Telegram Web Link
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
मैं तुम्हारी कहीं गई बातों को इतना सोचता हूँ..

कि वो मुझे सुनाई देने लगतीं हैं..😢💔
गुस्सा करना है तो करो डांटना है तो डांट लो..

पर बात करो कई रोज से सोया नहीं हूँ मुझे नींद नहीं आ रही है पागल लड़की..!! 💔😢
सुनो प्रिय....
जब तुमसे बात होती है,तो जैसे दिल की सारी उलझनें खुद-ब-खुद सुलझने लगती हैं।तुम कुछ खास कहे या ना कहे,
आपकी आवाज़ में ही एक अजीब सा सुकून छुपा होता है,
जो मन की थकान को पल भर में मिटा देता है।

हर लफ़्ज़ आपका जैसे कोई दवा हो,और हर मुस्कान — जैसे कोई दुआ। तुम दूर होकर भी पास हो ,पर जब तुमसे बात होती है,तो जैसे दुनिया की भीड़ में एक अपना सा मिल जाता है।

वो वक़्त थम जाता है,धड़कनें धीमी हो जाती हैं,
और इंसान बस "महसूस" करने लगता है —
कि सुकून किसे कहते हैं🥰🥰
मेरे रोने पर
कोई नहीं रोएगा रोना नहीं चाहिए
बस इतनी नसीहत देगा 🩷🤎
दिमाग़ तो मान गया कि  वो
अब मेरा नहीं रहा....

पर दिल अब भी मुझ से लड़ रहा है कि
मुझे वही शख़्स चाहिए......!🥺
एक औरत मौत भी स्वीकार कर सकती है..

लेकिन नहीं स्वीकार कर सकती
अपने पसंदीदा मर्द की आंखों में,

किसी दूसरी स्त्री के लिए आकर्षण.....🥀🍃
तुमसे नाराज़गी अपनी जगह
     तुमसे झगड़े भी अपनी जगह

पर तुम्हारी जो जगह है मेरे भीतर
वो केवल तुम्हारी जगह है

    वहां तुम्हारे पैरों की छाप रहेगी
और तुम्हारे पैरों की धूल भी...

     मेरा हृदय
धरती का वो हिस्सा है
     जिस पर केवल तुम चलोगे......!!


❤️🌸🍃
लड़ते झगड़ते उसने देखे
सिर्फ मेरे कड़वे बोल,

अगर देखी होती मेरी कांपती उंगलियां
          और नम आंखें,

तो आज बात कुछ और ही होती.....
मोबाइल उठाने से पहले ....

दिल में उम्मीद होती है कि
   उसका message आया होगा...।😒😥

Good night...,........,.
तरस गए हैं हम तुम्हारे मुंह से कुछ सुनने को,

प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दे..!!💔😢
🥀❤️
यूं तो कोई शिकायत नहीं
मुझे मेरे आज से....

मगर कभी कभी बीता हुआ कल
बहुत याद आता है....
किन शब्दों में लिखूं तेरी कमी को....

तेरे बिना हर दिन अधूरा सा लगता है..!
💔
बदले नहीं हो....तुम
वही हो निरंतर अग्रसर।

शायद मैं ही रह गई कही पीछे अटकी हुई;
                   वहीं...... जहां प्रेम था।।❤️🥀
फासले जो दरमियाँ है ...वो तो नसीब है....
क्या कम भी ये ख़याल के तू दिल के करीब है...

❤️🍃
जब तू बात करना ही नहीं चाहता
तो मेरी आंखों में इंतजार क्यों,

तू जब जवाब देना ही नहीं चाहता तो
मेरे पास इतने सवाल क्यों,

हर रोज सोचती हूं जब तुझे मेरी फ़िक्र ही नहीं तो....
मुझे तुझसे इतना प्यार क्यों....?❤️🥀🥺
नशा शराब का हो या मोहब्बत का होस दोनों में खो जाता है🥂💗

फर्क सिर्फ इतना है कि

नशा सुला देता है, और मोहब्बत रुला देता है 💔🥀
मत करो यूं गैरो जैसा सुलुक मेरे साथ🥀💔

देखो हम वही हैं जिसे तुम जान कहा करते थे 🥺😣
मैने कब कहा कि मेरा हाल पूछो, खुद किस हाल में हो, बस इतना बता दिया करो l 🩶
2025/07/03 06:59:34
Back to Top
HTML Embed Code: