Telegram Web Link
मैं ग्रन्थ हूँ ,तुम सार हो प्रिय
मैं पतझड़ ,तुम बहार हो !

मैं मरुस्थल ,तुम फुहार हो प्रिय
जीवन का मेरे तुम आधार हो

जीवन मेरा है अधूरा तुम बिन
मैं अचेतन तुम साँसों का उपहार हो !!❤️
पहाड़ स्थिर रहे
नदियां चली गईं,पेड़ स्थिर रहे
पत्ते चले गए,प्रेम में पड़े लोग ना तो छोड़
कर जा सकते हैं,ना ही जाने वाले को रोक सकते हैं।❣️
ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी🙂
दिल छोटा ना कीजिए
जो बदल रहे हैं उन्हें बदलने दीजिए..♥️🌼
जो लोग प्रेम पे लिखते हैं....
वो लोग प्रेम करना ....
छोड़ चुके होते हैं...
इंसान अपनी लगाई हुई उम्मीदों से हि धोखा खाता है !!
Forwarded from 🖤 Love & sad s̤t̤a̤t̤ṳs̤ 🖤 (👻⋆『𝐑.𝐍.𝐆ujjar』☜↼❤️💐)
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
जैसा मूड हो वैसा मंज़र होता है,
मौसम तो इंसान के अंदर होता है..💞
झरोखे हसरतों के ताउम्र बंद नहीं होते,

महल होते है यादों के कभी खंडर नहीं होते...🥀
सफर पहाड़ों का हो तो,
       मंजिल से ज्यादा..
रास्तों से मोहब्बत हो जाती है...…❤️
तू समझता है कोई काम नहीं है हम पर
हम तेरे पास अगर प्यार में आ जाते हैं❤️
आकर्षक दिखने के लिए अर्धनग्न क्यों होना है,
आँखों का काजल और माथे की बिंदी काफी है..❤️🌻
हकिक़ी इश्क़ की
अब दास्ताँ नहीं कोई,,
बदन की चाह में
उलझे तमाम क़िस्से हैं..
इंकार की सलीब हूँ,
सच्चाइयों का ज़हर,
मुझ से मिले बग़ैर गुज़र जाइए जनाब..!
कभी-कभी लगता है…
जैसे ज़िंदगी कोई बदला ले रही हो। 😔
ना वजह बताती है,
ना माफ़ करती है — बस सजा देती है… रोज़, हर वक़्त।

जो दिल का था,
वो दूर हो गया।
जो पास हैं,
उन्हें दिल की हालत का अंदाज़ा ही नहीं। 💭🖤

कभी किसी के लिए बहुत मायने रखते थे,
अब ख़ुद को भी समझाना पड़ता है कि
"तू भी किसी वक़्त किसी का था..."
अब सिर्फ़ अकेलापन है —
जो हर दिन थोड़ा और निगलता है। 🌑
बहुत कोशिश करती हूं
खुद को संभालने की...
                 पर पता नहीं क्यों

आप को याद करते ही
आंखों में आंसू आ जाते हैं.....🥀
सदियां कम पड़ेंगी
तेरे ख़्याल को दिल से निकालने में..

तू मत सोच की
कुछ पलों की तेरी बेरुखी से
मेरा मन बदल जाएगा...!!🥀
यदि कोई तुम्हें भगवान भरोसे छोड़ गया हो..तो वह तुम्हारा अपराधी नही
उसने तुम पर उपकार किया है वह तुम्हें संसार के सबसे सही पते पर छोड़ गया है l ❤️🌻
तेरे करीब आने वाले हर शख़्स से
            नफ़रत है मुझे......

मैं तुम्हें अपने अलावा किसी के साथ
        नहीं देख सकती।।🥀
एक मुद्दत से आरज़ू थी
उनसे  फुर्सत से मिलने की

उन्हें फुर्सत तो मिली
लेकिन हमारे लिए नहीं!!
🥀💔
2025/07/01 05:34:21
Back to Top
HTML Embed Code: