Telegram Web Link
क्यों हम किसी के खो जाने के ठीक पहले तक उसे बता नहीं पाते हैं कि हम उन्हें कभी खोना नहीं चाहते हैं। 🖤❤️‍🩹
मोहब्बत तो नहीं की उसने ,,
पर हाँ ,,
मोहब्बत की अदाकारी कमाल की...!!!
प्रेम निभाना मायने रखता है
हो तो सबको जाता है..!!
मैं गिरते हुए आंसुओं के साथ
            उससे चैट करती हूँ....

और वो hmm, Haan , ok बोलकर
                  बात खत्म कर देता है।।.....,,,
💙🥀
चदरसों में पढ़ाई जोरों पर है।ऐसे ही कोई थोड़े न एक दूसरों से नफरत करना सीख Gहादी बनता है...!!!
😂😂😂
अगर तुम देख सको मेरे दिल में मुकाम अपना,,
तो तुम्हें किसी और को देखना भी गुनाह लगे...!!
तुम भी मोहब्बत को मौसम कि तरह

निभाते हो..... See more
मैं रुकना चाहती हूँ तुम्हारे पास,
           लेकिन......

तुम्हारी बातें मुझे चले जाने का इशारा
          करती हैं....,!💙🥀
कोई तुम से इतना प्रेम करेगा की प्रेम कर कर के तुम्हारा नुकसान कर देगा......
तुम कुछ कर भी नही पाओगे, हर अघात के बाद पूछेगा....
तुम प्रेम में भी नफा नुकसान देखते हो.......
हम सभी हिंदुओ को यथाशक्ति हनुमान चालीसा ,सुन्दरकाण्ड अथवा रामायण का पाठ करना चाहिए...
इस कलियुग में मन ,बचन और कर्म से पवित्र रहते हुए केवल हनुमान जी की आराधना ही सभी कुछ सिद्ध कर देती है..
तुलसीदास जी ने भी लिखा है ---
"और देवता चित्त न धरई,
हनुमत सेई सर्व सुख करई "
अब विलम्ब केहि कारण स्वामी,
कृपा करहु उर अन्तर्यामी।
जय श्री हनुमान, जय बजरंग बली,
#जय_श्री_राम 🚩🚩🚩
अपना हाथ बांधे फिर उन्हें घन्टों तक सुनते रहते है,
प्रेम मे पुरुष पसंदीदा स्त्री से बहस नहीं करते है..❤️🌻
इश्क़  में दो की अदद आखरी होती है,

तीन की जलन आप नहीं समझेंगे..!🥀
तुम्हें याद रखने का, मेरा अंदाज थोड़ा निराला है,
मैंने तुम्हें तस्वीरों में नहीं, शब्दों में सम्भाला है।
कभी लिख दी दो लाइन की शायरी
तुम पर,
तो कभी तुम्हारे यादों में पूरा खाली पन्ना ही भर डाला है ..
मेरी तक़लीफ़ मेरा गम मेरा सदमा पता चलता
कोई तेरा बिछड़ता तो तुझे मेरा पता चलता l ❤️‍🩹🖤
ये कहकशां ए ज़ुल्फ़ है आतिश नही है ये,
आबे-रवाँ है अश्क़ ऐ नुमाइश नही है ये,
ये उनके सुर्ख़ लब की नमीं है बहार में,
झटकी है ज़ुल्फ़ अब्र ने बारिश नही है ये.,,,,
प्रेम करो
तब तक करो, जब तक की प्रेम तुम्हें ये न समझा दे की.....
प्रेम ईश्वर है , संगीत है, आकाश है, धरती है , जीवन है,
शुकून है, अहसास है, किंतु पीड़ा नहीं है........
छीन ले गई मेरी घुटन मेरे चेहरे का नूर

कुछ मसले थे जो मैने किसी को बताए ही नहीं l ❤️‍🩹🖤
दुनिया में इश्क के न जाने कितने किस्से हैं...
हाथ किसी के सच लगा तो झूठ किसी के हिस्से है।
देखता है यार की शक्ल में कोई खुदा..
और कहीं बुलबुल कोई सैयाद के फिर जद़ में है
राह मंजिल की यहां आशां किसी को लग रही..
और कोई हो रहा बेजार इस दुनिया से है ।
है किसी के मखमली होठों पे जुंबिश यार की ..
और कहीं आंखों में आंसू यार के वहशत से है।
प्यार मोहब्बत और रिश्ते नाते सब फरेब है,
आदमी का अकेलापन ही उसका साथी है..❤️🌻
मैं राम बनूंगा तुम मेरी मर्यादा बनना मैं कृष्ण बनूंगा
तुम मेरी राधा बनना..♥️🌼
2025/07/06 11:40:34
Back to Top
HTML Embed Code: