Telegram Web Link
अब तुझसे कोई आस नहीं

इंतज़ार करेंगे तेरा, मगर अब सदा नहीं देंगे,
तू रहे कहीं भी, तुझको दिल में जगह नहीं देंगे।

टूटते रहेंगे रोज़-रोज़ इस मोहब्बत की चुप में,
मगर अब तेरे नाम की कोई दवा नहीं लेंगे।

आँखों में समंदर है, पर तूफ़ान अब थम चुका है,
हम तेरे लिए अब आँसुओं की वफ़ा नहीं देंगे।

तू जो गया तो लौट के साया भी तेरा न आए,
हम तुझसे किसी ख़्वाब की अब दुआ नहीं लेंगे।

हर दर्द को सीने से लगाया था तुझ बिन जीने में,
अब और किसी जख़्म की भी सज़ा नहीं लेंगे।

........🥀🖤
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो

किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो

यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिरा के अगर तुम सँभल सको तो चलो

कहीं नहीं कोई सूरज धुआँ धुआँ है फ़ज़ा
ख़ुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो

यही है ज़िंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो
पुरुष अपनी पसंदीदा स्त्री के सुख– दुःख में S-400
एयर मिसाइल डिफेंस की तरह 24 घंटे खड़ा रहता है...❤️🌻
पुरुष अपनी पसंदीदा स्त्री के सुख– दुःख में S-400
एयर मिसाइल डिफेंस की तरह 24 घंटे खड़ा रहता है...❤️🌻
मुसाफिर बन कर आया वो,
ना जाने कब दिल का "मेहमान" बन गया...

नजरो से हुई गुफ्तगूं,
ना जाने कब वो दिल का राजदार बन गया....

ये दिल ही ना बहका,
हम भी कुछ इस तरह बहके कि
ये दिल ना जाने कब उनका तलबगार हो गया....

लरजते होंठो से हम कह ना सके,
ऐ मुसाफिर ना जाने कब से तेरा इंतजार हो गया...

थाम ले दामन अब मेरा,
तुझसे ही रूबरू,
मेरी उल्फतो का अब आगाज हो गया...

चाहत मिट ना जाये,, तेरी चाहत मे
और तुझे खबर ही ना हो
मेरे दर्द-ओ-गम का तू इलाज हो गया ....!!


❤️🥀
सजाते हैं लोग हाथ
रत्नों की अंगूठी से,
तुम मेरे हाथ में रख हाथ
किस्मत अनमोल कर देना..

❤️🤝
Good night ❤️😘
मन की घुटन .....,,

सबसे पहले
चेहरे का नूर छीनती है.....!


🖤🥀
झरोखे हसरतों के ताउम्र बंद नहीं होते
महल होते हैं यादों के कभी खंडहर नहीं होते..!!🌼🍂
अल्फाजों में कहां निकलती है
असलियत दिल की....

महसूस जो होता है,वो बताया नहीं जाता....!!🖤🥀
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
तुम्हारी कुछ तस्वीरों को
ऐसे सम्हाल कर रखा है मैंने,

जैसे वो मेरी उम्र भर की
                कमाई हो...….!!❤️💝
यदि पुरुष स्त्री को अपनी
बाहों में लेना चाहता है तो
उसका तात्पर्य केवल वासना
मात्र ही नहीं हो सकता है
कई दफा इसका अर्थ होता है
वह स्त्री को उसकी आत्मा तक
स्पर्श करना चाहता है
उस स्त्री के मन को टटोलना चाहता है
जो अथाह प्रेम को अपने
मन में कहीं दबा लेती है
वह अपने सीने से लगाकर
स्त्री की आंखों के आँसुओ को
प्रेम से सोख लेना चाहता है
उस स्त्री के सूखे वीरान पड़े जीवन को
प्रेम की बारिशों में
भिगो देना चाहता है
यह वासना नही है
उस पुरुष का अथाह समर्पण है
उस स्त्री के लिए
जिसे वह हृदय से प्रेम करता है.
❤️❤️
तुमको भी तो लगती होगी,

जैसे हमको लगती है तलब तुम्हारी..❤️
💞
तुमने परखा नही कभी मुझको,
आगे बढ़कर गले लगाया है,

तुमने रखी है मेरी बात खुद से पहले,
तुमने हमेशा ही मेरा मान बढ़ाया है,

तुमने देखा नही मेरे बाद फिर किसी को,
मेरे इर्द गिर्द अपना दायरा बनाया है,

अपने हर फैसले में साथ रखा है मुझको,
लाख कमियों के बावजूद मुझको अपनाया है,

मेरी खामोशियों को पढ़ लेते हो,
तुमसे बेहतर मुझे कौन जान पाया है.?

हो इसीलिए तो बहुत खास तुम,
यही वजह है कि हमने,
तुम्हे तहे दिल से अपना बनाया है...!.
ख़ैर....
बहुत गहराई है तुम्हारी यादों में
आंखें बंद होते ही,
एक अलग दुनिया में खींच ले जाती है
जिसमें सिर्फ भावनाएं होती है और
यदि एक कहें तो दुसरी उसे सुन रही होती है
जहां ना तो कुछ होता है ना कोई दिन और ना ही‌ रात....
एक तरफ कोशिशों में इंसान रह जाते हैं, ताल्लुक खत्म हो जाते हैं...!!🖤💯
तेरा ख़याल मेरे मन से ना जाए,
तो मैं क्या करुं

तू ही बता तेरी याद बेहिसाब आ जाए,
तो मैं क्या करूं

हसरत ऐसी है, तुझे एक नज़र,
सामने देख कर छू लूं

और किस्मत ये लम्हा ही ना लाएं
तो मैं क्या करूं....।।❤️😕
प्रेमिका से इश्क़ होता है ख्वाबो की तरह...
बीवी से मोहब्बत होती है किताबों की तरह...

प्रेमिका अधूरी चाहत बीवी संपूर्ण राहत...
एक इश्क़ की परछाई दूसरी जिंदगी की सच्चाई...

दोनों ही एक सिक्के के पहलू है जो,
कभी साथ नहीं दिखाई देते..!!

✍️❤️‍🩹❤️‍🩹
जीवन में हर एक शख़्स को एक ऐसे शख़्स की ज़रूरत होती है जो हर मायूसी...वेदना, टीस और अवसाद की स्तिथि महसूस होने पर उसे गले लगा सके और कह सके कि हां अब सब ठीक है...ठीक हो जाएगा “मैं हुँ ना” 💛🌻
ब्रेकअप के बाद रोती हुई लड़की को
कंधा देने वाला दोस्त अगला बॉयफ़्रेंड बनने का प्रबल दावेदार होता है 😍
2025/07/05 15:33:50
Back to Top
HTML Embed Code: