Telegram Web Link
पक्की प्रीत अपने आप जुड़ रंग लाती है

विरह में अश्रु ना जलने देते हैं तन को
ना शीतलता ही रास आती है..!!
#Ram🕉️♥️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
बे 😂 फ़िक्र रहो हम तुम्हारे हैं 😝
अजनबी से मुलाकात का डर नहीं यारा

फिक्र है कि फिर  कोई रिश्ता ना बन जाए..
जो तुम्हारा वर्तमान का पसंदीदा है ना -- वो कहीं और घटिया शख्स रहा था 😄 और जब वर्तमान से काम निकल जाएगा ना तब वो भी घटिया ही कहलायेगा!--
____
कलयुग मे पसंदीदा स्त्री या पुरुष सम्भवतः होते ही नहीं है ----- दृष्टि मे जब तक स्वार्थ है तब तक ही बस!--- 😄
____
पूरा फेसबुक मे पसंदीदा स्त्री और पुरुष ऐसे नाचते है जैसे :- मोरनी बागा मा बोले आधी रात मा 🤣
____
आकर्षित करने के लिए देह और चेहरा काफी है --- अपनी स्वेच्छा अनुसार पसंदीदा शख्स बदलते रहिए!- 😄 प्रेम मे तो आप निहायती मुर्ख है!-
_
तूने दे दिया है उसे ज़िस्म तेरा...
अब भूल जा हीर के तेरी कोई इज़्ज़त होगी...!!😮‍💨🤌❤️‍🩹
किसी साधु के कमंडल का जल
या दो अंजुरी के बीच बंधे हुए
अक्षत के कुछ दाने

किसी द्वार पर चावल से भरे लोटे को
तुम्हारे पैरों का स्पर्श
या कि दुपट्टे की कोर से बांधा गया
जीवन का डोर

इन सब चीज़ों से कहीं ज़्यादा पवित्र था
तुम्हारी मांग पर मेरा एक ईश्वरीय चुंबन !
कुछ दिन से ज़िंदगी मुझे पहचानती नहीं
यूं देखती है जैसे मुझे जानती नहीं....🖇️
मृत्यु स्वीकार है
लेकिन उसके अलावा किसी और का होना नहीं..❤️🌼
🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏
*पुराने लोग "भावुक" थे, तब वो सम्बन्ध को सम्भालते थे..*
*बाद में लोग "प्रेक्टिकल" हो गए, तब वो सम्बन्ध का फायदा उठाने लगे..*
*अब तो लोग "प्रोफेशनल" हो गए है, अगर "फायदा" है तो ही सम्बन्ध बनाते है।*
🙏🌹🌹🙏
लड़की के पास एक कमाल का हुनर होता है… 🎭
वो माहौल कुछ ऐसा बना देती है,
कि आप ना चाहकर भी गुस्सा करने पर मजबूर हो जाओ 😤

और फिर…
उसी गुस्से को बहाना बना कर
बिलकुल मासूम आवाज़ में कहती है:
"हम तुम्हें समय नहीं दे पा रहे 🕒 ये हमारी मजबूरी है…
और तुम हमारी मजबूरी को समझते ही नहीं हो, …" 😞

एक ही पल में
वो खुद को मजबूर बना देती है 😔
और हमें गुनहगार।

फिर कहने लगेगी की..
"तुम हम पर गुस्सा करने लगते हो… 😡
हमें नहीं रहना है तुम्हारे साथ।" 💔

और इसी एक बहाने को आधार बना कर
प्यार को बोझ की तरह देखने लगेगी और बोलेगी 🧱

"हमें इस सब चक्कर से बाहर निकलना है 🔚
हम अब और नहीं निभा सकते ये सब…" 🧍‍♀️🚪

और जब हम,
टूटते हुए, आँखों में आँसू लेकर उसे रोकने की कोशिश करते हैं 😢💦
तो कहती है:
"तुम हमें जबरदस्ती रोकते हो… 🙅‍♀️
हमें नहीं रहना है इस सब में…"

पता है?
कुछ लोग मोहब्बत में वक़्त नहीं देते
बस मोहब्बत से निकलने की वजह ढूंढते हैं ..😢💔
हाय वह शख्स की जिसकी खूबी गुफ्तार से...!!♥️

इश्क उर्दू से हुआ और शायरी अच्छी लगी...!!💯
रह कर खामोश हर बात बता देते है
चेहरे अच्छे बुरे हालात बता देते है..!!🥀
लोग काटते होंगे अपनी नस प्यार में,,, हम तुम्हारे इश्क़ में रक्तदान करेंगे..❤️😮‍💨
तेरे बाद फिर कहाँ किसी की हसरत रहेगी,
खामोश जिंदगी में उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी।।
जान ले या

जान ले ले..!! 🩶❤️
जीवन में आधे दुःख इस वजह से आते है क्यूंकि हमने उनसे आशाऐं रखी जिन से हमें नहीं रखनी चाहिए थी... और आधे दुःख इस वजह से कि हमने उन लोगों पर संदेह किया जिन पर नहीं करना चाहिए था l 🩶💔
अगर फोन की कीमत मुंह से ज्यादा हो तो
लोग इसी तरह की सेल्फी लेते है😄
2025/07/01 09:12:40
Back to Top
HTML Embed Code: