Telegram Web Link
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!🌿😍🌳

#5june #WorldEnvironmentDay
चंचलता से भरा मेरा स्वभाव
अब शांत हो चला.....

घंटों की बातों का सार
अब एकांत हो चला है.....!💔
बहुत कोशिश करती हूं
खुद को संभालने की, लेकिन

पता नहीं क्यों
फिर भी टूट कर रोना आ जाता है.....


     💔🥺🥺😥
मैं तुम्हारे प्यार से बच कर जाऊं तो कहाँ जाऊं
तुम मेरी सोच की हर दहलीज पे नजर आती हो l ❤️🌻
मैने तुम्हें तुम्हारी तसबीरों से भी महसूस किया है,

तुम कभी जान ही नहीं पाओगे कि,
मैने तुमसे कितना प्रेम किया है।।❤️
तुझे क्या पता इंतजार क्या होता है
      हर लम्हा कैसे गुजरा है

एक दो बार नहीं दिन में हजारों दफा
तेरी तसबीर को देखते देखते दिन गुजरा है🖤🤎
मैं ही प्रशन
मे ही उत्तर
किसका
*जिन्दगी* का ...✍🏻
सुनो प्रिय....
बहुत सी किताबें पढ़ी है मैंने मोहब्बत की सुकून दिल का जो तेरी बातों में है वो इन किताबों में कहां!!❤️❤️
गलती करी थी?
        सम्भाल लेते.....!!

ज़्यादा बोल गई थी? डांट कर चुप करवा देते।।

पर ऐसे बीच राह में
छोड़ के तो नहीं जाते....!!💔🥺😥
*बड़े ही खुशनुमा वहम थे*

*कि हम उनकी*

*जिंदगी में अहम थे..!*
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
कभी तो तेरी मेरी दुनियां एक होगी
कभी तो गलतफहमियां दूर होंगी

यही उम्मीद लिए इंतजार में बैठी हूं
कभी तो हम गैर से तेरे अपने होंगे
.....🥀
हमेशा मैं तुम्हारे साथ रहूँगा, हमेशा तुम्हारे पास मेरे दिल की चाबी होगी, हमेशा मैं तुम्हें अपना बच्चा, अपना सच्चा प्यार कहूँगा। मैं तुमसे हमेशा-हमेशा प्यार करता रहूंगा।

समय ख़त्म होने तक।
शुभ_रात्रि
मोहब्बत भी क्या अजीब बीमारी है
जिंदगी हमारी ओर तलब तुम्हारी है l 🩶 💔
ना मैं तुम्हारी आदत,
न मैं तुम्हारी जरूरत बनना चाहूं.....

          लेकिन....
ज़िंदगी की इस भाग दौड़ में
तुम्हें याद आऊं तो बस,

मैं तुम्हारी मुस्कुराहट की वजह बनना चाहूं।।
..........❤️😘
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
25 की उम्र में 25 तरह के pain हैं body में.
बुढ़ापे तक शरीर साथ देगा कि नहीं, इसपे भी Doubt
होने लगा है।
2025/07/03 14:37:30
Back to Top
HTML Embed Code: