Telegram Web Link
शक्ल से सुंदर होने का कोई फायदा नहीं..
यदि चरित्र से आप लीचड़ हैं..🔱🖤
छिप जा तू इन आँखों मे कुछ पल के लिए..

मै बंद करू आँखे और सो जाऊ उम्र भर के लिए..🫠🤌🏻
कुछ नहीं बचा मेरे इन खाली हाथों में,
एक हाथ से किस्मत रूठ गई दूसरे से मोहब्बत छूट गई..!!!
"मैं मर्द हूं..."

मैं हँसता हूं ताकि कोई टूट न जाए,
चुप रहता हूं ताकि कोई सवाल न उठाए!
दिल भारी होता है, पर आंखें नम नहीं करता,
क्योंकि मर्द हूं — दर्द बयां नहीं करता!

"तू तो सम्भाल लेता है" कहकर सबने थमा दिया बोझ,
पर किसी ने नहीं पूछा, मैं अंदर से कितना टूटा हूं रोज़!

मैं भी चाहता हूं कोई बस समझ ले बिना कहे,
पर मेरा सुकून भी कमज़ोरी मान लिया गया है इस शहर में!

पत्थर नहीं हूं, मेरे सीने में भी दिल धड़कता है,
पर मर्द होने की सज़ा है चुप रहना और सहते जाना"!!

"हंसता हूं ताकि कोई रो न दे" ☺️❣️
अभी आई है रात , अब कहां सोना है

अभी तो याद करना है उनको, फिर जी भर के  रोना है ..........,, 🥀💔
जरा सा भी नहीं पिघलता तेरा दिल,

इतना कीमती पत्थर कहां से खरीदा।।💔🥀
हुस्न उसका मुझसे पूँछते हो... तो सुनो...
एक झुमका उसका ताजमहल समेट लेता है..! 😍
मुझे उस से इश्क हुआ लेकिन चाहा अपनी शर्तों पर,
उसने मोहब्बत की कि मेरी हर शर्त पर झुक गया...✍️❤️
#सुकून छिन रखा है तेरी यादों ने
शिकवा तेरी दूरी से करे या अपनी चाहत से..!!🥀🥰
और फिर मैने...
           उसके बाद,

उसकी यादों को गले लगा लिया🥀
तुम्हें टूटकर प्यार करते करते
        तुम्हीं को खो देना,

मेरी जिंदगी का सबसे दर्दनाक हादसा था।।

      💔🥀
अब जो ये सालों बाद मुझसे नजरे फ़ेर रहीं है,
कभी ये लड़की मुझ पर जान दिया करती थी..❤️🌻
मुझमें यही एक ख़राबी है ,


की मुझे किरदार साफ़ नज़र आते है...❣️🌻
माना कि इतने बेहतरीन नहीं है हम
लेकिन....
बात बात पर #रंग बदले इतने भी #रंगीन नहीं है हम.!!
मेरा सबसे बड़ा डर था
    तुम्हारा किसी और के नज़दीक जाने का

पर तुमने मुझे मेरे इस डर से भी
         वाकिफ करा दिया......🥀
मैं पूरी तरह उसे बदलते हुए देख रही हूँ

परंतु वह मुझे आज भी बहुत याद आता है।।

💙
मुनासिब समझो, तो सिर्फ इतना ही बता दो..
दिल बेचैन है बहुत, कहीं तुम उदास तो नहीं ...!❣️
उन प्रेमिकाओं को प्रेम मे अपनी पत्नी बनाना था,
जिनके बदन के तिल सिर्फ तुम तक ही सीमित थे..❤️🌻
कभी पूछना हो मेरा हाल तो,
    इन बारिश की बूंदों से पूछना

ये बेहतर बताएंगी
         जब तुम्हें छूकर ये ठहर जाएंगी।।

🥀💙
बातों का सिलसिला
यूं ही चलता रहे तो अच्छा है..
कभी मोहब्बत , कभी झगडा होता रहे तो अच्छा है ,
खामोशिया अक्सर बढ़ा देती है दूरियां ,
मुलाकात होती रहे तो अच्छा है....🧡🖤
Good night 🌃
2025/07/06 23:33:29
Back to Top
HTML Embed Code: