Telegram Web Link
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
हाँ, मैं नाराज़ हूँ
नही तुमसे नहीं, खुद से
तुमसे तो कोई शिकायत नहीं है....
तुमने तो बस...हाथ बढ़ाया था
सिलसिला तो मैंने ही बढ़ाया था...
तुम तो बस, यूं ही साथ चलने लगे थे
तुम्हारे कदमों से क़दमो को,
तो मैने ही मिलाया था..
तुमने तो बस रास्ता दिखाया था
मंजिल तक साथ चलने का
ख़्वाब तो मैंने ही सजाया था...
तुमने तो बस ख़्वाब दिखाए थे
उन ख्वाबो को हकीकत से
रूबरू तो मैंने ही कराया था...

हाँ, नाराज़ हूँ ... लेकिन तुमसे नहीं ,,, मैं खुद से.......!!
कभी कभी गंदी बात भी कर लेना चाहिए

Depression कम करने के लिए
स्त्री साथ निभाने वाली हो तो पुरुष उसकी

हर खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है...❤️🌻
एक कहानी सुनो 😔
कि पत्थर दिल था मेरा
मोमा सा पिगल गया था 🥺
किसी से मिलकर मैं काफी बदल गया था 🥺🥀
हर फूल पे मंदराने वाला ये भंवरा🥀😫
एक फुल पे आके ठहर गया था ☹️😢
हुवा यू की
मेरी खुशियों को भी किसी की नज़र लग गई😢
मैं जिनसे जितना दूर था उनकी
बद्दुआओ का असर दिखा 🥺
मेरा दिल भी तोड़ा किसी ने
मैंने चाहा था किसी को 🥺☹️🥀
दिल से ☹️😢
बनकर मजाक मेरे मोहब्बत का
मुझे भी रोटा हुआ छोड़ा था किसी ने
🥺🥀😢☹️💗😔
गुर्जर_आंदोलन_बलिदान_दिवस
मेरी कलम में इतनी ताकत एवं शब्दकोष में इतने शब्द नहीं की मैं आपके बलिदान को लिख सकूं।
गुर्जर_आरक्षण_आन्दोलन
शत शत नमन 🙏🌹
ये ज़ुल्फ़ें जो गालों को चुमती हैं,
इन्हें हटाने की ज़िम्मेवारी मेरी हो..❤️🔥😊
भारतीय न्यूज चैनल सी झूठी और
फर्जी तुम्हारी ये मोहब्बत की बातें..🩷😁🥀
तुम आओ तो कभी-
रात के किसी कोने में चाँद का बल्ब जला कर
कोई अधूरी बात करेंगे

आँखों में एक-दूजे की फिर बसर
अपनी पूरी रात करेंगे।
_______
मुझे कयामत देखनी है,
क्या तुम ब्लैक सारी पहनकर
मुझसे मिलने आओगी !!💗
आज इतना उदास हूँ,,
जैसे ज़ुल्फ़ें जवान बेवा की...!!
मेरी मायूसियों का कोई हल निकल जाए...
आज भी सोचूं तुझे तो मेरी आंखें भर आए।

अब तो तू दूर बहुत हो गया है मुझसे...
क्या और कैसे तेरा इंतज़ार किया जाए।

तुझसे जुड़ी मुराद कोई पूरी हो जाए...
बाद इसके चाहें ये दम निकल जाए।

जब भी मैं याद करूं, सोचूं मैं तुझको...
मेरा तेरे पास होना, तुझे भी महसूस हो जाए।!

🥀..,....,...
तेरी सारी बलाएं मैं अपने सर ले लूं,❤️❤️
तू मुझे हर हाल में मुस्कुराती चाहिए😊😊
यूं ही नहीं बीमारियों ने मेरा दामन थामा है

किसी मासूम दिल की बद्दूआ का कमाल है।।,,,💔🥀
बुरा इतना हूँ की कोई सुधार नहीं सकता अच्छा इतना हूँ कि कोई बिगाड़ नहीं सकता !!
पहले खुद कदर नहीं करेंगे....
फिर कहेंगे लड़की धोखेबाज थी....!!💔
ख़ामोश आंखों में और कितनी वफ़ा रखूं...

तुमको ही चाहूं और तुम्ही से फांसला रखूं..!

🖤🥀
तुम्हारी तारीफ में कुछ लिखना चाह रही थी
लेकिन तेरे ख्याल के सिवा कुछ सोच नहीं पाई
जो इतने खुबसूरत हो पहले से
तेरे नूर के जाल से मैं ख़ुद को निकाल नहीं पाई
मैं तुझे तुझसे ख़ूबसूरत कैसे लिखूं
मैं ये जान ना सकी
लोग कहते हैं लिखना आसान है
पर तेरी ख़ूबसूरती बयां कर न पाई
तो मैंने चाँद को तेरे नूर से रूबरू कराया
वो कमबख्त भी उसके बाद ईद का चांद कहलाया ।

,,,,,,,,,❤️🌹
उसकी बेरूखी भी रूह में समा जाती है....

मैं चाहती हूं   मेरे पास ठहरे
पर वो वक्त सा निकल जाता है...!💔🥀
उसका गुस्सा आग जैसा है..
और मेरी हरकतें पेट्रोल वाली..🔱
🖤
2025/07/04 15:13:59
Back to Top
HTML Embed Code: