Telegram Web Link
जो लोग प्रेम करते हैं वो धोखा नहीं समझ पाते जो लोग धोखा करते हैं वो प्रेम नहीं समझ पाते
शायद,
मुझे शब्द न मिलें,
शायद,
मेरा गला रुंध जाए,
शायद,
मेरे हाथ इतने काँपें कि मैं लिख न पाऊं...
पर मेरे पास तब भी तुम्हारे लिए एक कविता रहेगी...
मेरी आख़िरी कविता बस तुम पढ़ना।
एक तुम ही थी जिसने हमेशा मेरा मौन मेरे शब्दों से भी बेहतर पढ़ा।
"तू लाख खू़ब़सूरत सही,
गर वफादार नही तो कुछ भी नहीं
ये गर्मियां कितना भी जोर लगालें,
पर मैडम जी आप से जादा हॉट नहीं हो पाएंगी💛🥵
.. मनपसंद शख़्स अगर हर मर्ज की दवा है,
तो दूसरी तरफ़ डिप्रेशन की सबसे बड़ी वजह है !
🥹❤️‍🩹🌸
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा,

हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर....
🥀🖤
इतने सलीके से लुटाया हमने दर्द अपना,

कि हमें एक वक्त के बाद दर्द से मोहब्बत हो गई.....!
💔🥀
तुम मेरी सोच हो
कोई तुम्हे सोचे क्यों...💖
तुम मेरी चाहत हो
कोई तुम्हें चाहे क्यों...?💖
तुम मेरे आइना हो
कोई और तुम्हें देखे क्यों...?💖
और तुम मेरी दुआ हो
कोई तुम्हे मांगे क्यों...?💖
तुम मुझमें समाये हो
कोई तुम से मिलें क्यों....💖
तुम सिर्फ मेरे हो
कोई और तुम्हें छुए क्यों...?💖
आदमी जब किसी से प्यार करता है तो वो सबको ठुकरा देता है चाहे वो शहजादी ही क्यों न ह… See more
कितना दर्द है न,इन आंखों में

मगर सबकी नजर इस झलकती मुस्कान
          पर ही जाती है.....!🖤🥀
बस सब्र आने की देर होती है,,
फिर क्या 'ख़ास' और क्या 'ख़ाक'...!!
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
कुछ मान रखूँगा तुम्हारा, कुछ स्वाभिमान बचाऊँगा,

जो तुमको मेरा मोल नहीं, मैं तुम तक और ना आऊँगा।..♥️
प्रेम इतना मासूम और निर्बल है कि; किसी के ज़रा से साथ के लिए...फूट फूट कर रो देता है।
"दुनिया का सबसे ख़तरनाक नशा"
इंसान का होता है, उसकी आवाज़ का उसके दीदार का। उसकी कॉल का यहां तक कि एक मैसेज ही आ जाए सुकून मिल जाता है और ये वो नशा है जिसका जीते जी कोई इलाज नहीं है
❤️✍️
प्रेम होता है रोज़ घंटों बात करना, प्रेम होता है सुबह तक साथ मे जागना। प्रेम होता है हफ्तों में, महीने में एक दफा बस हाल-चाल पूछ लेना। प्रेम होता है उससे बात न करना। प्रेम होता है उससे शिकायतें करना, प्रेम होता है कोई शिकायत न करना भी। प्रेम होता है बिना कुछ लिखे, बिना कुछ कहे बस केवल प्रेम करना भी। प्रेम होता है, "मैं तुमसे प्रेम नहीं करता" कहना भी। प्रेम होता है, "मैं तुमसे प्रेम नहीं करती" सुनना भी।
यूं तो भूले हैं हमें लोग कई
    पहले भी बहुत से.....

पर तुम जितना कोई उनमें से
     कभी याद नहीं आया।।💔🥀
तुझे जो मेरी कमी न खली
   तो ज़िंदगी फिर ज़िंदगी  न लगीं,

      बड़ा गुमान था
अपनी मनमर्जियों पर
पर तेरे सामने मेरी एक न चली...!!🖤
केवल आप के प्रेम लुटाने से कुछ नहीं होगा,

सामने वाला इश्क़ का तलबगार भी तो हो....!
🥀
2025/07/04 15:11:16
Back to Top
HTML Embed Code: