Telegram Web Link
एक बार मेरे प्यार की किताब को पढ़,
तेरे सिवा और कोई अफसाना नहीं होगा...
तू चाहे तो आ जा मेरे पास ........
कसम से मेरी जिंदगी में तेरे सिवा और कोई फसाना नहीं होगा ❤️
🥰21
इक शब्द हो तुम?
नही,नहीं,शब्दों से परे हो "तुम"
इक एहसास हो तुम?
नही,नही,एहसासों से परे हो "तुम"

इक ख्वाब हो तुम?
नहीं,नहीं,ख्वाबों ख्यालों से आगे
जिंदगी हो "तुम"

तुम्हें शब्दों में पिरोना
नही है मुमकिन,
तुम्हारा कोई जोड़ नहीं
तुम बस तुम हो
बेजोड़ हो "तुम"
सुकून हो
"तुम"
😍3😘1
समंदर
ज़रा सा और
हुआ खारा ...

जब नदी हुई समंदर
और मिल सके गले
उसके दो किनारे ...

जो हमेशा चले थे
साथ साथ
पर कभी मिले नहीं ....
😘3🔥1
पढ़ सको तो पढ़ लो ख्वाहिश मेरे आंखों की...

लिखा इनमे वो भी है.जो हम कह नहीं पाते.
🔥3🥰1
तू घड़ी भर के लिए मेरी आगोश़ में आ तो सही ,,

एक मुद्द्त से मैंने ख़ुद को छूकर नहीं देखा..
🔥2🕊1😍1
मुझे तुमसे बातें करना पसंद है

हालांकि अक्सर मेरे पास ,
कहने को कुछ भी नहीं होता....
👍3😢1
मुझे तुम्हारे कंधे पर
कभी अपना दुःख नहीं रखना है,

मुझे दूर तक बातें करते चलना है
तुम्हारा हाथ पकड़कर,

ताकि तुम कर सको
खोये हुए रास्तो से दोस्ती,

अपना दुःख नहीं देना चाहती तुम्हें
तुम्हें थोड़ा खाली करना चाहती हूँ मै,

ताकि भरा जा सके तुम्हारे अंदर
प्रेम, एहसास, संवेदना और विश्वास...!!
🥰21😎1
💎शरारती लड़की जो वफादार हो बहुत भाग्य से मिलती हैं ☺️🤗
😍21
आपके साथ एक असली होना कुछ ऐसा है जो पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है। वफादारी, प्यार… See more
👍2🥰1
कला से भरे कमरे में मैं बस तुम्हें घूरूँगा 🤎
👍31🔥1
सारी बगावतें कबूल हैं मुझे,

बस मेरी मोहब्बत में कभी मिलावट मत करना..♥️♥️
2😘1
🥀काश: लोग उतने अच्छे होते..💔

🖤जितने अच्छे वो STATUS लगाते हैं..🥀
🥰2😢1😘1
🥀मुहब्बत में पड़कर 💔ख़ाक हो गए वो लड़के 🥀

💔जो आसमान की ऊंचाईयों को छुने का हुनर रखते थे💯🥀
4👍1🔥1❤‍🔥1💯1
तारों को मोहब्बत अंबर से, फूलों को मोहब्बत शबनम से, जैसे दिल को मोहब्बत दिलबर से, हमें ऐसी मोहब्बत है तुमसे, ।।।।अब तुम भी कहो ना कुछ हमसे❤️❤️❤️
🔥1🥰1
कितना बेबस हो जाता है इंसान,जब किसी को

खो भी नहीं सकते और उसका हो भी नहीं सकते..💔
2🔥1💔1😘1
मैं जब जब खामोश रही,
लोग समझे,
बोलने का हौसला नहीं है,
मेरे पास शब्द बहुत थे ,
मगर,
मुझे वो लोग समझाने के काबिल नही लगे..!
😍21
काश कि मिल जाए मुझे
मुकद्दर की स्याही की कलम,

लम्हें लम्हें की खुशी लिख दूं
तुम्हारी जिन्दगी के लिए ....;!❤️
😘2🔥1
तुम कहो तो
एक बात बताऊं क्या,
प्यार है तुमसे कितना
जताऊं क्या,
दूर खड़े तकते रहते हैं तुम्हें,
कहों तो पास आऊं क्या?
👍1👌11
कोई राधा जैसी प्रेमिका चाहता है,
तो कोई रुक्मिणी जैसी पत्नी
कोई सती जैसी त्यागी चाहता है तो
कोई सीता जैसी श्रद्धा करने वाली
बस समझ इतना नही आता है की उसके लिए तुम्हे
नटखट कान्हा , द्वारकाधीश कृष्ण , महादेव और राम जैसे भी बनना पड़ेगा 😂
.
( यह वार्ता दोनो तरफ के लिंगों केलिए लागू है जैसे कोई चहके ही राधा , रुक्मिणी , सती, सीता जैसी नारी नही पा सकता वैसे ही राम , महादेव और कृष्ण जैसे पुरुष भी किसी के भी भाग्य मैं आना संभव नही। )
🥰1💯1🤣1😘1
2025/07/08 12:46:33
Back to Top
HTML Embed Code: