Telegram Web Link
पल पल तड़पे जिस पल के लिए ।
वो पल भी आया कुछ पल के लिये ।
सोचा उस पल को रोक लू हर पल के लिए ।
पर वो पल भी ठहरा कुछ पल के लिए ।❤️‍🩹
4🕊1
वास्तविक प्रेम एक गहरी, निस्वार्थ और स्थिर भावना है जो किसी व्यक्ति, जानवर, या चीज के प्रति होती है। यह सिर्फ एक आकर्षण या क्षणभंगुर भावना नहीं है, बल्कि एक ऐसा संबंध है जो जीवन भर बना रहता है और जो दो लोगों को एक साथ बांधता है।
🌹 वास्तविक प्रेम में, व्यक्ति दूसरे की खुशी को अपनी खुशी से ऊपर रखता है, और उनके बीच गहरा सम्मान, विश्वास और स्नेह होता है।
हरे कृष्णा 🙏🙏🌹
4
"दूसरों की बातों को छोड़ो, कम से कम हमें खुद पता होना चाहिए कि हमारे दिल और दिमाग में क्या चल रहा है, और हमें जिंदगी से क्या चाहिए। बाकी सब कुछ ऊपरवाले पर छोड़ दो—जो होगा, उसकी मर्जी से ही होगा।"🥀🦋
3
रात बहुत गहरी थी, लेकिन हम सोये नहीं, दर्द तो बहुत था दिल में, लेकिन हम रोये नहीं

हमसे कोई यह नहीं पूछता कि तुम जागते क्यों हो और सोये क्यों नहीं
🕊2👍1😘1
कभी लगता है मैं उसकी रुह में हूं शामिल

और कभी लगता है वो मेरा जरा सा भी नहीं।।

🖤🥀
🕊3👍1💔1
हम तो उनकी तारीफ में लिखते रहे,
वो बस उन्हें पढ़ते रहे, और सुनते रहे,
हाल ए दिल कह दिया अपना हमने,
और वो अंत में वाह वाह करते रहे।☺️
🥰2
तुम्हारे बाद कोई
मनोकामना नहीं है मेरी

मेरी मनोकामनाओं
का पूर्ण विराम हो तुम...
.🥀
5👍1👌1😍1
........🖤🥀
4🔥1👌1😍1
"तेरी मर्जी है, लेकिन ये बात ठीक नहीं,"

"तेरे होते हुए भी मैं तुझी के लिए तरसूं" ..!😢💔
2👍2😢1
वो अपनी मां से बोली क्यों ब्याह दिया मां मुझे सरकारी नौकर से

वो आवारा मेरा ख्याल बहुत रखता था !!😢💔
6❤‍🔥1😭1
💔 तुम अपनी जगह बिल्कुल सही हो अगर कोई गलत है, तो वो मैं ही हूं क्योंकि...

मेरी किस्मत, मेरा वक्त, मेरे हालात, मेरी उम्मीद सब धोखेबाज निकले...!!💔😢
🥰2😢2💔2😍1
तुमसे मिलने में.,
एक मुश्किल है.

फिर तुमसे.,
बिछड़ना भी पड़ता है
.......
😍2👍1🔥1
पहलगाम हमले के बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में हुई CCS की बैठक में लिए गए बड़े फैसले।

- भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग बंद, एक सप्ताह में पाकिस्तानी राजनायकों को दिल्ली छोड़ने के आदेश।

- सिंधु जल समझौता (इंडस वाटर ट्रीटी) रद्द, भारत की तरफ से पानी रोका गया।

- अटारी- बाघा बॉर्डर तत्काल प्रभाव से बंद।

- पाकिस्तानी नागरिकों का तत्काल प्रभाव से वीजा बैन।

- भारत में वीसा लेकर आए पाकिस्तनी नागरिक 48 घंटे में भारत छोड़ें।

- भारत के सभी राजनयिक जो इस्लामाबाद में हैं, उन्हें वापस बुलाया गया।

- सेना हाई अलर्ट पर, आदेश के लिए इंतज़ार करने के निर्देश।

PMO India Narendra Modi Amit Shah Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Rajasthan Bhajanlal Sharma
👍3💯1
नजर वही नजारे वही चाह वही राह वही
याद वही जज्बात वही तलब वही तलबगार वही
पर मसला बस यही कि न मै वही और न वो वही ।। 💔💔
👍2❤‍🔥1🕊1😘1
हम बारिश से ऊब कर धूप की चाह करते हैं, फिर धूप से ऊबकर बारिश के लिए आसमाँ ताकते हैं। अकेलेपन को भूलने के लिए प्रेम करते है, और प्रेम से ऊबकर एक रोज़ अकेले रहने दो की माँग।🍃
3🕊2🤣2
तू अगर लौट भी आए तो क्या हासिल

तू अगर मेरा होता तो कभी जाता ही नहीं।।...🥀
💔2👍1🥰1👌1
लिखूं हर दर्द और तू समझ ले
इतना समझदार भी नहीं

जितना समझती हूं मैं अपना तुझे

उतना तू हमारा भी नहीं.....!! 💔🥀
❤‍🔥11🥰1
एक खूबसूरत सी परी को हम दिल दे बैठे,
मुझ बदनसीब के नसीब में कहां होगी वो,
बस यही सोचकर इजहार किए बिना हार बैठे।❤️‍🩹
2👍11💔1😘1
2025/07/09 17:58:22
Back to Top
HTML Embed Code: