फा़सले अब क्यों तुम बढ़ाकर चले गए,
आग दिल में क्यूं तुम लगाकर चले गए...!!
तुम तो कहते थे तुम बिन दिल लगता नहीं,
अब बहाने क्यूं तुम बनाकर चले गए...!!
इंतेहा कर दी मोहब्बत की तुमने कभी,
आज नज़रें फिर क्यूं झुकाकर चले गए...!!
ना जाने क्या कमी रह गई चाहत में मेरी,
जो इस तरह तुम हमें रूलाकर चले गए...!!
मेरी नज़रें अब भी उन्हीं रास्तों पे हैं,
जहां हाथ अपना तुम छुड़ाकर चले गए...!!
आग दिल में क्यूं तुम लगाकर चले गए...!!
तुम तो कहते थे तुम बिन दिल लगता नहीं,
अब बहाने क्यूं तुम बनाकर चले गए...!!
इंतेहा कर दी मोहब्बत की तुमने कभी,
आज नज़रें फिर क्यूं झुकाकर चले गए...!!
ना जाने क्या कमी रह गई चाहत में मेरी,
जो इस तरह तुम हमें रूलाकर चले गए...!!
मेरी नज़रें अब भी उन्हीं रास्तों पे हैं,
जहां हाथ अपना तुम छुड़ाकर चले गए...!!
जानते हो खालीपन क्या है
जब यादें गूंजती हैं,
और सन्नाटा
जवाब देने से कतराता है।
कल जो तुम थे
आज वो एहसास भी अधूरा है।
तेरी गैरहाजिरी का ये बोझ
जाने क्यों
अब हर लम्हें को भारी कर जाता है।।
...........🤍✨
जब यादें गूंजती हैं,
और सन्नाटा
जवाब देने से कतराता है।
कल जो तुम थे
आज वो एहसास भी अधूरा है।
तेरी गैरहाजिरी का ये बोझ
जाने क्यों
अब हर लम्हें को भारी कर जाता है।।
...........🤍✨
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
सुनो प्रिय....
जब तुमसे बात होती है,तो जैसे दिल की सारी उलझनें खुद-ब-खुद सुलझने लगती हैं।तुम कुछ खास कहे या ना कहे,
आपकी आवाज़ में ही एक अजीब सा सुकून छुपा होता है,
जो मन की थकान को पल भर में मिटा देता है।
हर लफ़्ज़ आपका जैसे कोई दवा हो,और हर मुस्कान — जैसे कोई दुआ। तुम दूर होकर भी पास हो ,पर जब तुमसे बात होती है,तो जैसे दुनिया की भीड़ में एक अपना सा मिल जाता है।
वो वक़्त थम जाता है,धड़कनें धीमी हो जाती हैं,
और इंसान बस "महसूस" करने लगता है —
कि सुकून किसे कहते हैं🥰🥰
जब तुमसे बात होती है,तो जैसे दिल की सारी उलझनें खुद-ब-खुद सुलझने लगती हैं।तुम कुछ खास कहे या ना कहे,
आपकी आवाज़ में ही एक अजीब सा सुकून छुपा होता है,
जो मन की थकान को पल भर में मिटा देता है।
हर लफ़्ज़ आपका जैसे कोई दवा हो,और हर मुस्कान — जैसे कोई दुआ। तुम दूर होकर भी पास हो ,पर जब तुमसे बात होती है,तो जैसे दुनिया की भीड़ में एक अपना सा मिल जाता है।
वो वक़्त थम जाता है,धड़कनें धीमी हो जाती हैं,
और इंसान बस "महसूस" करने लगता है —
कि सुकून किसे कहते हैं🥰🥰
मोबाइल उठाने से पहले ....
दिल में उम्मीद होती है कि
उसका message आया होगा...।😒😥
Good night...,........,.
दिल में उम्मीद होती है कि
उसका message आया होगा...।😒😥
Good night...,........,.
यूं तो कोई शिकायत नहीं
मुझे मेरे आज से....
मगर कभी कभी बीता हुआ कल
बहुत याद आता है....
मुझे मेरे आज से....
मगर कभी कभी बीता हुआ कल
बहुत याद आता है....