Telegram Web Link
ये मुहब्बत की राजनीति है तू डर मत

यहां वादे करने होते हैं निभाने नहीं होते..!

🌻❤️
इस दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति है
आपकी खुद की चेहरे की मुस्कान !..

Good morning everyone
बड़ी बेअदब है जुल्फे आपकी

हर वो हिस्सा चूमती है
जो मेरे मानकी ख्वाहिश है💞
एक प्यारी सी बिंदी...!
बिखरी सी....सँवरी सी...ज़ुल्फें...!

एक झुमका बहका हुआ... और !
हल्की सी मुस्कान तुम्हारे होंठों पर...!!

तुम समझ नहीं आती लेकिन...!
कसम से.. मुझे, पसंद बहुत आती हो...!!!❤️💞
तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे
तेरे होकर भी तेरी मुलाकात को तरसे..l 🩶
तुमने कहा था हर शाम तेरा हाल पूछेंगे
तुम बदल गये हो या तुम्हारे शहर में शाम नहीं होती...❤️🌻
तू पिला तो रहा है मगर ध्यान रहे,
मैं ज़्यादा पी लूं तो होश में आ जाता हूं।
मेरा महबूब है मजदूर मगर उसने मुझे
अपनी कुटिया में भी रानी की तरह रखा है
कोई मुसव्विर होता तो फक़त तेरी सूरत ही बना पाता
कलमकार हूं, तो पहले रिश्ते की रूहानियत लिखूंगा
""मेरी उजड़ी हुई "बस्ती" को यूंही सुनसान रहने दो..!
खुशियाँ "रास" नहीं आती मुझे परेशान रहने दो..!!😒
बड़ी बेअदब है जुल्फे आपकी

हर वो हिस्सा चूमती है
जो मेरे मानकी ख्वाहिश है.....
पूरे ब्रह्मांड में पुरुष का जीवन परिवर्तित, सिर्फ पसंदीदा स्त्री ही कर सकती है, यदि पुरुष तनाव में है, तो स्त्री उसे पल भर में तनाव मुक्त कर सकती है, और यदि पुरुष खुश है, तो पलक झपकते ही वो आपको गहरे तनाव में डाल सकती है,

आपको कब किस मूड में रखना है, ये आपकी पसंदीदा स्त्री तय करेगी आप नहीं..!!❤️💞
"I'm half a heart without you."
आपके बिना मेरा दिल आधा है।"
होती होगी लोगों की Gf cute,

मेरी तो गुंडी हैं गुंडी...!!😁😁
कुछ भी ना मिले मुझे उस शख़्स-से, तो भी चलेगा ।

बस मेरा होना, उसमें झलकना चाहिए...!!♥️
मत बताना के बिछड़ जाएं तो क्या होता है,

नई नस्लों को नए ख्वाब सजाने देना..!!
ताल्लुकात हमेशा सिरफिरों से रखिए
मुसीबत में समझदार काम नहीं आते.....!!
तुम चाहते हो कि
चुप हो जाएं
तो चलो
चुप हो जाते हैं हम

तुम चाहते हो कि
छुप जाए
तो चलो
छुप जाते हैं हम

तुम चाहते हो कि
नजर न आए
तो चलो
नजर नहीं आएंगे हम

जैसा चाहते हो
वैसे ढल
जाएंगे हम

मगर यह मन
नहीं मानता
वह जब याद करता है
तो याद करता है तुम्हें

बस इस मन को
रोक नहीं पाएंगे हम
कभी पूरा लिखूँ कभी अधूरा लिखूँ

मैं रातों में बैठकर तुम्हें सवेरा लिखूँ

मैं जब भी लिखूँ बस इतना लिखूँ

खुद को 'तेरा' और तुझे 'मेरा' लिखूँ💗
2025/07/08 02:27:35
Back to Top
HTML Embed Code: