सपने में देखा , मोहतरमा „
तुम्हें देखने का एक यही जरिया बचा है इन दिनों।
😢2👍1😍1
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में

रुह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में।।

🥀❤️
2🔥1💔1😘1
तुम बिल्कुल घर जैसी हो

वापस तुम्हारे पास लौटने कि तलब हमेशा बनी रहती हैं...❤️💞
3
जो टूट जाते हैँ मग़र झुकते नहीँ हैं

बस उसी दरख़्त की एक शाख हूँ मै...see more
👍3😢11
अस्तित्व का आनंद लीजिए,
दुःख तो हमारी अपनी खोज है ❤️💯

#shayari #love #lovequtos #usa@dostokimafil
3😍1
ज़हर लगती है मुझे अब
हमदर्दी हर शख्स की

मेरी दुनियां उजाड़ी थी इसी तरह
एक शख्स ने दिलासे दे कर ...!!🖤🥀
4
तुम बंगाल की खाड़ी, में राजस्थान का थार प्रिय।

तुम खुशबूदार फूलों के बागान सी, और में खेतों में लगा धान प्रिय।
🥰3
जा रहा हूँ दुसरी पटाने..

तुम्हारे नखरे ही बहुत है🤣🤣🤣
😘5🤣11
लफ्जों के तीर बड़े तीखे होते हैं जनाब..
दिखते नहीं है पर दिल चीर जाते हैं.. 🔱🖤
👍41❤‍🔥1
के तेरी यादें मेरा साथ नहि छोड़ती कितना भी हूं, अकेला फिर भी तेरी यादें मेरे साथ रहती हैं।।

अगर ज्यादा सोचू तुझे तो आंखों से बरसात होती हैं,,,

पिछले इन्हीं दिनों तो हमारी बात होती थी...!!✍🏻🥀🫰🏻
🥰42
दिल की किताब में गुलाब उनका था,रात की नींदों में ख्वाब उनका था....!!

कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था....!!✍️🥰🤞
😍4🔥1😘1
"वो जो पास आकर भी दूर था"

बो दूसरों के साथ होकर मुझे भूल जाता है,
मेरे ही साए से हर रोज़ फिसल जाता है।

जब भी ज़रूरत हो, पास आकर प्यार जताता है,
फिर मेरी तन्हाई में जहर सा घुल जाता है।

लबों पे वादों की मिठास और आँखों में छल,
वो हर दफ़ा उम्मीद का चिराग़ बुझा जाता है।

मैं तो उसी मोड़ पे ठहरा रही उम्र भर,
वो हर रास्ता बदलकर कहीं और ही जाता है।

दिल से निभाई थी मोहब्बत की हर एक रस्म,
वो खेल समझकर हर एहसास मिटा जाता है।

अब तो तड़प भी उसकी आदत सी बन गई है,
वो रोज़ जख़्म नया देके मुस्कुरा जाता है।

🥀🖤
3❤‍🔥1🔥1
2025/07/13 18:34:17
Back to Top
HTML Embed Code: