उसकी आंखों के काले घेरे में उतर आए हैं हम,
लगता है किसी समुंदर में उतर आया है हम,
मुझे गुमान था उन दरियाओं की गहराईयों पर,
उसकी आंखों में उतरे तो पता चला,
कितने गहरे उतर आए हैं हम।
❤️😌🤗
59❤‍🔥6🥰3👌2😍2
सादगी इतनी तुम्हारे क़दमों में बैठ जाऊँ,
स्वाभिमान इतना कि नज़रें भी ना मिलाऊँ।

इश्क़ हो मगर हदों से बाहर न जाऊँ मैं,
दिल लगे तो भी खुद को हर बार बचाऊँ।

तेरे नाम पर साँसें हों ये मंज़ूर मुझे,
पर तुझे पाने की दौड़ में खुद को न गवाऊँ।
49👌8
शिकवा तेरे करीब
न होने का क्या करें,

हम खुद भी अपने आप से
कुछ फासले पर है.......!!
55👌8🥰7❤‍🔥6🔥4😍1
खुदा करे हर शाम और सहर यूँ ही गुजरती रहे,
कभी मैं तेरे पहलू में सिमटू कभी तू मेरे साये में महकती रहे।
#GoodMorning❤️
38🔥5
जिक्र मेरा ही है तेरी बातों में आज भी,
जाने क्यूँ पर मुझे ये वहम है आज भी...
मुहब्बतों में हिसाब ओ किताब कौन करे,
वो याद आते है तो बेहिसाब आते है..।।
#GoodMorning❤️
39
उदासियों का ये मौसम बदल भी सकता था,
वो चाहता तो मेरे साथ चल भी सकता था,

वो शख़्स तूने जिसे छोड़ने में जल्दी की,
तेरे मिज़ाज के साँचे में ढल भी सकता था,

वो जल्दबाज़ खफ़ा हो के चल दिया वरना,
हर मसले का कुछ हल निकल भी सकता था।
47👌9😍4👍3
आज भी नक़्श हैं दिल पर तेरी आहट के निशाँ,
हम ने उस राह से औरों को गुज़रने ना दिया...!

राब्ता जो तुझ से बनाया सो बनाए रखा,
तू ही क्या, तेरा तसव्वुर भी बिखरने ना दिया!!
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️
42👌6🥰1
भुला कर ये दुनिया मैं तेरा होना चाहता हूँ,
तू चांद हैं अगर तो मैं अंधेरा होना चाहता हूँ,

जो हर रात के बाद तेरे साथ शुरू हो, मैं वो सवेरा होना चाहता हूँ,
कभी आज़मा कर देख मुझे,खुद से ज्यादा मैं तेरा होना चाहता हूँ ।
#GoodMorning❤️
👌2617😍6🥰3😢1
तुम्हारी शायरी में हमने देखा,
अजब सी चाहत झलक रही है,
मेरी ग़ज़ल को पढ़कर के देखो
तुम्हारी ख़ुशबू महक रही है।
❤‍🔥1813😍1
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नही होता,

इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता।
#GoodMorning❤️
31
लफ्जों के इस पार हम और उस पार तुम हो,
कहने को तो दूरियां जैसे कोई सरहद हो,
मगर हम रोज मिलते हैं इन लफ्जों के जरिए,
जैसे मैं कोई नदी और तुम समंदर हो।
#GoodMorning❤️
30😍6
उसकी खुशबू उसके अंदाज पर मर जाते हैं,
हम तो उसकी हर एक बात पर मर जाते हैं,

हम जो मरते हैं तो फिर और भी मरते होंगे,
बाखुदा हम इसी ख्यालात पर मर जाते हैं।
39👌5🔥2
थम सा गया वो वक़्त आपके पहलु में आकर,
अजब सा सुकून मिला आपको अपना बनाकर।

चाहते थे हम भी कोई तो वफ़ा ए यार मिले,
जमाने भर में जो सिर्फ हमारा हो वो प्यार मिले।

हो गयी आरजू वो भी पूरी आपके आ जाने से,
पूरी हुई हमारी हर दुआ आपको अपना बनाने से।
#GoodMorning❤️
36🥰4👌4😍1
भावनाओं में है, कामनाओं में हैं
तेरा चेहरा मेरी कल्पनाओं में है,

एक दिन स्वप्न साकार हो जायेगा,
तू निरंतर मेरी प्रार्थनाओं में है.!!
58🥰3👌3😍3💯3
तुम्हारा इश्क तुम्हारी वफ़ा ही काफी है,

तमाम उम्र यही आसरा ही काफी है,

जहां कहीं भी मिलो, मिल के मुस्कुरा देना,

खुशी के वास्ते ये सिलसिला ही काफी है,

मुझे बहारों के मौसम से नहीं कुछ लेना,

तुम्हारे प्यार की रंगीन फ़िजा ही काफी है,

ये लोग कौन सी मंजिल की बात करते हैं ?

मुसाफिरों के लिये तो रास्ता ही काफी है।
42👌3
दुनियां के भंवर में
कोई साहिल तो मिले,

इन टूटते रिश्तों को 
यार, मंजिल तो मिले,

तकलीफ क्या है दोस्ती में
किसी से मेरा दिल तो मिले,

मुझे मरना गंवारा इश्क में
ढंग का कातिल तो मिले,

तालीम वाले बेवफा निकले
अब मिले तो, कोई जाहिल तो मिले.....
#GoodMorning❤️
55👍3🥰1
बड़ी मुश्किल में हूँ कैसे इज़हार करूँ,
तुम तो खुशबू हो तुम्हें कैसे गिरफ्तार करूँ,

तुम्हारी मोहब्बत पर मेरा हक़ नहीं लेकिन,
दिल करता है आखिरी साँस तक तुमसे प्यार करूं....
47😍7👌6
तुम्हें याद रखने का अंदाज थोड़ा निराला है,
तुम्हें तस्वीरों में नहीं शब्दों में सम्भाला है,

कभी लिख दिए दो लब्ज़ तो,
कभी तुम पर खाली पन्ना ही भर डाला है।
#GoodMorning❤️
45👌7🎉3
साक़ी को अब शराब का मतलब बताएँ हम,
दरिया को या'नी आब का मतलब बताएँ हम !!

सबसे हमारे बारे में क्या पूछते हो तुम,
तुमको खुली किताब का मतलब बताएँ हम !!

तेरा जवाब ढूंढते फिरते हैं बेवक़ूफ,
किस-किस को लाजवाब का मतलब बताएँ हम !!

~ शाकिर देहलवी
28👌15😢1😍1
अब कोई ख़्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहतों का..!!
#GoodMorning❤️
45🥰6😢5🎉5
2025/07/10 18:23:14

❌Photos not found?❌Click here to update cache.


Back to Top
HTML Embed Code: