Telegram Web Link
मैं पूरी तरह उसे बदलते हुए देख रही हूँ

परंतु वह मुझे आज भी बहुत याद आता है।।

💙
4😍2🔥1
मुनासिब समझो, तो सिर्फ इतना ही बता दो..
दिल बेचैन है बहुत, कहीं तुम उदास तो नहीं ...!❣️
😍1
उन प्रेमिकाओं को प्रेम मे अपनी पत्नी बनाना था,
जिनके बदन के तिल सिर्फ तुम तक ही सीमित थे..❤️🌻
😘2💯1
कभी पूछना हो मेरा हाल तो,
    इन बारिश की बूंदों से पूछना

ये बेहतर बताएंगी
         जब तुम्हें छूकर ये ठहर जाएंगी।।

🥀💙
2🥰2😘1
बातों का सिलसिला
यूं ही चलता रहे तो अच्छा है..
कभी मोहब्बत , कभी झगडा होता रहे तो अच्छा है ,
खामोशिया अक्सर बढ़ा देती है दूरियां ,
मुलाकात होती रहे तो अच्छा है....🧡🖤
Good night 🌃
3🕊2👌1
क्यों हम किसी के खो जाने के ठीक पहले तक उसे बता नहीं पाते हैं कि हम उन्हें कभी खोना नहीं चाहते हैं। 🖤❤️‍🩹
🥰2💔1
मोहब्बत तो नहीं की उसने ,,
पर हाँ ,,
मोहब्बत की अदाकारी कमाल की...!!!
3🥰1
प्रेम निभाना मायने रखता है
हो तो सबको जाता है..!!
🕊1😍1
मैं गिरते हुए आंसुओं के साथ
            उससे चैट करती हूँ....

और वो hmm, Haan , ok बोलकर
                  बात खत्म कर देता है।।.....,,,
💙🥀
😢32😘2🔥1💔1
चदरसों में पढ़ाई जोरों पर है।ऐसे ही कोई थोड़े न एक दूसरों से नफरत करना सीख Gहादी बनता है...!!!
😂😂😂
😍2🌚1🤣1
अगर तुम देख सको मेरे दिल में मुकाम अपना,,
तो तुम्हें किसी और को देखना भी गुनाह लगे...!!
7🔥1
तुम भी मोहब्बत को मौसम कि तरह

निभाते हो..... See more
💯2😘1
मैं रुकना चाहती हूँ तुम्हारे पास,
           लेकिन......

तुम्हारी बातें मुझे चले जाने का इशारा
          करती हैं....,!💙🥀
🥰3👍2❤‍🔥11😢1💔1
कोई तुम से इतना प्रेम करेगा की प्रेम कर कर के तुम्हारा नुकसान कर देगा......
तुम कुछ कर भी नही पाओगे, हर अघात के बाद पूछेगा....
तुम प्रेम में भी नफा नुकसान देखते हो.......
1💯1
हम सभी हिंदुओ को यथाशक्ति हनुमान चालीसा ,सुन्दरकाण्ड अथवा रामायण का पाठ करना चाहिए...
इस कलियुग में मन ,बचन और कर्म से पवित्र रहते हुए केवल हनुमान जी की आराधना ही सभी कुछ सिद्ध कर देती है..
तुलसीदास जी ने भी लिखा है ---
"और देवता चित्त न धरई,
हनुमत सेई सर्व सुख करई "
अब विलम्ब केहि कारण स्वामी,
कृपा करहु उर अन्तर्यामी।
जय श्री हनुमान, जय बजरंग बली,
#जय_श्री_राम 🚩🚩🚩
🙏93😍1
अपना हाथ बांधे फिर उन्हें घन्टों तक सुनते रहते है,
प्रेम मे पुरुष पसंदीदा स्त्री से बहस नहीं करते है..❤️🌻
👍2😍1
इश्क़  में दो की अदद आखरी होती है,

तीन की जलन आप नहीं समझेंगे..!🥀
1🥰1🕊1😍1
तुम्हें याद रखने का, मेरा अंदाज थोड़ा निराला है,
मैंने तुम्हें तस्वीरों में नहीं, शब्दों में सम्भाला है।
कभी लिख दी दो लाइन की शायरी
तुम पर,
तो कभी तुम्हारे यादों में पूरा खाली पन्ना ही भर डाला है ..
😘31
मेरी तक़लीफ़ मेरा गम मेरा सदमा पता चलता
कोई तेरा बिछड़ता तो तुझे मेरा पता चलता l ❤️‍🩹🖤
1
ये कहकशां ए ज़ुल्फ़ है आतिश नही है ये,
आबे-रवाँ है अश्क़ ऐ नुमाइश नही है ये,
ये उनके सुर्ख़ लब की नमीं है बहार में,
झटकी है ज़ुल्फ़ अब्र ने बारिश नही है ये.,,,,
🥰1
2025/07/13 18:41:51
Back to Top
HTML Embed Code: